cyber attack क्या है | साइबर हमलों के प्रकार

admin

BLOG

cyber attack -ज़ब किसी कंप्यूटर या website को इंटरनेट की सहायता से उसमे अनाधिकृत तौर पर प्रवेश करने की कोशिस करना ,cyber attack कहलाता है

इस प्रकार की एक्टविटी कर किसी कंप्यूटर,मोबाइल , वेबसाइट या app को हैक किया जा सकता है, हमने अपने एक पोस्ट में बताया है की हैकिंग क्या है आप इस पोस्ट में जाकर हैकिंग से बचने के तरीके जान सकते हैं , आज के वक्त में इस प्रकार की घटनाये बहुत ज्यादा हो रही है , इसलिए इस पोस्ट पर हम आपको बताएँगे की किस प्रकार एक हैकर आपको अपने जाल में फसाता है ,इसको समझकर आप अपने आप को सुरक्छित कर पाएंगे

साइबर अटैक क्या है

कोई व्यक्ति जो कंप्यूटर सुरक्छा तंत्र की सुरक्छा व्यवस्था को तोड़ने की काबिलियत रखता है या कोसिस करता है तब किसी कंप्यूटर या मोबाइल में किया गया यह प्रयास साइबर अटैक कहलाता है , और इस प्रकार का काम करने वाले व्यक्ति को हैकर कहा जाता है ,

हैकर का उदेस्य होता है किसी व्यक्ति की पर्सनल जानकारी या ख़ुफ़िया जानकारी को प्राप्त करना इसके अलावा व्यक्तिगत लाभ के लिए भी इस प्रकार का काम हैकर द्वारा किया जाता है इन्हे black hat hacker कहा जाता है

cyber attack कैसे किया जाता है

इसके लिए हैकर बहुत सारी तरकीब अपनाते हैं, चलिए  एक एक कर इनके बारे में विस्तार से जानते है

Malicious Software या मैलवेयर – ये अपने आप  कोई कोई जरुरी टूल्स या साफ्टवेयर बताकर कंप्यूटर में install हो जाते हैं Malicious Software कंप्यूटर लॉगिन की सभी जानकारी अपने owner को सेंड करते रहते हैं,रैंसमवेयर, स्पाई वेयर, वर्म्स, वायरस और ट्रोजन ये सभी इस ग्रुप में आते हैं

Fishing – इसमें किसी यूजर को कोई mail के जरिये से ऐसा attract किया जाता हैं की वह अपना user id और pasword को गलती से किसी वेबसाइट में टाइप कर देता हैं जिसे उनका वेबसाइट या कंप्यूटर हैक हो जाता हैं 

डेनियल-ऑफ-सर्विस (DoS)

इस प्रकार का अटैक किसी वेबसाइट पर बहुत  जादा bot ट्रैफिक भेज दिया जाता है  जिसमे एक ही समय में बहुत जादा request आने से  वेबसाइट क्रैश हो जाता है 

मैन-इन-द-मिडिल (MitM)

इस प्रकार का अटैक़ उन वेबसाइट में होता है जो ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देते है, इस condition में वे ट्रैफिक में रूकावट उत्पन्न कर data की चोरी कर लेते हैं 

SQL इंजेक्शन

Structured Query Language इसका फुल फॉर्म होता हैं वेबसाइट का सभी data server में database के रूप में होता हैं, उसमे SQL इंजेक्शन का उपयोग कर database information निकाला जाता हैं 

क्रॉस साइट स्क्रिप्टिंग (XSS):

इसमें भी SQL इंजेक्शन का उपयोग किया जाता हैं जिसमे code को brouser में डाला जाता है, जिससे user किसी वेबसाइट में जाता हैं तब ये ये code सीधे user का पीछे करते वेबसाइट में चले जाते हैं 

सोशल हैकिंग :

इसमें किसी user को बरगला कर उससे खुफ़िया जानकारी हासिल कर ली जाती है

अन्य भी पढ़े

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)