GPU क्या है |  ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट  

admin

BLOG

GPU क्या है

कंप्यूटर में ग्राफिक्स से रिलेटेड कार्य को करने के लिए अलग से एक प्रोसेसिंग यूनिट बनाया गया है जिसे जीपीयू कहा जाता है ,जीपीयू के द्वारा ही हाई क्वालिटी वाले वीडियो एनिमेशन को प्ले किया जा सकता है इसलिए जो हाई एंड कंप्यूटर सिस्टम होते हैं और जिसमें ग्राफिक्स मेकिंग या वीडियो एडिटिंग का काम किया जाता है उनमें जीपीयू यूनिट लगाया जाता है ,जीपीयू का फुल फॉर्म ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट है

जीपीयू कैसे काम करता है

आजकल अधिकांश लैपटॉप और मोबाइल में इंटीग्रेटेड जीपीओ दिया जाता है जोकि बजट पर डिपेंड करता है किंतु जब हम कोई पीसी असेंबल करवाते हैं तब उसमें हम अपने काम के अनुसार से जीपीयू डलवाते हैं

जीपीयू का काम ही होता है ग्राफिक्स से रिलेटेड काम को कंप्लीट करना अधिकांश कंप्यूटर में जीपीयू का उपयोग होता है, 

 जब हमारे द्वारा कोई ग्राफिक्स वीडियो एडिटिंग या ऑटोकैड जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग कर जब हम वीडियो का मॉडलिंग कर उसे रेंडरिंग करते हैं तब GPU द्वारा ही उस हाई क्वालिटी और स्पेशल इफेक्ट युक्त वीडियो को प्ले करने की एबिलिटी CPU  को प्राप्त होती है

 अर्थात हम कह सकते हैं कि जब हाई क्वालिटी वाले वीडियो और एनिमेशन को बनाने के बाद या बनाते वक्त रेंडरिंग किया जाता है या फिर उस मॉडल को VIEW किया जाता है तब सीधे जीपीयू द्वारा इस वीडियो का आउटपुट दिया जाता है

GPU किससे बना होता है

जिस प्रकार मदरबोर्ड और सीपीयू सिलिकॉन चिप से बना होता है वैसे ही जीपीयू भी सिलीकान चिप का बना होता है उसमें कुछ सिलीकान चिप पर बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट लगे होते हैं जो कि हाई क्वालिटी के वीडियो और गेमिंग को प्ले करने के लिए अधिक क्षमता प्रदान करते हैं

जीपीयू और सीपीयू में मुख्य अंतर क्या होता है

जहां पर सीपीयू द्वारा कंप्यूटर के सारे प्रोसेस को कंप्लीट किया जाता है और जिस पर कंप्यूटर का पूरा सिस्टम डिपेंड होता है वह मुख्य सीपीयू होता है

किंतु gpu का काम सिर्फ और सिर्फ ग्राफिक से संबंधित काम के लिए होता है जो की वीडियो एनिमेशन और इफेक्ट को अच्छे प्रभाव और क्वालिटी के साथ स्क्रीन पर दिखाने के लिए जरूरी होता है

जीपीयू का उपयोग कहां कहां होता है

आज बहुत सारे ऐसे हैं क्षेत्र हैं जहां पर है जित्तू की अधिक आवश्यकता पड़ जाती है चलिए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं

 वीडियो एडिटिंग में

यह आजकल सामान्य प्रकार का काम है जिसमें नॉर्मल तरीके से जीपीयू का प्रयोग कर वीडियो एडिटिंग का काम किया जाता है आमतौर पर ही इस प्रकार की वीडियो में शादी की वीडियो है या शौकीया वीडियो एडिटिंग आदि प्रकार के काम किए जाते हैं

मूवी निर्माण में

आजकल बहुत ही स्पेशल इफैक्ट्स युक्त मूवी बन रहे हैं जिसमें पूरी मूवी ग्रीन नेट पर सूट की कर ली जाती है और ऑब्जेक्ट के पीछे हैं पूरा 3D मॉडल बनाया जाता है इन इस प्रकार की मूवी की शूटिंग के बाद स्पेशल इफेक्ट टेक्नीशियन द्वारा बहुत ही हाई क्वालिटी और महंगे ग्राफिक्स प्रोसेसर कार्ड द्वारा वीडियो एडिटिंग किया जाता है और उसमें स्पेशल इफेक्ट डाला जाता है इस प्रकार के ग्राफिक्स कार्ड और उनके प्रोसेसर बहुत ही महंगे और बहुत अच्छी क्वालिटी क्यों होता है

3D मूवी सॉफ्टवेयर में

आप लोगों ने 3D मूवी देखा ही होगा जो अपने खास तौर पर स्पेशल इफेक्ट के लिए जाना जाता है इस प्रकार की मूवी को बनाने के लिए अच्छे सॉफ्टवेयर के साथ साथ अच्छे प्रोसेसर युक्त ग्राफिक्स कार्ड की भी जरूरत पड़ती है 

जोकि हाई क्वालिटी के शिर्डी मूवी बनाने में बहुत उपयोगी होती है आपने जुरासिक पार्क ट्रांसफार्मर आइस एज जे सी मूवी देखी होगी जो 3डी में बनी है फिल्म 3डी को बनाने के लिए 3D माया जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है इन सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए अधिक प्रभावी ग्राफिक्स कार्ड की जरूरत पड़ती है जिससे कि 3D मॉडल और ऑब्जेक्ट को बहुत ही अच्छे स्पेशल इफेक्ट के साथ प्रभावी तरीके से बनाया जा सके

क्रिप्टो माइनिंग में

दोस्तों क्रिप्टो करेंसी तो आप जानती होंगे जोकि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बना है यह क्रिप्टोकरंसी छोटे-छोटे ब्लॉक के रूप में होते हैं और ब्लॉक को प्रोसेस करने के लिए बहुत सारे कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है और वह भी उन कंप्यूटरों की जिनमें अच्छी क्वालिटी की ग्राफिक्स कार्ड होती है

अच्छी क्वालिटी की ग्राफिक्स कार्ड के द्वारा ही क्रिप्टोकरंसी की ट्रांजैक्शन को वैलिड किया जाता है जिससे जिसके द्वारा ही मार्केट में नए क्रिप्टो करेंसी का भी जन्म होता है हमने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि क्रिप्टो करेंसी क्या है और इसके साथ ही हमने बताया है कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है इस पोस्ट पर जाकर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं

वीडियो गेम

दोस्तों वीडियो गेम के  बारे में आप नहीं जानते होंगे यह हो नहीं सकता जब आज हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन आ चुका हुआ है तब तो सभी जानते होंगे

पर बहुत सारे लोग को नहीं पता होगा अच्छे प्रकार की वीडियो गेमिंग की मजा लेने के लिए आपके कंप्यूटर और मोबाइल पर अच्छी क्वालिटी की ग्राफिक्स कार्ड होनी जरूरी है आमतौर पर आजकल कंप्यूटर में मीडियम लेवल का आसुस का ग्राफिक्स कार्ड 1050 या जो टॉप का GeForce RTX 3080 हाई  ग्राफिक्स कार्ड हाई बजट वाले वीडियो गेम के लिए सफिशिएंट है

 और उसी प्रकार ही नॉर्मल प्रकार के मोबाइल वीडियो गेम के लिए 10000 से 12000 तक की बजट वाले मोबाइल फोन में सामान्य गिविंग की जा सकती है लेकिन अगर आपको हाई क्वालिटी की गेमिंग का मजा लेना है तब आपको मार्केट में उपलब्ध हाई क्वालिटी वाली है ग्राफिक्स कार्ड की जरूरत पड़ती है जो कि महंगी भी होती है यह आपके शौक़   के ऊपर डिपेंड करता है

ऑटोकाद 3D सॉफ्टवेयर में

इस सॉफ्टवेयर के बारे में सभी इंजीनियर लोग तो जानते ही होंगे जोकि कई प्रकार के कामों में आता है जैसे कि किसी मशीन का डिजाइन बनाना ,घर का डिजाइन बनाना या फिर घर का इंटीरियर का डिजाइन करना यह सब काम autocad-3d सॉफ्ट द्वारा किया जाता है 

जहां कहीं पर भी वीडियो और एनिमेशन की बात आती है तब तो आप एक ग्राफिक्स कार्ड की बात आनी चाहिए ठीक उसी प्रकार ही ऑटोकाद 3D सॉफ्ट के लिए भी अच्छी क्वालिटी के ग्राफिक्स कार्ड की जरूरत पड़ती है जो कि विशेष तौर पर डिजाइन पर्पस के लिए उपयोग होती है

ग्राफिक्स कार्ड कंपनियां

आजकल मार्केट में बहुत सारे ग्राफिक्स कार्ड है कंपनियां आई हुई है जिसमें से दो मुख्य कंपनियां है जो ग्राफिक्स कार्ड की मेन चिप बनाती है जिसमें से NVIDIA  और AMD  है इन दोनों कंपनियों की चिप का उपयोग कर बहुत सारी कंपनियां अपना ग्राफिक्स कार्ड लांच करते हैं जिसमें से मुख्य तौर पर आसुस ,एम एस आई, जिगा बाइट ,जोटॉक और और भी कई कंपनियां हैं जिनकी ग्राफिक्स कार्ड आती है

CONCLUSION – GPU क्या है

तो दोस्तों हमने आप कोशिश किया कि आपको जीपीयू के बारे में पूरी जानकारी दी जाए जिसमें हमने कोशिश की कि आपको बताया जाए कि जीपीयू क्या है और GPU  कैसे काम करता है अब जान गए होंगे कि GPU   का स्पेशल उपयोग वीडियो और एनिमेशन देखने के लिए किया जाता है

 इसके अलावा भी GPU   के उपयोग क्रिप्टो मैं वीडियो एडिटिंग, डिजाइनिंग में सॉफ्टवेयर में और इंटीरियर डिजाइन में किया जा सकता है ,उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी

और भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)