Web Browser एक सॉफ्टवेयर है जिससे इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओं को इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन खोजा जाता है
Web Browser क्या है ( Web browser definition in Hindi )
Web browser एक ऐसा प्रोग्राम है जो WWW पर उपस्थित सभी प्रकार की जानकारी को SERCH ENGINE की सहायता से CRAWL करता है और यूजर के हिसाब से सभी जानकारी को एक सही लिस्ट बनाकर SHOW करता है
वेब ब्रॉउज़र कैसे काम करता है
web browser in hindi-सभी वेब ब्रॉउज़र में एक सर्च इंजन होता है जिसका काम होता है वर्ल्ड वाइड वेब से इंफॉर्मेशन इकट्ठा करना इसके बाद प्राप्त इनफार्मेशन को
वेब ब्रॉउज़र द्वारा शो किया जाता है, इसमें सबसे ज्यादा जरुरी इंटरनेट और इसके बाद कंप्यूटर,मोबाइल या tab जरुरी है
Web Browser की खोज किसने की
टिम बर्नर्स-ली द्वारा दुनिया का पहला Web Browser 1990 में बनाया गया था
Web Browser का इतिहास
- 1990 दुनिया का पहला World Wide Web टिम बर्नर्स-ली के द्वारा बनाया गया था लेकिन ये Browser का काम भी करता था बाद में TIM BERNUS LI द्वारा अपने Browser का नाम नेक्सस किआ गया
- LYNX ( लिनक्स ) को 1992 में बनाया गया ,यह पहला वेब Browser था जो टेक्स्ट आधारित ब्रॉउसिंग करता था ये आज के आधुनिक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस से बहुत अलग था
- MOSAIC पहला ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस पर आधारित Web Browser था
- इंटरनेट एक्सप्लोरर -1995 में MICROSOFT कंपनी द्वारा LAUNCH किया गया
- ओपेरा ब्राउज़र को 1996 में जारी किया गया जिससे ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस आधारित Web Browser बनाने वाली कंपनियों में एक नया जंग सुरु हो गया एक GOOD और फ्लेक्सिबल Web Browser बनाने के लिए
- SAFARI WEB Browser को 2003 में APPLE कंप्यूटर कंपनी के MACK OPERATING SYSTEM में उपयोग के लिए बनाया गया
- MOSILA FIREFOX – वेब ब्राउज़र को 2004 में DESKTOP COMPUTER और LAPTOP के लिए जारी किया गया
प्रसिद्ध वेब ब्राउज़र के नाम
कंप्यूटर के लिए
- Google Chrome
- Internet Explorer
- Microsoft Edge
- Mozilla Firefox
- Safari
- Opera
- UC Browser
मोबाइल के लिए
- Google Chrome
- Internet Explorer
- Microsoft Edge
- Mozilla Firefox
- Safari
- Opera
- Konqueror
- UC Browser
- Duckduckgo
- EPIC BROUSER
पहला ग्राफ़िकल Webrouser कौन सा था
मोसैक पहला ग्राफ़िकल Webbrouser था जिसका उपयोग image, text, वीडियो, animation युक्त इनफार्मेशन को world wide web से जानकारी लेने के लिए किया जाता है
वेब ब्रॉउज़र मे उपयोग होने वाले टेक्निकल शब्द
वेब ब्रॉउज़र मे उपयोग होने वाले टेक्निकल शब्द के बारे मे आपको विस्तार से बताएँगे -कुकीज़, html, xml, वेबसाइट, internet, internet history, JavaScript,clip bord, hyper link
कुकीज़ – एक छोटा प्रोग्राम है जिसके द्वारा किसी वेबसाइट की इनफार्मेशन को वेब ब्रॉउज़र मे स्टोर कर लिया जाता है और ज़ब उस वेबसाइट का नाम या उससे सम्बंधित कीवर्ड टाइप किया जाता है तब उस वेबसाइट को तुरंत web ब्रॉउज़र द्वारा ओपन किया जाता है
html-
hyper text markup language को शार्ट मे html कहा जाता है,दुनिया मे जितने भी वेबसाइट है सभी html का उपयोग कर ही सभी वेबसाइट बनाया जाता है
Xml
-Extensible Markup Language इसका फुल फुल फॉर्म है इसका उपयोग किसी वेबसाइट के डाटा को दीखाने के लिए किया जाता है
internet
– के बारे मे तो आप सभी तो जरूर जानते होंगे हमने एक पोस्ट मैं आपको बताया है कि इंटरनेट क्या है और इंटरनेट कैसे काम करता है इस पोस्ट पर आप इंटरनेट के बारे में इंटरनेट की पूरी जानकारी जान पाएंगे
internet history
जब हम वर्ल्ड वाइड वेब पर उपलब्ध सूचनाओं को इंटरनेट की सुविधा के साथ प्राप्त कर लेते हैं तब हमारी हर एक्टिविटी वेब ब्राउज़र द्वारा सेव कर ली जाती है जब कभी हमें अपनी पुरानी ब्राउजिंग हिस्ट्री देखी होती है तब हम अपने ब्राउज़र पर वेब हिस्ट्री चेक कर सकते हैं
JavaScript
यह छोटे-छोटे कंप्यूटर कोड होते हैं जो किसी विशेष उपयोग के लिए बनाए जाते हैं जब वेब ब्राउज़र द्वारा किसी वेबसाइट पर विजिट किया जाता है तब यह जावास्क्रिप्ट अपने विशेष कार्य को वेब पेज पर प्रदर्शित करते हैं
होम पेज
जब हम किसी वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाते हैं तब उसे हम हम पूछे जाते हैं किसी वेबसाइट का होम पेज वेबसाइट के बारे में पूरा इंफॉर्मेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर दिखाता है
clip bord
जब वेब ब्राउज़र द्वारा हम किसी वेबसाइट पर जाते हैं तब वेबसाइट पर उपस्थित किसी टेक्स्ट कंटेंट को कॉपी करना होता है तब उस टेक्स्ट पर उंगली रख लोंग प्रेस करते हैं तब कॉपी का ऑप्शन शो होता है कॉपी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वह टेक्स्ट क्लिपबोर्ड पर सेव हो जाता है और जब किसी डॉक्यूमेंट के बैंक के स्थान पर लोंग प्रेस कर उंगली को रखते हैं तब टेस्ट का ऑप्शन आता है तब क्लिपबोर्ड से ही वह कॉपी कंटेंट वहाँ पोस्ट होता है
hyper link
जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तब आपने गौर किया होगा की किसी टेक्स्ट पर नीले रंग का ओवरलैप होता है तब आप समझ जाते हैं कि वहां किसी वेबसाइट का यूआरएल लिंक दिया होता है उस नीले रंग के टेक्स्ट पर क्लिक करते ही आप उस वेबसाइट के लिंक पर पहुंच जाते हैं
भारतीय वेब ब्राउज़र कौन सा है
EPIC एक अकेला भारतीय वेब ब्राउजर है जो सिर्फ ANDROIED और APPLE APP STORE के लिए उपलब्ध है इसकी मुख्य विसेसता है की इसके द्वारा किसी भी यूजर की परसनाल डाटा को स्टोर नहीं किया जाता है
CONCLUSION- Web browser क्या है
दोस्तों हमने बात की आज वेब ब्राउजर के बारे में जिसमे हमने बताया की सबसे पहले वेब ब्राउजर किसने बनाया हमने आपको बताया की टीम बेर्नुस ली द्वारा www का अविष्कार किया गया था जिसमे उन्होंने तो बदल कर nexsus वेब ब्राउज़र बनाया इसके बाद हमने आपको बताया की वेब ब्राउज़र कितने प्रकार के होते हैं और Web browser कैसे काम करती है
” Web Browser क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है
FAQ-Web Browser क्या है
A – MOSAIC पहला ग्राफिकल वेब ब्राउजर है
A -web browser में SERCH ENGINE होता है जो WWW में उपस्थित सभी वेबसाइट को CRAWL कर इनफार्मेशन निकलता है और एक वेबसाइट की लिस्ट बनाता है
A- Web Browser एक सॉफ्टवेयर है जिससे इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओं को इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन खोजा जाता है
A -Google Chrome ,Internet Explorer ,Microsoft Edge ,Mozilla Firefox ,Safari ,Opera ,UC Browser ब्राउज़र का उदाहरण है
A- वेब ब्राउज़र www पर उपलब्ध data को क्रॉल कर पूरा एक लिस्ट बनाता है यूजर के लिए
A — वेब ब्राउज़र 2 प्रकार के होते हैं ,जो MOBILE और COMPUTER के लिए होते है
A -EPIC BROUSER एक भारतीय वेब ब्राउज़र है
और भी पढ़े >