इनपुट डिवाइस क्या है | input device in hindi

admin

BLOG

इनपुट डिवाइस क्या है

कंप्यूटर में जब डाटाओ, सूचनाओं और इंस्ट्रक्शन को जब कंप्यूटर में किसी hardware के द्वारा डाला जाता है तब इसमें कई प्रकार के संसाधनों का उपयोग किया जाता है इन्हें टेक्निकल भाषा में इनपुट डिवाइस कहा जाता है कंप्यूटर में बहुत सारे इनपुट डिवाइस होते हैं जिन्हें हम एक-एक कर एक्सप्लेन करेंगे

इनपुट डिवाइस के प्रकार

कीबोर्ड

कीबोर्ड एक टाइपिंग डिवाइस है जो कि कंप्यूटर पेरीफेरल बस द्वारा जुड़ा होता है इसमें डाटा को टाइप कर कंप्यूटर में डाला जाता है कीबोर्ड के बहुत सारे प्रकार है  जिसमें अल्फान्यूमैरिक की, न्यूमैरिक की, फंक्शन की और मल्टी परपस की होता है

माउस

माउस एक इनपुट डिवाइस जिसके द्वारा कंप्यूटर के बहुत सारे कामों को नियंत्रित किया जाता है और डाटा भी डाला जाता है इसके अलावा कंप्यूटर को इस्ट्रक्शन देना जैसे भी कार्य इसके द्वारा संपादित होते हैं

माउस द्वारा क्लिकिग, डबल क्लिकिग, राइट क्लिकिग और ड्रागिंग स्क्रैलिंग जैसे काम किया जाता है

 माउस  कई प्रकार होते हैं जैसे कि

मैकेनिकल माउस,ऑप्टिकल माउस और वायरलेस माउस

जॉय स्टिक

आप लोगों ने कभी ना कभी वीडियो गेम खेला होगा जिस को कंट्रोल करने के लिए रिमोट consol के अलावा जॉय स्टिक की भी जरूरत पड़ती है यह एक इनपुट डिवाइस है इसके द्वारा भी कंप्यूटर में कई कार्य संपादित किए जाते हैं जैसे कि किसी रोबोट को इंस्ट्रक्शन देना या किसी वाहन को चलाना जोकि कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित होती है इसमें  वाहन में पाए जाने वाले गियर की जैसी संरचना होती है जिसको लेफ्ट राइट या आगे पीछे भी किया जा सकता है

ट्रैकबॉल

यह भी एक पॉइंटिंग डिवाइस है  जिसमें डाटा को डालने के लिए माउस के सामान  काम आता है इसमें एक बाल के सामान स्ट्रक्चर पाई जाती है जोकि हाथ के द्वारा इसे घुमाया जा सकता है इसके ऊपरी सिरा खुला होता है जिससे बाल को आगे पीछे या लेफ्ट राइट कर कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन दिया जा सकता है

 यह  ट्रैकबॉल एक जगह स्थिर होता है इस कारण यह माउस से थोड़ा सा अलग है क्योंकि उसको एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है

टच स्क्रीन

टच स्क्रीन एक ऐसी युक्ति है जिसके द्वारा डाटा को कंप्यूटर में डाला जा सकता है इसमें एक पतली प्लास्टिक की transparent स्क्रीन लगी होती है जो कि किसी मॉनिटर के ऊपर ही लगी होती है जब हमारे द्वारा किसी लोकेशन पर टच किया जाता है तब एक्स और वाई axis के आधार पर वह स्थान लोकेट किया जाता है और उसी स्थान के आधार पर डाटा डाला जा सकता है या इंस्ट्रक्शन दिए जा सकते हैं टच स्क्रीन अपने आप में एक आउटपुट डिवाइस भी है जिससे हम डाटा को देख भी सकते हैं और डाटा को डाल भी सकते हैं इस प्रकार से टचस्क्रीन हमारे मोबाइल और टाइप के अलावा कंप्यूटर के मॉनिटर में भी आने लगे हैं

टच स्क्रीन का उपयोग अधिकांश ऑटोमेटिक टेलर मशीन रेलवे में, रिजर्वेशन हेतु शॉपिंग मॉल में किया जाता है

लाइट पेन

 इसी कंप्यूटर में इसे कंप्यूटर में किसी ऑब्जेक्ट को पॉइंट करने के लिए किया जाता है इसके लिए इसमें लाइट सेंसर का उपयोग किया जाता है इसके लिए इसमें फोटो डायोड और एंपलीफायर का उपयोग किया जाता है जब किसी ऑब्जेक्ट को पॉइंट करना होता है तब इस लाइट पेन को स्क्रीन के समक्ष लाकर उस ऑब्जेक्ट को टच किया जाता है जिससे कि लाइट पेन और कंप्यूटर का मॉनिटर जब तक होते हैं तब एक सिग्नल कंप्यूटर को जाता है और वह मैनेजर की मॉनिटर की एक्स और वाई एक्सिस को गणना कर उस ऑब्जेक्ट को लोकेट करता है

ग्राफिक्स टेबलेट

यह एक प्रकार का डिजाइन बनाने वाला या लिखने वाला टेबलेट होता है जिसमें एक डिजिटल पेन होता है जिसके द्वारा कोई आकृति नंबर या अल्फाबेट को बना जाता है बनाया जाता है अधिकांश इसका उपयोग डिजाइन बनाने और ऑनलाइन पढ़ाने में किया जाता है

स्केनर

स्कैनर एक इनपुट डिवाइस है जिसके द्वारा किसी डॉक्यूमेंट या इमेज को स्कैन कर उसकी एक डिजिटल कॉपी बनाई जाती है इस डिजिटल कॉपी को बाद में प्रिंटर द्वारा प्रिंट भी किया जा सकता है

  ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन

ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन एक अल्फाबेट न्यूमेरिकल और सिंबल को समझने वाली एक इलेक्ट्रिकल उपकरण है जिसके द्वारा किसी पेपर या डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शित चीजों को समझने का प्रयास किया जाता है इसके लिए इस उपकरण द्वारा  टेक्स्ट को ASCI CODE में परिवर्तित करता है और इसी को कंप्यूटर समझ पाता है ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन को संक्षेप में ओसीआर का जाता है इसके लिए सॉफ्टवेयर का  भी उपयोग किया जाता है

ऑप्टिकल मार्क रीडर ( OMR )

आप अगर बहुत सारे एग्जाम दिलाते  होंगे तब आपने क्वेश्चन पेपर के साथ एक sheet भी देखा होगा जिसमें circule बने होते है, जिसके द्वारा ऑप्शन पर काला गोला लगाया जाता है इस सीट को रीड करने के लिए एक मशीन की जरूरत पड़ती है इसे ऑप्टिकल मार्क रीडर कहा जाता है जिसे संक्षेप में ओएमआर ( OMR )कहा जाता है और इस सीट को ओएमआर शीट कहा जाता है इसका उपयोग ऑफलाइन एग्जाम में किया जाता है

इस ओएमआर शीट को जब ऑप्टिकल मार्क रीडर मशीन पर डाला जाता है तब यह मशीन डाले गए बिंदुओं के अनुसार पर सही और गलत का फैसला करती है जोकि कंप्यूटर में डाले गए डेटा के अनुसार होते हैं

मैग्नेटिक इंक  कैरेक्टर रीडर  (MICR )

आप कभी बैंक में गए होंगे या फिर आपको कभी ना कभी चेक मिला होगा जब आपने उस चेक में देखा होगा तो पाया होगा की उस पर नंबर और अल्फाबेट की एक प्रिंट डाली गई है जो कि एक मैग्नेटिक इंक होता है और जितने भी बैंक के चेक होंगे उन सभी चेक की अपनी एक सीरियल नंबर होता है जो कि मैग्नेटिक इंक  से लिखा हुआ होता है इस मैग्नेटिक इंक को पढ़ने के लिए रीडर की आवश्यकता होती है इस मशीन को  मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर कहा जाता है यह केबल के द्वारा कंप्यूटर पर जुड़ा होता है जिससे कि डाटा को पढ़कर कंप्यूटर को जानकारी दे दी जाती है इस आधार पर पता लगता है कि कौन सा चेक किस व्यक्ति से संबंधित है एमआईसीआर का उपयोग सभी बैंकों में किया जाता है

बारकोड रीडर

बारकोड को आपने बहुत सारे वस्तुओं में देखा होगा जोकि काली काली लकीरों नियुक्त होती है, इन बारकोड के द्वारा किसी वस्तु की कीमत और यह कौन सी वस्तु है इसकी डिजिटल इंक्रिप्शन इन बारकोड में डाला जाता है जब इन बारकोड ओ को बारकोड रीडर द्वारा स्कैन कर डाटा का पूरा इनपुट  लिया जाता है

इसके बाद पता चल जाता है कि इस वस्तु की कीमत क्या है और एक्सपायरी डेट जैसे इंफॉर्मेशन भी इसमें डाला जाता है

Voice recognition

यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित है एक सिस्टम है जिसकी सहायता से हम किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को अपने आवाज की सहायता से कंट्रोल कर सकते हैं इस प्रकार की टेक्नोलॉजी का आजकल अधिकांश जगह उपयोग किया जा रहा है जिसमें आपकी किसी इंस्ट्रक्शन को देकर कोई काम मशीन से पूर्ण कर सकते हैं

इसको मैं आपको उदाहरण के साथ बताता हूं आप आप रात को सोने जा रहे हैं इसी वक्त अब बोलते हैं प्लीज टर्न ऑफ ऑल लाइट्स और इसके बाद आपकी घर की सभी लाइट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से बंद कर दी जाती है

वॉइस रिकॉग्निशन वॉइस रिकॉग्निशन कैसे काम करता है

हर किसी इंसान की बोलने की शैली अलग-अलग होती है और इसी आधार पर ही आवाज की आवृत्ति में परिवर्तन होता है जिसमें निश्चित अनुपात होता है अगर आप किसी दो व्यक्ति की आवाज की अवधि की तुलना करें तब दोनों की आवाजें कभी समान नहीं हो सकती  वॉइस रिकॉग्निशन सिस्टम में किसी व्यक्ति की आवाज को इनपुट के रूप में लेकर उसका एक डेटाबेस बनाया जाता है जिसमें है देखा जाता है कि बोलने वाले व्यक्ति की आवाज की आवृत्ति किस प्रकार है और इसी आवृत्ति को वॉइस रिकॉग्निशन सिस्टम पूरी तरह से रिकॉग्निशन कर किसी व्यक्ति के  आदेश को मानती है

अगर वही कोई दूसरा व्यक्ति है जो उसी प्रकार के शब्द को दोहराता है तब वॉइस रिकॉग्निशन सिस्टम यह पहचान करता है कि यह नया इनपुट पुराने इनपुट से मैच करता है कि नहीं करता और अगर मैच  नहीं करता है तब वॉइस रिकॉग्निशन सिस्टम द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को यह सूचना दिया जाता है कि आवृत्ति मैच नहीं हो रहा है इसके बाद वह दूसरे व्यक्ति की आदेशों को मानने से मना कर देता है

माइक्रोफोन

आप सभी मोबाइल यूज करते होंगे उसमें एक साउंड रिकॉर्डिंग डिवाइस लगा होता है जो आपकी आवाज को लाइव ट्रांसमिट करता है इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के द्वारा ध्वनि तरंगों को डिजिटल तरंगों में बदला जाता है और इसे नेटवर्क की सहायता से दूसरे व्यक्ति तक भेजा जाता है जहां पर यह डिजिटल तरंग स्पीकर से ध्वनि तरंग के रूप में बाहर आता है इस प्रकार देखा जाए तो माइक्रोफोन ध्वनि तरंगों को डिजिटल तरंग में कन्वर्ट कर दूसरे व्यक्ति तक सूचना  पहुंचाने का काम करता है

डिजिटल कैमरा

डिजिटल कैमरा एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिस की सहायता से किसी ऑब्जेक्ट का  प्रतिबिंब बनाया जाता है यह देखा जाए तो पुराने कैमरा जैसा नहीं होता जिसमें किसी वस्तु या व्यक्ति का ऑब्जेक्ट फिल्म पर बने डिजिटल कैमरा में बना प्रतिबिंब को डिजिटल रूप से मेमोरी कार्ड में सेव किया जाता,आजकल सभी कैमरे डिजिटल हो गए हैं जो अनालोग आधारित नहीं होते हैं

डिजिटल कैमरे आजकल शादी ब्याह प्रोफेशनल कामों में वीडियो सेटिंग में और मोबाइल फोन में उपयोग किया जा रहा है

conclusion  – इनपुट डिवाइस क्या है

इनपुट डिवाइस एक उपकरण है जो कंप्यूटर को जानकारी या डेटा को प्रदान करने के लिए उपयोग होता है। यह डेटा को कंप्यूटर या सिस्टम में प्रवेश करने और उपयोग करने की संभावना प्रदान करता है। इनपुट डिवाइस में शामिल हैं माउस, कीबोर्ड, टचस्क्रीन, स्कैनर, माइक्रोफ़ोन, वेबकैम, जॉयस्टिक, पेन टैबलेट, बायोमेट्रिक डिवाइस, विडियो कैप्चर डिवाइस और अन्य साधन जो इनपुट डेटा को प्राप्त करते हैं। इनपुट डिवाइस प्रयोगकर्ता के अनुभव को सुविधाजनक बनाने और यूजर और कंप्यूटर के बीच संचार स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

” इनपुट डिवाइस क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा,

अन्य भी पढ़े

Dos अटैक क्या है Network Attached Storage क्या है
CDN क्या हैकम्प्यूटर वायरस क्या है
हार्ड डिस्क ड्राइव क्या हैएन्क्रिप्शन क्या है
cyber attack क्या हैसुपर कंप्यूटर क्या है
ब्लू रे डिस्क क्या हैSearch Engine क्या है
लेजर क्या हैप्लॉटर क्या है
मिनी कंप्यूटर क्या हैमाइक्रो कंप्यूटर क्या है
लो लेवल लैंग्वेज क्या हैरोम क्या है
इनपुट डिवाइस क्या हैडिक्रिप्शन क्या है
processor क्या हैरिबूट क्या है रिबूट के प्रकार
  • कार
Share this

Leave a Comment