CDN क्या है | CDN WEBSITE के लिए क्यों जरुरी है 

admin

BLOG

CDN क्या है 

CDN का FULL फॉर्म  CONTENT DELIVERY NETWORK हैं यह मुख्यतः DATA TRANSFER TECHNOLOGY है जिसकी सहायता से LAG-FREE SPEED मिलती है किसी वेबसाइट या BLOG के लिए

इसका उपयोग कर बहुत ही अच्छी speed प्राप्त की जाती है जिससे user experience भी बढ़ता है जिससे user संतुस्ट होता है क्योंकि कोई व्यक्ति यह बिलकुल बर्दास्त नही करेगा की उसे कोई जानकारी चाहिए और वह  web page बहुत slow load हो रही हो 

इसके  अलावा CDN हमें अच्छी खासी BANDWIDTH भी देती है जिससे हम बहुत जादा TRAFFIC को भी सँभाल पाते हैं ।

CDN कैसे काम करता है

जब आप किसी वेबसाइट को CDN NETWORK से ATTACH करते है तो CDN आपके वेबसाइट की DOMAIN NAME और HOSTING की जानकारी निकाल लेती है इसके बाद DOMAIN NAME मे HOSTING PROVIDER का CODE रहता है

जिसे हमें CDN के CODE से REPLACE करना होता है जिससे हमारे DOMAIN NAME का CODE हमारे CDN NETWORK मे चला जाता है

इसके बाद हमारे HOSTING PROVIDER का CODE भी CDN ले लेता है ,इस प्रकार CDN NETWORK एक USER और HOSTING SERVER के बीच एक BRIDGE का काम करता है

इसके बाद हमारे वेबसाइट के HOMEPAGE, HTML, CSS और JAVA SCRIPT का एक COPY, CONTENT DELIVERY NETWORK द्वारा अपने पास रख लिया जाता है हर 4-8 घंटे बाद अपने यह DATA अपने आप REFERENCE हो जाता है या आप इसे अपने अनुसार से भी TIME SET  कर सकते हैं

इसके बाद जब कोई user आपके वेबसाइट का URL या keyword के thrue वेबसाइट मे आता हैं

तो वास्तव मे user आपके hosting provider के server मे नही आता बल्कि वह जाता हैं आपके CDN PROVIDER के पास और उसे आपके वेबसाइट से जो जानकारी चाहिए रहती है वह ले लेता है

साधारण शब्दो मे आपको समझाऊ तो, USER आपके वेबसाइट मे जाता जरूर है किन्तु आपका वेबसाइट ही आपके SERVER मे ना होकर CDN के SERVER मे होता है

है ना मजेदार बात, वैसे यह आपके वेबसाइट के हेल्थ और SECURITY के लिए जरुरी होता है

CDN को आपके Blog में इस्तेमाल करना क्यूँ जरुरी है?

  • Speed – content  delivery  network का मुख्य फायदा यह है की वह आपके वेबसाइट या ब्लॉग की speed को बढ़ा देती है
  • Cdn का server cloud network पर होता है जिससे किसी data को आने जाने मे बहुत काम वक्त लगता है जिससे वेबसाइट की speed automatic बढ़ जाती है
  • दूसरी बात यह भी है की कभी आपकी खुद की भी server बहुत slow हो जाये तो भी user को इसमें कोई problem नही होता क्योंकि cloud server मे आपका वेबसाइट का data save होता है |
  • यदि आपकी वेबसाइट Indian server पर है और यदि कोई मारिसस से आपका वेबसाइट मे  कोई जानकारी देख रहा है तो आपके वेबसाइट का data उसे मारिसस की ही CDN network से मिलेगा जो बहुत fast होगी और user experience भी अच्छा होगा

Server crash होने से बचता है –

 आपको हमने पहले ही बताया था की CDN बहुत ही जादा bandwidth provide करवाता है

bandwidth को आपको मै आसान शब्दो मे समझाता हुँ जैसे कोई room है जिसमे इक साथ total 20 लोग रह पाते हो, क्या होगा यदि 20 से जादा लोग आ जाये तो जाहिर सी बात है और room छोटा पड़ेगा और room की जरुरत पड़ेगी तब इसी प्रकार की सुविधा CDN  प्रदान करता है जिसको  bandwidth कहा जाता है 

क्योंकि यह अपने आप मे एक cloud network है और इसके server बहुत जगह फैले हुए है जिससे इसके पास  अनलिमिटेड  bandwidth होगा जो traffick हैंडल कर लेता है

Improvement in SEO

एक वेबसाइट के लिए speed बहुत बड़ी बात होती है जिससे की वह google के सर्च result मे टॉप मे आने लगती है यह on-page SEO का एक मुख्य टॉपिक है

इसलिये हर किसी को अपने वेबसाइट मे CDN का उपयोग करना चाहिए

वेबसाइट सुरछा के लिए –

माना आपने एक ब्लॉग जो की knowledge share करती है किसी दिन यदि किसी ने उसपे अधिकार कर लिया तो आप क्या करेंगे तब आपको use करना चाहिए CDN service को एक अच्छा CDN provider आपको secre भी करता है,

  1. Cdn का काम सिर्फ fast data transfer का नही है,
  2. यह आपके वेबसाइट मे d-dos, virus, और  हैकिंग से भी बचाती है  जिसमे वेबसाइट crash होना भी शामिल है

CDN company

Cloudflare, rabitt cdn, quick cdn

अन्य भी पढ़े

Dos अटैक क्या है Network Attached Storage क्या है
CDN क्या हैकम्प्यूटर वायरस क्या है
हार्ड डिस्क ड्राइव क्या हैएन्क्रिप्शन क्या है
cyber attack क्या हैसुपर कंप्यूटर क्या है
ब्लू रे डिस्क क्या हैSearch Engine क्या है
लेजर क्या हैप्लॉटर क्या है
WEB HOSTING क्या हैवेब 3.Oक्या है
डोमेन नेम क्या है2 डी और 3 डी क्या है
मिनी कंप्यूटर क्या है
माइक्रो कंप्यूटर क्या है
लो लेवल लैंग्वेज क्या हैरोम क्या है
इनपुट डिवाइस क्या हैडिक्रिप्शन क्या है
processor क्या हैरिबूट क्या है रिबूट के प्रकार
Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)