Cache Memory क्या है | What is cache memory in Hindi

admin

BLOG

Cache Memory क्या  है-

 कैचे  मेमोरी  mother bord और ram के मध्य इस्थित होती है जो तेजी से data को ट्रांसफर करने का काम करती है, इसकी छमता अधिक होने से कम्प्यूटर द्वारा बार बार उपयोग में लायी जाने वाली data को यह store करता है और जरुरत होने पर data का reuse करता है जिससे data serch में लगने वाला वक्त बहुत कम लगता है और time की बचत होटी है 

इसका मै आपको उदाहरण सहित बताता हुँ -मानलो आप कोई वेबसाइट को एक बार open करते है तो उस वेबसाइट का data आपके कंप्यूटर के  Cache Memory में store हो जाती है  जब आप उस वेबसाइट को दोबारा खोलने के लिए उस वेबसाइट का डोमेन name serch करने के लिए सुरुवाती words टाइप करते हैं तब Cache मेमोरी सीधे वह वेबसाइट का नाम पूरा बार में दिखाती हैं और आप click कर उस वेबसाइट तक पहुंच जाते है

Cache Memory के प्रकार-

दोस्तों इसको 3 प्रकार में बाटा गया हैं

L1 cache या Primary Cache

L2 cache या Secondary Cache

L3 cache या Main Memory

चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं

  • L1 cache या Primary कैचे- को cpu में ही stable किया जाता हैं इस कारण इसे on bord या primary मेमोरी कहा जाता हैं , L1 cache या Primary कैचे का आकार बहुत कम होता हैं जो लगभग 16 किलो बाइट का होता है इसकी वजह शे यह बहुत तेजी से बदलती हैं और इसकी processing speed बहुत fast हैं
  • L2 cache या Secondary कैचे- यह cpu में स्थापित नही होती हैं इसलिये इसे बाह्य या Secondary cache कहा जाता है इस  L2cache का आकार  128 किलो बाइट से 1 मेगा बाइट तक होता है 
  • L3 cache या Main Memory- यह high perfomens  या super कम्प्यूटर में उपयोग किया जाता है जहाँ पर बहुत जादा data read करने की जरुरत पडती है इसलिये इसे mother board में stable किया जाता है, सभी कम्प्यूटर में L3 cache का उपयोग नही किया जाता  इसलिये  सामान्य कम्प्यूटर में भी इसका उपयोग नही किया जाता

Advantage Of Cache Memory in Hindi

कंप्यूटर में जो बहुत जरुरी होती है वह है speed और इसके लिए कैश मेमोरी का होना बहुत जरुरी है यह हमारे द्वारा बहुत जादा उपयोग किये जाने वाले वेबसाइट का data save करके रखता है और जरूरी पड़ने पर बहुत जल्दी वेबसाइट को open भी करता है अब तो आप समझ गये होंगे की कैश मेमोरी का क्या महत्व है

Disadvantage Of Cache Memory in Hindi-

आपने अक्सर अपने मोबाइल या कंप्यूटर में देखा होगा आप का कोई पसंदीदा वेबसाइट या youtube में कोई आपका faveret object तुरंत दीखता है और इसका कारण आपके computer / मोबाइल के processor में  cache मेमोरी का store होना है

लेकिन इसमें एक बात और जानने योग्य है की फालतु cache मेमोरी के storage से आपके खुद के कंप्यूटर की speed slow हो जाती है क्योंकि cache मेमोरी पूरी full हो जाती  है आपके computer को खुद से चलने के लिए भी cache memory की जरुरत होती है इसलिये जब भी आपको लगे इसे आपको  डिलीट कर लेना चाहिए

Cache Memory को क्लीन कब  करें –

आप कम्प्यूटर को यदि डेली enternet चलाने में उपयोग करते है तब आपको महीने में एक बार तो कैश मेमोरी को डिलीट जरूर करना चाहिए इससे आपके कम्प्यूटर की processing speed अच्छी हो जाती है और हैंग होने की समस्या भी ठीक हो जाती है

आपने क्या सीखा –

दोस्तों आज आपने इस post में सीखा की Cache Memory क्या है > , कैश मेमोरी के प्रकार के बारे में आपने जाना इस प्रकार आपको cache memory के बारे में पूरी जानकारी हो गयी होगी और आपको पूरा समझ में आया की cache memory advantage और cache memory disadvantage क्या क्या होती है और भी किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं

और भी पढ़े >

Dos अटैक क्या है low level language क्या है
cyber attack क्या हैinput device क्या है
hard disk drive क्या हैoptical disk क्या है
डिक्रिप्शन क्या हैhardware क्या है
reboot क्या है reboot के प्रकारसौर ऊर्जा क्या है
processor क्या हैDDos अटैक क्या है
ब्लू रे डिस्क क्या हैsuper computer क्या है
रिमोट सेंसिंग क्या हैमाइक्रो कंप्यूटर क्या है
plotter के प्रकार मिनी कंप्यूटर क्या है
मिनी कंप्यूटर क्या हैमिनी कंप्यूटर क्या है
लेजर क्या हैdak web क्या है
Search Engine क्या हैक्लाउड होस्टिंग क्या है
ROM क्या हैweb 3.O क्या है
cdn क्या है

Share this

Leave a Comment