मेनफ्रेम कंप्यूटर क्या है ( mainframe computer in hindi )
ऐसे कंप्यूटर जो किसी फ्रेम या अलमारी जैसे स्ट्रक्चर में लगाया गया और जिसके साथ कई उपयोगकर्ता एक ही टर्मिनल में जुड़कर साथ में काम करते हैं मेनफ्रेम कंप्यूटर कहलाता है
बात जब बहुत ज्यादा स्टोरेज और फ़ास्ट प्रोसेसिंग की बात आती है तब मेनफ्रेम कंप्यूटर मुख्य भूमिका निभाता है , इसमें multi parrelal प्रोसेसर का उपयोग होता है जिसके वजह से बहुत तेजी से प्रोसेसिंग हो पातीहै और एक ही वक्त में बहुत सरे यूजर इससे जुड़कर डाटा ट्रान्सफर और इनफार्मेशन लेने जैसे काम करते है
मेनफ्रेम कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी कैसी होती है
ऐसी कंप्यूटर को बड़े-बड़े लोहे के फ्रेम या अलमारी जैसे संरचनाओं में असेंबल किया जाता है जिसमें बहुत सारे इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स आपस में जुड़े होते हैं कंप्यूटरों की स्टोरेज क्षमता और प्रोसेसिंग क्षमता बहुत ज्यादा होती है जिसकी वजह से इनमें बहुत ज्यादा डाटा को स्टोर किया जाता है आमतौर पर इस प्रकार की कंप्यूटर पर कई उपयोगकर्ताओं द्वारा इंटरनेट की सहायता से नियंत्रण किया जाता है, इन कंप्यूटर पर एक साथ कई उपयोगकर्ता कई काम करते हैं
मेनफ्रेम कंप्यूटर का उपयोग कौन करता है
मेनफ्रेम कंप्यूटर का उपयोग बहुत सारी मल्टीनेशनल कंपनियां या सरकारी कंपनियां अपने एंप्लॉय की रिकॉर्ड को रखने के लिए या किसी बिजनेस कंपनी द्वारा अपने बिजनेस रिलेटेड सभी प्रकार की डाटा ओं को रखने के लिए उपयोग किया जाता है
मेनफ्रेम कंप्यूटर किन कामों में उपयोग किया जाता है
- अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट द्वारा अपने कस्टमर के बिलिंग का ब्यौरा रखना
- कई प्रकार के बिलो का भंडारण करना और वक्त आने पर एडिटिंग हेतु उपलब्ध करवाना
- डेटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर द्वारा अपने एंप्लॉय के बारे में सभी जानकारी रखना
- बिजनेस से रिलेटेड सभी प्रकार के लेन देन के डाटा ओं का भंडारण करना
मेनफ्रेम कंप्यूटरओं के नाम
IBM 4381, ICL 39, CDS CYBER मेनफ्रेम कंप्यूटर के उदाहरण है
और भी पढ़े >