हार्ड डिस्क ड्राइव क्या है

admin

BLOG

हार्ड डिस्क ड्राइव क्या है

हार्ड हार्ड डिस्क ड्राइव को हार्ड ड्राइव या हार्ड डिस्क के नाम से जाना जाता है इसमें डाटा को भंडारण के लिए एलुमिनियम की डिस्क का उपयोग किया जाता है यह एक स्थाई मेमोरी है जो कि एक प्लास्टिक और धातु की पैकेट के अंदर बनाई जाती है आज हार्ड डिस्क ड्राइव कंप्यूटर का मुख्य हिस्सा है और इससे कंप्यूटर में उपयोग करने के लिए ही बनाया गया था हार्ड डिस्क को उसकी गति आकार तथा स्टोरेज क्षमता के अनुसार से  बनाया जाता है

हार्ड डिस्क ड्राइव कैसे काम करता है

एक हार्ड डिस्क ड्राइव एक मैकेनिकल कल पूजा है जिसमें कुछ एल्युमीनियम के गोल डिस्क होते हैं, इनके बीच में डाटा को रीड राइट करने के लिए हेडर लगा होता है डिस्क और हेडर के बीच इतना कम जगह होता है कि उनके बीच gap ही नहीं दिखता और disk को घुमाने के लिए एक विद्युत मोटर लगा होता है जो इसको करीब 3600 rpm पर घुमाती है

इसके अतिरिक्त इसको पावर सप्लाई देने के लिए पावर कनेक्टर इसमें अटैच किया जाता है इसके बाद सबसे बाहरी हिस्सा प्लास्टिक और मेटल का बना होता है जो की पूरी तरह air टाइट होती है

इसके बाद इसमें data डालने के लिए जंपर  का उपयोग किया जाता है,आजकल मार्केट में 500GB से लेकर 1tb तक की स्टोरेज क्षमता युक्त हार्ड डिस्क ड्राइव मार्केट में आ गए हैं जोकि उपयोग पर डिपेंड करते हैं

हार्ड डिस्क की भूमिका

जब कंप्यूटर बूटीग करता है तब वह अपने POST सिस्टम द्वारा हार्ड डिस्क का चेक करता है और हार्ड डिस्क में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है तब हार्ड डिस्क से ऑपरेटिंग सिस्टम को बूटस्ट्रैप लोडर द्वारा ROM में इंस्टॉल करता है और जिसके बाद ही कंप्यूटर सिस्टम प्रारम्भ होता है इसलिए कहा जा सकता है कि एक हार्ड डिस्क का कंप्यूटर में बहुत ज्यादा जरूरी है जो कि विशेष महत्व को दर्शाता है

 इसके अलावा डाटा के भंडारण और प्रबंधन के लिए हार्ड डिस्क जिम्मेदार होता है आजकल उच्च क्षमता युक्त कंप्यूटरों में हाई स्पीड क्षमता युक्त हार्ड डिस्क ड्राइव और एसएसडी का उपयोग होता है अधिक क्षमता युक्त हार्ड डिस्क का उपयोग करने से उसमें उपस्थित एलुमिनियम का डिस्क डाटा को बहुत अधिक स्पीड से ट्रांसफर करता है जिससे रीड ओर राइट करने की क्षमता कंप्यूटर की बढ़ जाती है

इसके अलावा नए-नए सॉफ्टवेयर का उपयोग हर किसी के द्वारा किया जाता है तब हार्ड डिस्क का सही और तेज होना सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने में सहायता करता है हर डिस्क की गति अच्छी होगी तब कोई भी फाइल कंप्यूटर के अंदर लाने और कंप्यूटर से डाटा को बाहर भेजने के लिए बहुत जरूरी होती है

एक कंप्यूटर सिस्टम में सिर्फ सॉफ्टवेयर नहीं होता बल्कि इसमें कई प्रकार की  डाक्यूमेंट्स, इमेज,वॉलपेपर,वीडियो,टेक्स्ट और ऑडियो होता है जिस में मुख्य भूमिका स्टोरेज प्रबंधन की होती है हार्ड डिस्क ड्राइव में अगर डाटा को सही टाइम पर और speed से प्राप्त करना है तब हार्ड डिस्क ड्राइव का सही होना बहुत ज्यादा जरूरी है

इसके अतिरिक्त एक अच्छी Hdd की विशेषता होती है कि वह लंबे वक्त तक कंप्यूटर का साथ देती है जिससे कि यूजर का इंपोर्टेंट डाटा कहीं खो ना जाए और जब जरूरत पड़ती हो तब उसे प्राप्त किया जाए और उम्मीद की जाती है हार्ड डिस्क ड्राइव मैं कोई टेक्निकल प्रॉब्लम न  हो क्योंकि इसकी करप्ट हो जाने से डेटा खो जाने का डर लगा रहता है

इसलिए हमेशा कोशिश करना चाहिए कि हार्ड डिस्क ड्राइवर हमेशा अच्छी कंपनी का ले,आप ऑनलाइन जाकर किसी अच्छे वेबसाइट से पता कर सकते हैं और लेने से पहले दो तीन हार्ड डिस्क को अच्छे से compare करें जिसकी रीड राइट स्पीड अच्छी होगी उसी को लेना ज्यादा फायदेमंद होगा

एक्सटर्नल हार्ड डिस्क या पाकिट हार्ड डिस्क

जिस प्रकार एक हार्ड डिस्क हमेशा कंप्यूटर में पाया जाता है उसी प्रकार डाटा का बैकअप रखने के लिए भी एक हार्ड डिस्क का निर्माण किया गया जोकि आकार में मुख्य हार्ड डिस्क से थोड़ा छोटा होता है किंतु उसकी स्टोरेज क्षमता उतनी ही होती है इसका मुख्य उद्देश्य डाटा का बैकअप लेकर सुरक्षित करना या डाटा को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना है

इसी प्लग एंड प्ले टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है इसमें यूएसबी ड्राइवर के द्वारा इसे पीसी पर कनेक्ट कर डाटा का बैकअप लिया जाता है

इसकी मिसाल भंडारण क्षमता कारण आजकल या बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है क्योंकि इसको एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बहुत आसान है

इसमें भी छोटा सा एलुमिनियम का डिस्क होता है जिसमें एक शेर होता है जोकि डेटाकोर रीडर लाइट करता है उसकी द्वारा ही डाटा का भंडारण होता है

”हार्ड डिस्क ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट पर यू ही आते रहे

अन्य भी पढ़े

Dos अटैक क्या है Network Attached Storage क्या है
CDN क्या हैकम्प्यूटर वायरस क्या है
हार्ड डिस्क ड्राइव क्या हैएन्क्रिप्शन क्या है
cyber attack क्या हैसुपर कंप्यूटर क्या है
ब्लू रे डिस्क क्या हैSearch Engine क्या है
लेजर क्या हैप्लॉटर क्या है
मिनी कंप्यूटर क्या हैमाइक्रो कंप्यूटर क्या है
लो लेवल लैंग्वेज क्या हैरोम क्या है
इनपुट डिवाइस क्या हैडिक्रिप्शन क्या है
processor क्या हैरिबूट क्या है रिबूट के प्रकार
Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)