RAM क्या है
RAM- RANDOM ACCESS MEMORY का फुल फॉर्म है यह अस्थाई(VOLATILE ) MEMORY है जो PRIMARY MEMORY का एक भाग और इसकी WORKING स्पीड बहुत FAST है ।
यह आज कल हर ELECTRONICS DEVICE में मौजूद है ,रैम की सुरुवात COMPUTER के THIRD GENERATION से हुआ जब INTEGRATED CHIP का उपयोग होने लगा उससे पहले सिर्फ STORAGE DEVICE का उपयोग किया जाता था MEMORY MANAGEMENT में
RAM कैसे काम करता है –
- रैम एक VOLATILE MEMORY है जब तक CURRENT SUPPLY इसमें होती रहेगी यह ON होगी, इसमें पावर ऑन होगा तब तक PROGRAM RUN होगा और जब जब POWER OFF होगा तब PROGRAM बन्द हो जाएगा
- हम COMPUTER या MOBILE को ON कर जब कोई APPS,SOFTWARE या PROGRAM चलाते है तो वह रैम में ही आकर STORE होती है अर्थात RUN होती है
- DATA , MEMORY के भिन्न भिन्न जगह पर स्टोर होता है इस MEMORY को READ करने में एक सामान TIME लगता है इसे ही RANDOM ACCESS MEMORY कहा जाता है और यदि MEMORY में DATA को एक के बाद एक READ किया जाता हो तो यह SEQUENTIAL ACCESS MEMORY का PART है दोस्तों इस कारण रैम को COMPUTER का WORKING MEMORY भी कहा जाता है
आपको मै रैम के WORKING SYSTEM को आसान WORD मै समझाता हुँ आप 2 GB RAM को एक 2 LEN की सडक मान सकते है जिसमे INFORMATION को हम गाड़िया मान लेते है जो लेफ्ट और RIGHT ओर से जा रही है जिसमे TRAFFIC आराम से पार हो जाती है
अगर क्या होगा जब TRAFFIC बहुत जादा बढ़ जाये, तब हम 4GB RAM का उपयोग करेंगे इससे लेफ्ट की ओर 2 LANE और RIGHT की ओर 2 LANE होगा जिससे TRAFFIC आसानी से हैंडल होगा ऐसे ही ELECTRONICS DEVICE में INFORMATION FLOW होने के कारण MEMORY MANAGEMENT में TRAFFIC की PROBLEM होती है।
इसलिए आज कल 2से 8GB RAM का MOBILE और 4से12GB RAM का COMPUTER आज कल उपयोग होने लगा है वैसे दोस्तों यह कितना चाहिए ये आप के उपयोग पे निर्भर करता है यदि आप VIDEO EDITING, GAMING, SOFTWARE DESIGN करते है तो आपको कम से कम 8GB RAM तो रखना ही चाहिए आपको COMPUTER में
RAM किससे बना होता है –
रैम एक SEMICONDUCTOR MATERIAL जिसको SILICON CHIP कहा जाता है , से बना होता है जिसपे बहुत सारे ELECTRONICS CIRCUIT बना होता है SILICON CHIP में दोनों साइड बहुत सारे ELECTRICAL COMPONENT लगे होते हैं
RAM कितने प्रकार का होता है –
इसको काम के आधार पर दो भागो में विभक्त किया गया है हैं पहला S-RAM और D- RAM इन दोनों का काम अलग अलग होता हैं
- S RAM– STATICS RANDOM ACCESS MEMORY इस में DATA को एक बार डाल देने पर अगली बार भी रहती है तथा बार बार इसे REFRESH करने की कोई जरुरत नही होती तथा यह NON VOLATILE है अर्थात CURRENT SUPPLY बंद करने के बाद दोबारा ON करे तब भी DATA इसमें SAVE रहती है
- DRAM– DYNAMIC STATICS MEMORY इस में DATA को READ WRITE करने के लिए बार बार REFRESH करना पड़ता है तथा यह अस्थाई (VOLATILE ) है POWER OFF करके ON करने पर PROGRAM बंद हो जाती है
GENERATION OF RAM
कंप्यूटर में कई INVENTION से लेकर आज तक रैम में बहुत सुधार हुआ हैं इसके आधार पर जनरेशन आपको आगे बताते है
ddr ram full form
RAM में DOUBLE DATA RATE -DDR का उपयोग होने लगा जिसके आधार पर DDR Synchronous Dynamic RAM, DDR SDRAM 2 , DDR SDRAM 3 , DDR SDRAM4 और सबसे LATEST हमारा DDR SDRAM 5 आदि RAM के GENERATION हैं DDR SD RAM समय के आधार पर अच्छे बनते गये
GENERATION OF RAM
- DDR SDRAM 1998 में आयी इसके बाद
- DDR2 SDRAM 2003 में SECOND GENERATION
- DDR3 SDRAM 2007 में THIRD GENERATION
- DDR4 SDRAM 2014 में FORTH GENERATION
- DDR5 SDRAM 2020 में यह सबसे नवीनतम SDRAM है जिसको JEDEC ने DEVLOP किया है यह FIFTH GENERATION का सबसे LATEST RAM है
आज कल रैमका CLOCK RATE – 1300 MEGA HERTG से लेकर 3200 MEGA HERTZ तक की CLOCK RATE वाले MARKET में उपलब्ध हैं उच्च हर्टज वाले रैम का WORKING SPEED बहुत FAST होता है जो आपके उपयोग और INVEST पे DEPEND करती हैं
RAM मोबाइल में –
MOBILE में LPDDR SD RAM का उपयोग किया जाता हैं जो कम POWER का होता है जिसका lpddr full form –Low-Power Double Data Rate होता है LPDDR का भी GENERATION है जो LPDDR 2,LPDDR3 है ।LPDDR को MOBILE DDR या mDDR भी कहा जाता है
RAM कंप्यूटर में कँहा लगता है –
आजकल रैम GIGABYTE में आने लगा है क्योंकि हम सभी को FAST PROCESS चाहिए ,आज से 1998 साल आसपास RAM 1GB से कम का होता था
RAM CPU के MOTHER BOARD में खाली SLOTS में FIX होता है इस स्लॉट का नाम SIMMs –SINGLE IN LINE MEMORY MODULE है लेकिन वर्तमान में एक NEW SLOT आया है जिसपे FIX होता है इसे DIMMs– DUAL IN LINE MEMORY MODULE कहा जाता है दोस्तों आपको बता दु की SIMMs 32 BIT का होता है वही DIMM 64 BIT का होता है
RAM कैसे ख़रीदे –
MOTHER BOARD में रैम को लगाने का जो slot होता है उसपर लगाने से पहले हमेशा ये देखना पड़ता है की MOTHER BOARD किस GENERATION का RAM और कितने MEGA HERTZ का SUPPORT करता है.
यदि आपका MOTHERBOARD 1300 MEGA HERTZ का RAM SUPPORTकरता है तो उसपे आप उच्च MEGA HERTZ का FIX करेंगे तो आपका MOTHERBOARD 1300 MEGA HERTZ पे ही RUN करेगा इसके बाद आपको RAM के POWER CONSUMPTION पे भी ध्यान रखना होगा एक अच्छा MOTHERBOARD में हमेशा एक अच्छा SUPPORT होने वाला MICRO PROCESSOR, RAM और SMPS का होना बहुत जरुरी है
” RAM क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है
और भी पढ़े >