वेब होस्टिंग क्या है | बेस्ट होस्टिंग के प्रकार | What is Web Hosting in Hindi

admin

BLOG

वेब होस्टिंग क्या है- जिस स्थान पर किसी वेबसाइट का पूरा डाटा स्टोर होता है और जहां से वेबसाइट की डाटा server द्वारा यूजर को सर्व होती है, ऐसा डिजिटल स्टोरेज- वेब होस्टिंग कहलाता है

वेब होस्टिंग क्या है

हम सभी इंसान का अपना एक घर होते हैं जिसमें हम अपने परिवार सहित रहते हैं वह हमारा host होता है वैसे ही किसी वेबसाइट के लिए उसका खुद का घर वेब होस्टिंग होता है

वेब होस्टिंग में किसी वेबसाइट का पूरा डाटा स्टोर होता है जब हम किसी कीवर्ड को इंटरनेट पर कंप्यूटर के माध्यम से सर्च करते हैं तो सर्च इंजन उस कीवर्ड के माध्यम से आपके लिए कंटेंट ढूंढता है और कंटेंट को एक लिस्ट में बनाता है

 वेबसाइट लिस्ट में से normaly  हम पहले से लेकर दशवे तक की वेबसाइट में घुसते हैं अगर हम किसी वेबसाइट के पते में घुसे तब हम वास्तव में किसी वेबसाइट की सरवर पर होते हैं हम उस सरवर पर उस वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी को प्राप्त कर रहे होते हैं वास्तव में server वेब होस्टिंग का एक भाग होता है 

इसलिये कहा जा सकता है कि वेब होस्टिंग में किसी वेबसाइट का पूरा डाटा उसका सेटअप पोस्ट कंटेंट सभी वेब होस्टिंग में ही मौजूद होता है

Server kya होता है –

Web hosting का एक पता होता है जहाँ पे आपके वेबसाइट का data store होता है इसलिये कहा जा सकता है हर hosting company का अपना एक server होता है जिसकी खुद की एक ip address होती है,

server के ip address के जरिये ही  आपका domain name (वेबसाइट ) का data इंटरनेट नेटवर्क में show होता है वैसे कोई वेबसाइट को आप search engine में discoverable करेंगे तब ही आपके वेबसाइट का कंटेंट world wide web में share होगी 

वेब होस्टिंग के प्रकार

वेब होस्टिंग में कई प्रकार की सेवा  वेब होस्टिंग उपयोगकर्ता को मिलता है जो उसमें प्राप्त होने वाली सेवा के अनुसार से उसन hosting का एक क्या निश्चित प्रारूप होता है तो चलिए आपको हम वेब होस्टिंग के उसके प्रकार और उसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में आपको बताते हैं इसके 4मुख्य  प्रकार हैं

पहला है shared web hosting 

 दूसरा – dedicated web hosting

 तीसरा – vps  web hosting

चौथा -cloud web hosting 

चलिए आगे हम एक-एक करके इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं

शेयर्ड होस्टिंग क्या होता है

वास्तव में शेयर्ड होस्टिंग एक डेडीकेटेड वेब होस्टिंग का है कि एक हिस्सा होता है डेडीकेटेड होस्टिंग में से कई प्रकार की छोटी-छोटी पार्टीशन करने के बाद जो सबसे छोटा हिस्सा होता है वह शेयर्ड होस्टिंग में आता है

आमतौर पर इसका आकार 2GB से लेकर 300 GB तक का होता है और यहां शेयर्ड होस्टिंग का प्लान सेवा प्रदाता कंपनियों पर डिपेंड करता है कि वे उस स्टोरेज को 2 से 10 जीबी तक दे सकते हैं या उससे ज्यादा भी दे सकते हैं शेयर्ड होस्टिंग में हमें एक या दो डोमेन जोड़ने का विकल्प मिलता है जो web होस्टिंग कम्पनी पर depend करता है

डेडीकेटेड वेब होस्टिंग क्या है 

डेडीकेटेड वेब होस्टिंग अपने आप में एक खुद का घर समझ सकते हैं जिसमें आपको घर का पूरा स्वामित्व मिलता है वही शेयर्ड होस्टिंग में आपको पूरे घर में से कोई एक कमरा का स्वामित्व आपको मिलता है ऐसा कहा जा सकता है आप को समझाने के लिए

 डेडीकेटेड वेब होस्टिंग में आपको मुख्य फायदा मिलता है कि आप इसमें कई वेबसाइट बना सकते हैं जो CMS  प्लेटफार्म से होंगे इसके अलावा यहां पर आपको बहुत ज्यादा बैंडविथ, ram और उसकी प्रोसेसर के बारे में भी जानकारी आपको मिलेगी

 डेडीकेटेड वेब होस्टिंग से फायदा या है कि वेबसाइट इसमें बहुत फास्ट चलेगा पर यह शेयर्ड होस्टिंग से महंगा मिलेगा क्योंकि हमने आपको पहले ही बताया था की इसमें आपको पूर्ण स्वामित्व मिलेगा जिसमें आप जितना चाहे उतनी वेबसाइट बना सकते हैं और बैंडविथ बहुत ज्यादा मिलती है आगे हम बैंडविथ और इस से रिलेटेड टर्म्स के बारे में आपसे बात करेंगे

VPS  वेब होस्टिंग क्या होता है

Virtual Private Server वेब होस्टिंग इसमें होता है कि यह भी एक सर्वर ही होता है जिसका पूर्ण स्वामित्व आपको मिलता है लेकिन इसमें सर्वर आपको वर्चुअल इन्वायरमेंट में डिवेलप किया होता है

इस वेब होस्टिंग में आप कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं और उसको अपने हिसाब से यूज कर सकते हैं वीपीएस वेब होस्टिंग का दूसरा फायदे या है कि यह आपको बहुत ज्यादा स्टोरेज क्षमता प्रदान करता है जो कि बहुत ज्यादा बैंडविथ RAM  और प्रोसेसर क्षमता युक्त होता है जिससे वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ जाती है और इसमें सुरक्छा बहुत अच्छा मिलता है

क्लाउड होस्टिंग क्या है

चलिए हम आपको बताते हैं कि क्लाउड वेब होस्टिंग क्या होता है यहां पर एक शब्द आया क्लाउड जिसका अर्थ होता है बादल और बादल जो है आसमान में होता है इसका अर्थ अगर निकालें तब कहा जा सकता है कि अगर आपका वेबसाइट का कोई डाटा क्लाउड वेब होस्टिंग में है तब क्लाउड वेब होस्टिंग का डाटा किसी एक सरवर में में नहीं होता यह बहुत सारे सरवर में बटा होता है आपको यह over the air तकनीक के साथ मिलता है

क्लाउड होस्टिंग के फायदे 

 इसमें आपकी वेबसाइट को स्पीड के साथ ऑपरेट कर पाता है और देखा जाए तो इसमें पूरा फायदा आपको मिलता है आपकी वेबसाइट का डाटा किसी एक web-server सरवर में सेव नहीं होता यह कई सरवर में सेव होता है और यह सभी web-server इंटरनेट द्वारा आपस में जुड़े होते हैं

क्लाउड वेब होस्टिंग कैसे काम करती है

यदि कोई इंटरनेट उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट में जाता है तब उसकी ज्योग्राफिकल लोकेशन के आधार पर उसके पास में ही यदि आपके क्लाउड वेब होस्टिंग का सरवर मौजूद है तब आपकी वेबसाइट का डाटा उसके नजदीक के वेब होस्टिंग सर्वर से ही उस उपयोगकर्ता तक पहुंचता है

जिससे होता यह है कि सरवर और उपयोगकर्ता के बीच दूरी घट जाती है जिससे जिससे वहां बहुत  स्पीड से आपके वेबसाइट को ओपन कर पाता है और उसे बहुत अच्छा है यूजर एक्सपीरियंस मिलता है

इसमें भी देखा जाए तो वेबसाइट निर्माता को ही फायदा है अगर आपका वेबसाइट किसी भी उपयोगकर्ता को बहुत ही स्पीड के साथ ब्राउजिंग का सुविधा उपलब्ध करवाता है तो वह आपकी वेबसाइट पर लंबा टाइम स्पेंड  करता है जिससे कि आपको फायदा होता है और यूजर को अच्छा लगता है

क्लाउड वेब होस्टिंग के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

इसमें डाटा स्टोरेज बहुत ज्यादा मिलती है साथ ही RAM  और प्रोसेसर बहुत फास्ट मिलता है जिसके साथ इनका बैंडविथ और भी बड़ा होता है जो वेब सर्वर का 5-8 जगह पर पर पाए जाने की वजह से होता है

क्लाउड वेब सरवर बहुत ज्यादा ट्रैफिक संभाल पाती है क्लाउड वेब होस्टिंग का मुख्य फायदा है कि आपको यह किसी भी वक्त स्पीड परफॉर्मेंस देगी लेकिन लेकिन इसके प्लान आपको बहुत महंगे पड़ेंगे जो आपको शेयर्ड होस्टिंग और डेडीकेटेड होस्टिंग से भी 2-3 गुना महंगा पड़ेगा

अगर आप अपने वेबसाइट की क्षमताओं को बढ़ाना चाहते हैं और स्पीड के साथ कंप्रोमाइज नहीं करना चाहते तब  आपको क्लाउड वेब होस्टिंग की ओर जाना चाहिए

वेब होस्टिंग में क्या क्या होना चाहिए

Storage capicity –

इसमें मुख्य रूप से जरूरी होता है वेब होस्टिंग में स्टोरेज कैपेसिटी आमतौर पर यह माना जाता है कि की वेब सर्वर में स्टोरेज ज्यादा होना चाहिए जोकि एसएसडी मैं होना बहुत जरूरी है क्योंकि एसएसडी स्टोरेज डिवाइस की स्पीड बहुत ज्यादा होती है आमतौर पर आजकल प्रत्येक वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनियां एसएसडी स्टोरेज का यूज कर इससे रेड और वाइट की टाइमिंग कम हो जाती है और रिस्पांस रेट बढ़ता है

Ftp एक्सेस –

इस का फुल फॉर्म फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल है इसके तहत किसी फाइल को एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर करना उसका एक्सेस लेना ईमेल क्लाइंट मैनेज करना आदि एफटीपी एक्सेस में शामिल है इसके अलावा डेटाबेस मैनेजमेंट जिसमें डाउनलोड और अपलोड भी शामिल है

यह वेब होस्टिंग कंपनी को प्रदान करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है जिससे कि वेब होस्टिंग लेने वाला व्यक्ति को संपूर्ण सुविधा प्राप्त हो

अप टाइम क्या होता है

जब हम कोई वेब होस्टिंग लेते हैं तब हमारे वेबसाइट का पूरा डाटा उस वेब होस्टिंग या उनके सरवर में सेव होता है इसी डाटा को यूज़र तक पहुंचाने के लिए हमेशा सरवर को एक्टिव रखना पड़ता है यह सर्वर एक हार्डवेयर पर बना होता है जिसको हमेशा एक्टिव रखना पड़ता है किसी भी कंडीशन में यदि हार्डवेयर से इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाए, या लाइट चली जाये या अन्य तकनिकी समस्या जिससे server out of reach  हो जाता है इसलिए हार्डवेयर को ऐसा सेट अप करना कि वह हर वक्त इंटरनेट पर ऑनलाइन रहे इस पूरी प्रक्रिया को ही अप टाइम कहा जाता है

बैंडविथ क्या है और  बैंडविथ क्यों जरुरी है 

मैं आपको यहां पर इसका उदाहरण देकर समझाता हूं मानलो  कोई एक हाईवे है जिस पर एक ही टाइम में दो गाड़ी एक साथ जा सकती है किंतु बहुत सारे गाड़ियों को एक ही वक्त में अगर एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाना हो तो उस हाईवे को बहुत ज्यादा चौड़ा  करना होगा जिससे कि दो से अधिक गाड़ी या एक ही साथ में 5-6 गाड़ी एक ही दिशा की ओर जा सके

 इससे होगा यह की जाने वाली गाड़ियों की संख्या उसी वक्त बहुत ज्यादा होगी, यहां पर हम गाड़ियों को हम इंटरनेट उपभोक्ता मान सकते हैं जो आपकी वेबसाइट में विजिट करने आए हैं अगर आपकी बैंडविथ कम होगी तो एक ही वक्त में बहुत ज्यादा विजिटर नहीं आ पाएंगे और विजिटर अगर ज्यादा आ जाये आए तो आपका सर्वर फेल हो जाएगा इसलिए बैंडविथ को हमने एक बहुत ज्यादा चावड़ा हाईवे कहा है जिसमें एक ही वक्त में बहुत ज्यादा विजिटर आ सकते हैं बैंडविथ विजिटर की संख्या को संभालती है

बैंडविथ कैसे काम करती है

बैंडविथ अच्छा होना चाहिए जिससे कि विजिटर्स को वह आसानी से संभाल सके और हमारा वेबसाइट का सर्वर कभी फेल ना हो सरवर का फैल होने से हमें नुकसान उठाना नहीं पड़ता क्योंकि अगर सर्वर फेल हुआ तो फिर से उसे सुचारू ढंग से चलने के लिए दोबारा बहुत वक्त लगता है

डिस्क स्पेस क्या है 

अगर कोई वेबसाइट को आप डाउनलोड कर लेते हैं तो उसकी कुल साइज बहुत कम होती है जोकि अधिकतम 100  किलोबाइट से 5 मेगाबाइट तक ही होता है क्योंकि इसमें सिर्फ आपकी वेबसाइट के पोस्ट और इमेज के साथ एचटीएमएल सीएसएस एंड जावास्क्रिप्ट का आकार सम्मिलित होता है इस तरह से इसका आकार कभी भी 5 एमबी से ज्यादा नहीं बढ़ सकता

SSL क्या है क्यों SSL जरुरी है 

 SSL का फुल फॉर्म सिक्योर सॉकेट लेयर है इसकी सहायता से ही आपकी वेबसाइट को इलीगल एक्टिविटीज से बचाया जाता है ,एस एस एल मुख्य रूप से वेबसाइट को सिक्योर करता है और डाटा फिल्टर का भी काम करता है जिससे कि आपकी वेबसाइट में जो महत्वपूर्ण फाइलें हैं वह चोरी ना हो जाए और उस पर आप का मालिकाना हक बना रहे

और यदि आप अपनी वेबसाइट पर किसी प्रकार की पैसे की लेनदेन या प्रोडक्ट की बिक्री वाले काम करते हैं तब तो SSL बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है इसलिए आपको  SSL लेना ही होगा इसको खरीदने के बाद http  मे S जुड़ जाता है  जिसका मतलब है सिक्योर होना इसके बाद यह https  शो करता है जिसका मतलब होता है हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल एंड सिक्योर

और भी पढ़े >

Dos अटैक क्या है low level language क्या है
cyber attack क्या हैinput device क्या है
hard disk drive क्या हैoptical disk क्या है
डिक्रिप्शन क्या हैhardware क्या है
reboot क्या है reboot के प्रकारसौर ऊर्जा क्या है
processor क्या हैDDos अटैक क्या है
ब्लू रे डिस्क क्या हैsuper computer क्या है
रिमोट सेंसिंग क्या हैमाइक्रो कंप्यूटर क्या है
plotter के प्रकार मिनी कंप्यूटर क्या है
मिनी कंप्यूटर क्या हैमिनी कंप्यूटर क्या है
लेजर क्या हैdak web क्या है
Search Engine क्या हैक्लाउड होस्टिंग क्या है
ROM क्या हैweb 3.O क्या है
cdn क्या है

आपने आज क्या सीखा

तो दोस्तों आज हमने आपको वेब होस्टिंग के बाद बारे में बताया की वेब होस्टिंग क्या होता है इसके टाइप कितने हैं और वेब होस्टिंग के अलावा और भी तकनीकी पहलुओं पर आपसे बात की

उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और भी इसी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इस से रिलेटेड क्वेश्चन पूछ सकते हैं

Share this

Leave a Comment