ऑप्टिकल डिस्क क्या है
ऑप्टिकल डिस्क एक पॉलीकार्बोनेट की बनी गोल डिस्क होती है जोकि फ्लैट होती है इसके ऊपर एक एल्युमीनियम की पतली फिल्म लगी होती है जोकि डाटा स्टोर करने का काम आता है इस पतली फिल्म पर बहुत छोटे-छोटे माइक्रो गड्ढे होते हैं जिन्हें पिट्स कहा जाता है डाटा इन पिट्स के द्वारा ही ऑप्टिकल डिस्क में सेव होती है
जब एलुमिनियम की पतली फिल्म पर लेजर की किरणें पड़ती है तब वहां पर उपस्थित गड्ढों के कारण प्रकाश विकृत distort हो जाती है
जिसको बाइनरी नंबर शून्य और वन में परिवर्तित कर डाटा को सेव किया जाता है
ऑप्टिकल डिस्क में डाटा कैसे सेव होता है
ऑप्टिकल डिस्क में डाटा भंडारण पहले अंदर से प्रारंभ होती है और अंदर से प्रारंभ होते हुए track बनाते हुए बाहर की ओर निकलती है अर्थात सबसे पहले कहा जा सकता है कि डाटा पहले अंदर स्टोर होती है उसके बाद बाहर निकलती जाती है
ऑप्टिकल डिस्क की सपाट स्तर पर पिट्स के द्वारा डाटा का संग्रहण करते हुए अंदर से बाहर की ओर वृत्ताकार सर्कल में डाटा को स्टोर किया जाता है
ऑप्टिकल डिस्क रैंडम एक्सेस स्टोरेज मीडियम के द्वारा बना होता है जिसके कारण डिस्क के किसी भी कोने से डाटा को पढ़ा जा सकता है आमतौर पर एक सीडी रोम की storage छमता 650mb होता है
Conclusion – ऑप्टिकल डिस्क क्या है
आप सभी ने एक वक्त में ऑप्टिकल डिस्क का उपयोग करते थे गाना सुनने हैं और वीडियो देखने में इस पोस्ट पर हमने आपको बताने की कोशिश की है कि ऑप्टिकल डिस्क क्या है और ऑप्टिकल डिस्क कैसे काम करता है जिस पर हमने आपको बताया है कि ऑप्टिकल डिस्क की स्टोरेज क्षमता कितनी होती है
अन्य भी पढ़े