क्रिप्टो करेंसी क्या है
क्रिप्टो करेंसी दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें क्रिप्टो का अर्थ गुप्त होता है और करेंसी एक मौद्रिक वैल्यू वाली संपत्ति है इस प्रकार है इसे क्रिप्टो करेंसी कहा जाता है, बिटकॉइन Ethereum , doge coien क्रिप्टो करेंसी के प्रकार हैं
क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा होती है, जिसे क्रिप्टोग्राफी तकनीक के द्वारा सुरक्षित किया जाता है और इसका उपयोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक लेनदेनों में किया जाता है। इसे व्यक्तिगत मुद्रा या निजी मुद्रा भी कहा जाता है क्योंकि इसे केवल उस व्यक्ति द्वारा उत्पन्न किए गए लेनदेन के लिए उपयोग किया जा सकता है जो इसे प्राप्त किया है।
इन लेनदेनों को ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके संचालित किया जाता है, जो एक डिस्ट्रीब्यूटेड लेयर से होता है जो अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा सत्यापित और अनुमोदित होता है। क्रिप्टोकरेंसी को ऑनलाइन बाजारों के माध्यम से खरीदा और बेचा जा सकता है
क्रिप्टोकरंसी की खोज किसने की
क्रिप्टोकरंसी की खोज जापान में हुआ जिसके बारे मे अभी भी पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन हमने अपने reserch मे पाया की सबसे पहल एक व्यक्ति सतोशी नाकामोको द्वारा invent किया गया था , जापान मे bitcoin.org नाम का domain सतोशी नाकामोको नाम के व्यक्ति के लिए register किया गया था
लेकिन crypto currency एक block chain आधारित टेक्नोलॉजी है जो इंटरनेट पर अपने काम हेतु डिपेंड है इसलिए हमें लगता है इसके पीछे सिर्फ सतोशी नाकामोको नहीं है बल्कि उनकी पूरी टीम होंगी
अब हम ऐसे इतने कॉन्फिडेंस से क्यों कह रहे हैँ, इसके पीछे भी ठोस वजह हैँ क्योंकि block chain technology को केवल एक व्यक्ति द्वारा mannage और maintain करना बहुत मुश्किल काम है ,इसके लिए नेटवर्किंग और service maintain करना बहुत हि मुश्किल काम है ,इसके लिए पूरी एक टीम की जरुरत होती
स्टार्टिंग मे bitcoin बहुत कम संख्या मे थे लेकिन अब इस्थिति बदल चुकी है यह सबसे लोकप्रिय crypto currency है इसलिए हमें लगता है इसके पीछे कई अनजान लोग होंगे जिनकी सोच सायद ऐसा की पूरी दुनिया मे एक ऐसा डिजिटल currency लाया जाये जहाँ इसकी सामान रूप से मांग हो और इसपर किसी गवर्नमेंट का नियंत्रण ना हो
क्रिप्टोकरंसी कैसे काम करती है
क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करती है जिस पर किसी गवर्नमेंट या किसी संस्था का एकाधिकार नहीं होता इसका नियंत्रण पूरे विश्व में उपस्थित माइनिंग कंप्यूटर द्वारा प्रोसीजर को कंप्लीट किया जाता है
क्रिप्टो करेंसी की टेक्नोलॉजी को मैं आपको आसान भाषा में समझाता हूं
मान लीजिए आपके पास किसी बैंक का अकाउंट है जिस पर आपके पैसे रखे हुए हैं अगर आप अपने पैसे को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर करना चाहते हैं तब आपको उसी बैंक या दूसरे बैंक से उस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे डालने होंगे और यह जो प्रोसीजर होगा वह गवर्नमेंट के निगरानी में होगा जिस पर गवर्नमेंट के टैक्स भी लगते हैं
इस प्रकार गवर्नमेंट सभी ट्रांजैक्शन पर निगरानी रखती है और टैक्स भी काटती है जोकि गवर्नमेंट के आय का जरिया होता है गवर्नमेंट द्वारा इस पूरे प्रोसीजर को मैनेज ओर कंट्रोल भी किया जाता है
पर क्रिप्टो करेंसी को यदि मैं किसी दूसरे के पास भेजता हूं तब हमारी इस लेनदेन के बीच में गवर्नमेंट के कोई सिस्टम उपलब्ध नहीं होते और हम डायरेक्ट सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट में क्रिप्टोकरंसी ट्रांसफर कर सकते हैं
और इस ट्रांजैक्शन का कंट्रोल ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं किया जाता इस टेक्नोलॉजी में कई सारे कंप्यूटर सिस्टम ट्रांजैक्शन को कंप्लीट करते हैं
देखा जाए तो क्रिप्टो करेंसी हेतु कोई एक बैंक या नेटवर्क पर निर्भर नहीं रह जाता और यही गुण क्रिप्टोकरंसी को बाकी करेंसी से अलग बनाता है
क्रिप्टो करेंसी के प्रकार
दुनिया में ब्लॉकचैन पर आधारित पहला क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन था इसके बाद और बहुत सारे क्रिप्टोकरेंसीज बनाई गई जिसकी वजह से बिटकॉइन की पापुलैरिटी थोड़ी कम हुई है
फिर भी आज ही दुनिया में पहले नंबर पर बिटकॉइन ही है इसके अलावा सेकंड नंबर पर Ethereum है यह भी बहुत अच्छी क्रिप्टो करेंसी हैं इसके अलावा तीसरी पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी doge coien है
और भी पढ़े >