ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
वे रासायनिक अभिक्रिया है जिनमें अभिक्रिया के दौरान उस्मा का उत्सर्जन होता है ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहलाती है
इसके उदाहरण
- चूना में पानी मिलाने पर पानी का गर्म होना उसमें छिपी अभिक्रिया का उदाहरण है
- जब प्राकृतिक गैस को जलाया जाता है तब उससे उत्पन्न होता है
- साग सब्जियों का विघटित होकर खाद बनने की प्रक्रिया ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया का उदाहरण है
- थार्मिट अभिक्रिया का उपयोग कर रेल की पटरी मैं उपस्थित दरारों को जोड़ने के लिए किया जाता है
ऊष्माशोषी अभिक्रिया क्या है
जब किसी रासायनिक अभिक्रिया में अभिक्रिया के दौरान उस्मा का अवशोषण होता है तब उस अभिक्रिया को ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहा जाता है
ऊष्माशोषी अभिक्रिया के उदाहरण
- जब नाइट्रोजन और ऑक्सीजन के मिश्रण को उच्च ताप पर गर्म करते हैं तब नाइट्रिक ऑक्साइड बनता है और वातावरण से ऊष्मा अवशोषित की जाती है
- जब कार्बन और सल्फर संयोग करते हैं तब कार्बन डाईसल्फाइड बनता है और वातावरण से उस्मा अवशोषित की जाती है
और भी पढ़े >