ब्लू रे डिस्क क्या है-बात जब डाटा स्टोरेज के बाद आती है तब हम अधिकांश उन ऑप्शन की ओर जाते हैं जिनमें डाटा भंडारण बहुत ज्यादा हो इसलिए हम पेनड्राइव सीडी, डीवीडी ,hdvd का उपयोग करते हैं यह सभी डाटा स्टोरेज के सेकेंडरी डिवाइस हैं इनमें से ही ब्लू रे भी एक ऑप्शन है जिसमें डाटा भंडारण बहुत ज्यादा मात्रा में क्या जाता है
ब्लू रे डिस्क क्या है
ब्लू रे डिस्क ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव का एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है इसमें आप कई हाई क्वालिटी मूवी स्टोर कर सकते हैं इसको विशेष तौर पर हाई डेफिनेशन वीडियो को रिकॉर्डिंग, राइट, राइट और प्लेबैक करने की क्षमता से युक्त किया गया है
ब्लू रे डिस्क का मुख्य उद्देश्य बहुत अधिक मात्रा में डाटा स्टोरेज करना था ब्लू रे के आने से पहले सबसे ज्यादा डाटा स्टोरेज क्षमता डीवीडी की थी किंतु ब्लू रे डिस्क के आने के बाद इसके द्वारा टोटल 50 जीबी का स्टोरेज क्षमता प्राप्त होता है जिसमे इसकी दोनों लेयर पर 25-25 जीबी का स्टोरेज प्राप्त होता है जोकि टोटल 50 जीबी का होता है,
50gb की स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध ब्लू रे डिस्क में कुल 9 घंटे का हाई डेफिनेशन वाला वीडियो स्टोर किया जा सकता है
इसे ब्लू रे डिस्क क्यों कहा जाता है
ब्लू रे डिस्क को रीड और राइट करने के लिए नीली बैगनी प्रकाश का उपयोग किया जाता है इस कारण इसे ब्लू रे डिस्क कहा गया इसका जब नामकरण किया गया तब इसकी स्पेलिंग जो की blu ray है किया गया जो कि इसके ब्रांडिंग के लिए बनाया गया है
ब्लू रे डिस्क एसोसिएशन
इसी एसोसिएशन के द्वारा ब्लू रे का पूर्णतः विकास किया गया है इसके साथ ही कई मल्टीनेशनल कंपनियां इसकी विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है आज इसका उपयोग पूरी दुनिया में डाटा स्टोर करने के लिए किया जाता है कई कंपनियां मीडिया और मनोरंजन उद्योग में ब्लू रे डिस्क का उपयोग किया जा रहा है प्रारंभ में पूरी दुनिया के 180 कंपनियों ने ब्लू रे डिस्क का विकास में सहयोग दिया है
CONCLUSION- ब्लू रे डिस्क क्या है
यह एक SECONDARY DATA STORAGE की तकनीक है जिसकी बहुत जादा STORAGE KAPICITY होती है इसके एक लेयर में 25 GB और दूसरे लेयर में 25 GB DATA स्टोर करने की छमता होती है,ब्लू रे डिस्क द्वारा कुल 50 GB DATA स्टोर किया जाता है
अन्य भी पढ़े
- processor क्या है
- लो लेवल लैंग्वेज क्या है
- इनपुट डिवाइस क्या है
- ऑप्टिकल डिस्क क्या है
- हार्डवेयर क्या है
- सौर ऊर्जा क्या है
- DDos अटैक क्या है
- BIOFUEL क्या है
- प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन क्या है
- समस्थानिक क्या है
- परमाणु क्या है
- ऊष्माक्षेपी और ऊष्माशोषी अभिक्रिया क्या है
- ब्लू रे डिस्क क्या है
- रिमोट सेंसिंग क्या है
- प्लॉटर क्या है
- International space station क्या है
- विद्युत चुंबक कैसे बनाया जाता है
- डार्क वेब क्या है
- Search Engine क्या है
- विद्युत् मोटर क्या है
- क्लाउड होस्टिंग क्या है
- OTEC क्या है
- ग्रेफाइट क्या है
- प्रकाश का अपवर्तन क्या है
- रोम क्या है
- प्रतिरोध क्या है
- प्रिंटर क्या है
- कोलाइड क्या है
- फ्यूज तार क्या है
- सुपर कंप्यूटर क्या है
- माइक्रो कंप्यूटर क्या है
- मिनी कंप्यूटर क्या है
- लेजर क्या है
- मिनी कंप्यूटर क्या है
- तापमापी किसे कहते हैं