रिबूट क्या है
जब हम कंप्यूटर पर कोई काम कर रहे होते हैं तब एक कंडीशन आता है कि कंप्यूटर अचानक से स्लो हो जाता है यह हैंग हो जाता है इसको दोबारा ठीक करने के लिए हम कंप्यूटर से ही रीस्टार्ट ऑप्शन द्वारा कंप्यूटर को दोबारा प्रारंभ करते हैं इस प्रकार इसे रिबूट कहा जाता है
रिबूट के प्रकार
कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने के तरीके के आधार पर रिबूट करने की दो विधियां हैं जिन्हें कोल्ड तथा वार्म में रिबूट कहा जाता है
कोल्ड रिबूट
इसमें कंप्यूटर को पावर ऑफ करने के बाद दोबारा चालू किया जाता है या कंप्यूटर में उपस्थित रिसेट बटन को दबाकर किया जाता है,इसे कोल्ड रिबूट, हार्ड रिबूट,कोल्ड बूट या कोल्ड स्टार्ट के नाम से जाना जाता है
वार्म रिबूट
वार्म रिबूट में कंप्यूटर को बिना किसी पावर ऑफ या बिना किसी फिजिकल बटन को छूकर रिबूट करने की प्रोसीजर है इसमें कंप्यूटर में उपस्थित ऑप्शन को क्लिक कर रीस्टार्ट किया जाता है
आप अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड से comand देकर भी वार्म रिबूट कर सकते हैं, आप अपने कीबोर्ड पर यह की
CTRL + ALT + DEL की दबाकर वार्म रिबूट कर सकते हैं
Conclusion – रिबूट क्या है रिबूट के प्रकार
रिबूट एक ऑप्शन है जिसके जरिए से कंप्यूटर को दोबारा चलने लायक बनाया जाता है कभी कभार कंप्यूटर हैंग हो जाता है या स्लो हो जाता है तब उसे फास्ट करने के लिए रिबूट किया जाता है इस पोस्ट पर हमने आपको बताया है कि आप एक कंप्यूटर को कितने तरीकों से रिबूट कर सकते हैं
अन्य भी पढ़े