मॉनिटर क्या है (What is Monitor in Hindi)
मॉनिटर english भाषा से लिया गया हैं जिसका अर्थ होता हैं निगरानी करना
- COMPUTER technology मे आज मॉनिटर का उपयोग out put device के रूप मे सुचना को देखने के लिए किया जाता हैं और एक तरह से देखा जाये तो इसका अर्थ होता होगा देखकर निगरानी करना
- स्क्रीन या डिस्प्ले का उपयोग मॉनिटर के रूप में किया जाता है यह आम स्क्रीन जैसे नहीं होता इसमें DISPLAY की गई अल्फाबेट या नंबर को पढ़ने में मुश्किल नहीं होती जबकि आम स्क्रीन में यह पॉसिबल नहीं है
- मॉनिटर वह साधन हैं जहाँ हम data या information को soft copy के रूप मे प्राप्त करते है
- soft copy का मतलब होता है जिसको छुआ नही जा सकता सिर्फ देखा जा सकता है
किसने मॉनिटर का आविष्कार कौन किया?- cathode ray monitor का आविष्कार Karl Ferdinand Braun ने कियाँ था
चलिए कंप्यूटर मॉनिटर की पूरी जानकारी प्राप्त करते है
मॉनिटर के प्रकार
डिस्प्ले मे दिखाई जाने वाले रंग के आधार पर इसके प्रकार निम्न है
Monochrome monitor
- इसमें डिस्प्ले मे दिखाई देने वाले दो रंग होते हैं
- कंप्यूटर मे उपयोग होने वाले सुरुवाती monitor इसी technology के बने होते थे
- Image अच्छे से नही दीखता था
Gray scale monitor
- इस monitor मे काले और सफेद रंग के DOTES के mixture से image बनता था जिसको black and white moniter कहा जाता था
- black and white रंग के सयोजन से कई प्रकार के PICTURE का निर्माण होता हैं
Color monitor
यह मॉनिटर रंगीन होता हैं जिसमे 3 प्राथमिक रंग RGB होता हैं जिसको RED, GREEN और BLUE के रूप मे जाना जाता हैं आधुनिक सभी प्रकार के monitor और TV मे RGB का ही उपयोग किया जाता हैं इसमें इन तीनो रंगों के संयोजन से कई और रंग का निर्माण होता हैं
प्रकृति मे कुल 7 रंग है लेकिन RGB द्वारा 7 से भी अधिक रंग का निर्माण होता है
CRT CATHODE RAY TUBE
यह एक सीसे का बना एक बड़ा लाउड स्पीकर जैसी संरचना वाली आकृति होती है बस अंतर यह होता है की इसमें आगे का हिस्सा चौकोन और flat होता है, यह पुराने telivision जैसे आकार का होता था
इसमें कैथोड़ tube लगा होता है जिसमे इलेक्ट्रिक प्रवाह कर cathode ray उत्पन्न की जाती है यह आगे की ओर जाकर फ्लैट screen पर टकराकर आकृति बनाती है जो PICTURE या image के रूप मे हमें दिखाई देती है
LCD- LIQUID CRYSTAL DISPLAY
इसमें दो सीसे के परत होते हैं जिनके बीच खाली जगह होती हैं और इस खाली परतो के बीच मे CRISTAL भरा होता है ,इन क्रिस्टलो मे इलेक्ट्रिकल करंट प्रवाहित कर डिस्प्ले का निर्माण किया जाता है
आज कल LCD का अधिकांश जगह उपयोग होने लगा है अधिकतर GADGET जैसे मोबाइल, LAPTOP, TAB आदि में इसके अलावा छोटे DISPLAY वाले GADGET जैसे स्मार्ट वाच,कैलकुलेटर्स में भी उपयोग किया जाता है
LED -LIGHT ERMITTING DIODE –
यह भी LCD के टाइप का है परन्तु इसमें VIEWING ANGEL बहुत अच्छा होता है और अगर आप इसे 178 डिग्री ANGEL से भी देखे तो आपको IMAGE क्लियर दिखेगा
इसमें DISPLAY की RESULATION और कुवालित्य बहुत बेहतरीन और कम ऊर्जा की खपत इसे बहुत उपयोगी बनाता है
LED की एक और अच्छी कुवालित्य है की यह रिफ्रेश RATE बहुत अच्छी देती है, रिफ्रेश RATE की वजह से HIGH DEFINATION बहुत अच्छा चलता है और पहले और दूसरे IMAGE में बदलने में वक्त बहुत कम लगता है
मॉनिटर की गुणवत्ता निर्धारित करने वाली तथ्य
Pixel –
आपने कभी मॉनिटर को बहुत पास से देखा तो आपको उसमे छोटे छोटे बिंदु / dot दिखाई दिये होंगे इन dot से ही पिक्सेल का निर्माण होता है जब इन dot में इलेक्ट्रिक प्रवाहित होती है तब यह प्राथमिक RGB में कोई एक रंग EXCEPT करता है और कई DOT मिलकर एक IMAGE का निर्माण करते हैँ, अतः यह कहा जा सकता हैँ IMAGE कई DOT या PIXEL से मिलकर बना होता हैँ ये DOT जितने छोटे और जितने नजदीक होंगे PICTURE QUWALITY उतनी ही अच्छी बनेगी
Pixel को dot per inch से मापा जाता है
Resolution –
जब मॉनिटर को वर्टीकल और होरिजाटल की दुरी को मापा जाता है जिसमे कुल pixel की संख्या भी साथ में count होती है जिससे Resolution ज्ञात होता है
साधारण words में कहे तो दो विकर्ण के बीच में मौजूद pixel ही resulation है ,इसमें pixel की अधिकता से picture quwality बहुत अच्छी आती है ,एक standard video graphics array मॉनिटर जो 15 inch की होगी उसमे 1024*768 pixel होगा
Refresh rate –
एक सेकंड में जब किसी सुचना को जब बहुत तेजी से मॉनिटर में दिखाया जाता है और सुचना कितनी बार एक सेकंड में change हुई यह Refresh rate कहलाता है
इसकी वजह से मॉनिटर की गुणवत्ता सुधरती है
Response time –
जब किसी pixel द्वारा एक रंग से दूसरे रंग में बदला जाता है तब रंग बदलने में लगा समय Response time कहलाता है
एक अच्छी क़्वालिटी की मॉनिटर में Response time बहुत कम होनी चाहिए
CONCLUSION -Monitor क्या है
GADGET की इस दुनिया में आपने जाना कीमॉनिटर क्या है और मॉनिटर के प्रकार के बारे में भी आपने जाना, आपके लिए यह जानना बहुत रुचिकर होगा की आने वाले वक्त में हम मॉनिटर को fold करके अपने पॉकेट में रख सकेंगे
और भी पढ़े >