ECG क्या है
ECG (ईसीजी) एक मशीन है जो शरीर में हृदय द्वारा उत्पन्न आवेग के कारण शरीर की तंत्रिका पेशिया विद्युत संकेतों को उत्पन्न करती है, इन विद्युत संकेतों को इस Ecg मशीन द्वारा एक ग्राफ में प्रदर्शित किया जाता है
ECG FULL FORM- क्या है
ECG ka full form kya hai – Electro cardio graph इसका फुल फॉर्म है
Ecg मशीन का उपयोग कहां किया जाता है
यह मशीन मॉडर्न हॉस्पिटैलिटी और हेल्थ के लिए कई प्रकार की डाटाओं को प्राप्त करने का प्रमुख जरिया है जिसके द्वारा ही किसी मनुष्य में यह देखा जाता है कि हमारे शरीर में जो विद्युत आवेश उत्पन्न हो रहे हैं एकदम सही है कि नहीं
क्योंकि विद्युत आवेश हमारे शरीर में नियंत्रण और समन्वय की मुख्य भूमिका निभाते हैं विद्युत आवेश के अनियंत्रित उत्पादन और उपयोग से शरीर में कई प्रकार की गति और उत्पन्न हो जाते हैं जिसमें से कई प्रकार के रोग जैसे पैरालायसिस हृदय रोग- जैसे बड़े रोग शामिल है
Ecg कैसे काम करती है
ईसीजी मशीन में 3 सेंसर शरीर में लगे होते हैं जिसमें से दो पैर में और एक हाथ में लगा होता है ,इन सेंसर के जरिए से शरीर में उत्पन्न विद्युत संकेतों को ईसीजी मशीन द्वारा नोट किया जाता है और इसका एक रिजल्ट output के रूप में graaff में शो करता है
- ईसीजी मशीन द्वारा P तरंग,QRS तरंग तथा T तरंग का उपयोग किया जाता है
- P तरंग द्वार SA NODE और आलिंद के विद्युत संकेत को दर्शाया जाता है
- QRS तरंग मे 3 अलग अलग तरंग Q,R तथा S तरंग होते है
QRS तरंग- यह तरंग, P तरंग के बाद आता है इसमें तरंग Q से प्रारम्भ होकर ऊपर जाकर बड़ी त्रिकोनीय तरंग बन जाता है जिसे R तरंग कहा जाता है और अंत मे जब तरंग ऊपर से निचे आता है तब उसे S तरंग कहा जाता है
T तरंग विद्युत आवेश के सबसे निम्नतम लेवल को दिखाता है
जब डाटा लिया जाता है तब P तरंग से प्रारम्भ होकर शिरा द्वारा SA NODE और आलिंद का तरंग का इनफार्मेशन लेकर P -Q तरग के द्वारा आलिंदो के संकुचन के साथ Q-R तरंग द्वारा शिरा आलिंद NODE के विद्युत संकेतों को आगे लिया जाता है,
जिसके बाद आलिंद नोड के आवेग R-S तरंग द्वारा हिंज बंडलो के विद्युत आरेख की डाटा रीड कर ली जाती है और अंत मे T तरंग द्वारा सबसे कम वाले विद्युत आरेख को नोट कर लिया जाता है
Conclusion – ECG क्या है
Ecg को हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ द्वारा उपयोग किया जाता है जिसके द्वारा शरीर में उत्पन्न होने वाले विद्युत संकेतों को पढ़कर एक डाटा बनाया जाता है इससे पता चलता है कि शरीर के सभी ऑर्गन सही ढंग से काम कर रहे हैं कि नहीं कर रहे हैं
और भी पढ़े >