ब्लॉग क्या है | what is BLOG in hindi

admin

HOME

ब्लॉग (blog) जब किसी वेबसाइट द्वारा प्रदान किया जाता है तब यह यह ब्लॉग कहलाता है पूरी दुनिया में किसी भी इनफॉर्मेटिव टॉपिक्स पर नॉलेज देने वाला वेबसाइट ब्लॉग कहलाता है चाहे वह गवर्नमेंट हो या प्राइवेट हो

ब्लॉग क्या है( BLOG KYA HAI )

ऐसी कोई वेबसाइट है जहां  पर किसी विषय से संबंधित जानकारी को आम लोगों के लिए पब्लिश किया जाता है ऐसा वेबसाइट ब्लॉग कहलाता है,आमतौर पर आप किसी भी informative keyword पर गूगल के सर्च इंजन पर सर्च करते हैं तब आपके सामने जो गूगल सर्च इंजन जो वेबसाइट का लिस्ट दिखाता है वे सभी वेबसाइट ब्लॉग कहलाते हैं और इस प्रकार की वेबसाइट को एजुकेशनल वेबसाइट कहा जाता है

आमतौर पर कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनल informative वेबसाइट बनाता है तब यह ब्लॉग कहलाता है इसे प्राइवेट ब्लॉग कहा जाएगा और जो किसी इंस्टीट्यूट द्वारा अपने प्रोफेशनल काम के लिए बनाया जाता है वो प्रोफेशनल वेबसाइट कहलाता है

इसके अलावा जब कोई गवर्नमेंट अपनी योजनाओं और पब्लिक रिलेशन  के लिए कोई वेबसाइट बनाता है तो तब इसे गवर्नमेंट वेबसाइट कहा जाता है

ब्लॉग की परिभाषा

ब्लॉग एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होता है जो एकल या समूहके  लोगों द्वारा लिखे गए लेखों का संग्रह होता जिसे  पोस्ट कहा जाता  है  है। इसमें राइटर  अपने अनुभव, विचार, या ज्ञान को इंटरनेट के माध्यम से लोगो के साथ share  करता  हैं और अपनी राय व्यक्त करते हैं।

 ब्लॉग एक व्यक्ति या एक लोगो या  विशेषज्ञो  द्वारा संचालित जा सकता है, जो सब्जेक्ट  पर कमेंट्स  या अन्य ब्लॉगरों की पोस्ट के जवाब में लिखते हैं। ब्लॉग एक मुख्य वेबसाइट के पार्ट्स या एक स्वतंत्र वेबसाइट के रूप में होता है जिसे वेब ब्राउज़र के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है

ब्लॉग्गिंग क्या है

ब्लॉग्गिंग एक ऑनलाइन मीडिया है जिसमें लेखक या ब्लॉगर अपने अनुभव, विचार, या ज्ञान को इंटरनेट के माध्यम से वेबसाइट या ब्लॉग के जरिये से  साझा करते हैं। ब्लॉग्गिंग के जरिए, एक व्यक्ति या समूह द्वारा विषयों पर अपनी राय व्यक्त की जा सकती है और लोगों के साथ जुड़ ससकते  है।

ब्लॉग्गिंग की एक अहम विशेषता यह है कि यह अपने उपयोगकर्ताओं के लिए आसानी से उपलब्ध है। ब्लॉग वेबसाइट द्वारा उपलब्ध होता है, और यह एक संरचित तरीके से विषयों को पेश करता है जिससे पाठकों को अपनी रुचि के विषयों पर आसानी से पहुंच मिलती है।

ब्लॉग्गिंग का उद्देश्य निर्भर करता है। कुछ लोग अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों के लिए ब्लॉग लिखते हैं, जबकि अन्य लोग व्यवसायिक या संगठन से संबंधित विषयों पर ब्लॉग लिखते हैं। विषय पर लोगों के साथ जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करती है जिससे आप लोगों के साथ संवाद कर सकते

ब्लॉग्गिंग के प्रकार

ब्लॉग्गिंग दो प्रकार के होते हैं

1 इवेंट ब्लॉगिंग

2 परमानेंट ब्लॉगिंग

इसके बारे में विस्तार से जानते हैं 

1 इवेंट ब्लॉगिंग

में ज़ब कोई खास इवेंट चल रहा हो तब उस इवेंट के लिए specially blogging किया जाय तब यह इवेंट ब्लॉगिंग कहलाता हैं इसमें किसी खास त्यौहार, मौसम, सीजन, खेल जैसे टॉपिक्स पर किया जाता हैं और हमेसा स्थाई नही होता 

2 परमानेंट ब्लॉगिंग

इस प्रकार का blogging किसी विषय पर फोकस होते हैं जैसे विज्ञानं, टेक्नोलॉजी, हिस्ट्री, बायोग्राफी इत्यादि के आधार पर ब्लॉग बना कर  ब्लॉगिंग किया जाता हैं और यह एक लम्बे वक्त तक चलता हैं ज़ब तक की उसका ओनर उसे बंद ना कर दे 

ब्लॉग कैसे बनाया जाता है

आज वेबसाइट को बनाने के लिए कई प्रकार के सॉफ्टवेयर ( सॉफ्टवेयर क्या है ) हैं जिन्हें सीएमएस कहा जाता है जिस का फुल फॉर्म कंटेंट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है,सीएमएस का उपयोग कर कोई भी व्यक्ति अपना आप ब्लॉग बना सकता है

इन सीएमएस में बहुत सारे से सुविधाएं होती हैं जिससे कि blog बनाना आसान हो जाता है जब कोई व्यक्ति कंप्यूटर चलाना भी सामान्य से जानता है वह भी अपना वेबसाइट बना सकता है इन सीएमएस का उपयोग कर  पीएचपी,जावा, एचटीएमएल जैसे कोडिंग लैंग्वेज द्वारा किसी भी प्रकार का वेबसाइट बनाया जा सकता है

किंतु अगर कोई व्यक्ति को कोडिंग आता हो तब वहां खुद का भी वेबसाइट अपने अनुसार से डिजाइन कर पाता है इसके लिए व्यक्ति को जावा पीएचपी एचटीएमएल सीएसएस जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आना चाहिए इन सभी चीजों का उपयोग कर कोई भी व्यक्ति वेबसाइट बना सकता है और अगर आप को कोडिंग नहीं आता तब आप सीएमएस जैसे वर्डप्रेस , drupal  का उपयोग कर खुद को वेबसाइट बना सकते हैं

ब्लॉग कैसे बनाएं

किसी ब्लॉग को बनाने के लिए हमें डोमेन नेम ( डोमेन नेम किसे कहते हैं )और वेब होस्टिंग ( वेब होस्टिंग किसे कहते हैं ) जरूरत पड़ती है किंतु अगर आप फ्री का वेबसाइट बनाना चाहते हैं तब आपको गूगल का ब्लॉगर से फ्री का वेबसाइट बना सकते हैं

 यहां पर आपको सर्च इंजन ( सर्च इंजन क्या है )पर ब्लॉगर सर्च मारना है और आप सीधे ब्लॉगर के वेबसाइट पर चले जाएंगे यहां पर आपको एक sub domain मिलता है जोकि सीधे गूगल के डाटा सेंटर से कनेक्ट होता है जो कि एक प्रकार का वेब होस्टिंग है इसके अलावा आप पैसे देकर भी अपनी वेबसाइट के लिए प्लेटफॉर्म खरीद सकते हैं

लेकिन मैं आपको सजेस्ट करूंगा आप paid प्लेटफार्म की ओर जाएं क्योंकि इसमें आपको सुविधाएं ज्यादा मिलेंगी इसकी अगले चरण में हम आपको बताएंगे ब्लॉग बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है

ब्लॉग बनाने के लिए किस चीज की जरुरत पड़ती है

किसी वेबसाइट को बनाने के लिए कोडिंग की तो जरूरत पड़ती है किंतु इसके अलावा मुख्य है डोमेन नेम और वेब होस्टिंग आमतौर पर डोमेन नेम किसी वेबसाइट का एड्रेस होता है जैसे हमारे वेबसाइट का नाम vigyantk.com है,

जब भी किसी वेबसाइट के लिए नाम सर्च किया जाता है या ढूंढा जाता है तब हमें ऑनलाइन ऐसी वेबसाइट में जाना पड़ता है जो डोमेन सेल करते हैं वहां से हम अपने टॉपिक के हिसाब से एक डोमेन सिलेक्ट करते हैं,इसके बाद दूसरे चरण होता है  वेब होस्टिंग सर्विस खरीदना, किसी वेब होस्टिंग कंपनी ( होस्टिंग कंपनी किसे कहते हैं ) में हमारी वेबसाइट का संपूर्ण टाटा स्टोर रहता है इसको आप ऐसे मान सकते हैं जैसे कि आपकी कोई घर का कोई पता होगा तब यह पता डोमेन नेम कह लाएगी और आप जिस घर में रहते हैं वह वेब होस्टिंग कहलाएगी

किसी भी वेब होस्टिंग को लेते वक्त हमेशा यह देखा जाता है कि उसमें आपको जो सर्विस प्रदान की जा रही उसमें क्या-क्या आपको मिलता है आमतौर पर किसी भी कंपनी की वेब होस्टिंग लेने से पहले आपको उस कंपनी की टेक्निकल सपोर्ट के बारे में पता होना चाहिए

 ताकि जब भी कोई प्रॉब्लम हो तब आपको टेक्निकल समस्या से छुटकारा मिल सके इसके अलावा आपके होस्टिंग पैकेज में RAM  कैपेसिटी और कितने कोर के प्रोसेसर आप को मिलते हैं यह सब आपको ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि यह सब कॉन्फ़िगरेशन जितने अच्छे होंगे उतनी ही तेज आपकी ब्लॉग की स्पीड होगी

 जिससे कि किसी पर ब्राउज़र में आपकी वेबसाइट को लोड होने में कम से कम वक्त लगेगा इसके अलावा  एस एस एल,फायरवॉल जैसे सिक्योरिटी सिस्टम भी वेबसाइट में बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह सब नहीं होने से आप की वेबसाइट हैक हो सकती है हमने एक अपने पोस्ट में बताया है कि हैकिंग क्या है और हैकिंग से कैसे बचें इस पोस्ट में जाकर आप अपनी वेबसाइट को सेफ रख सकते हैं

जब आप ब्लॉक के लिए जब सभी सामान खरीद लेते हैं तब आपको दूसरे स्टेप में जाना होता है

डोमेन को वेब होस्टिंग से कनेक्ट करना

जब आप डोमेन नेम और वेब होस्टिंग ले लेते हैं तब आपको इन दोनों को कनेक्ट करना होता है इसके लिए आपको डोमेन नेम सर्विस प्रदाता यह वेबसाइट में जाकर आपको अपने वेब होस्टिंग कंपनी के नेमसर्वर को डालना होता है और उसको अपडेट भी करना होता है इसके बाद आपका डोमेन नेम आपकी वेबसाइट के साथ कनेक्ट हो जाता है

ब्लॉग कैसे बनाएं

डोमेन नेम और  वेब होस्टिंग को कनेक्ट करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट निर्माण पर ध्यान देना चाहिए और यदि आप कोडिंग एक्सपर्ट नहीं है तब आपको सीएमएस का उपयोग करना चाहिए वहां पर बने बनाए टेंपलेट्स होते हैं

 मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप वर्डप्रेस का उपयोग करें इसका उपयोग कर आप एक अच्छा वेबसाइट बना सकते हैं वर्डप्रेस में बहुत सारे ऐसे प्लगइन होते हैं जो आपके ब्लॉग निर्माण के लिए बहुत सारे कंटेंट प्रोवाइडर करवाते हैं इसके इसके अलावा बहुत सारे ऐसे प्लगइन होते हैं जो एपीआई के द्वारा आपकी वेबसाइट से कनेक्ट होते हैं इन सब के द्वारा आपकी वेबसाइट को मॉनिटरिंग और डाटा देखने में उपयोग किया जाता है

CONCLUSION – ब्लॉग क्या है( BLOG KYA HAI )

तो दोस्तों हम इस पोस्ट पर पूरी कोशिश की है कि आपको ब्लॉक क्या है और ब्लॉगिंग कैसे करें की पूरी जानकारी दी है,इस पोस्ट पर हमें आपको बताया है कि एक ब्लॉक का निर्माण कैसे किया जाता है इसका पूरा सेटअप कैसा होता है जिस पर हमने इसके टेक्निकल फील्ड पर भी बात की

जिसमें आपने जाना कि इसमें  डोमेन नेम और होस्टिंग की जरूरत पड़ती है और आपने यह जाना होगा कि कोई भी ब्लॉक स्टार्ट करने से पहले उसमें एक सब्जेक्ट यूज करना पड़ता है जिसके आधार पर इवेंट और परमानेंट ब्लॉगिंग की जाती है

अन्य भी पढ़े

रोम क्या है प्रिंटर क्या है
सुपर कंप्यूटर क्या है माइक्रो कंप्यूटर क्या है 
मिनी कंप्यूटर क्या हैलेजर क्या है 
डेटा सेंटर क्या हैHacking क्या है और Mobile hacking से कैसे बचे
3D इंटरनेट क्या है 3D क्या है 3D प्रभाव कैसे काम करता है
सीपीयू क्या है क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है
GPU क्या है क्लाउड स्टोरेज क्या है 
Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)