गूगल ड्राइव क्या है
गूगल ड्राइव,गूगल द्वारा मुफ्त में प्रदान की गई क्लाउड स्टोरेज है जिसकी सहायता से हम अपनी इस सभी डाक्यूमेंट्स को क्लाउड में सेव कर लेते हैं और जरूरत पड़ने पर इंटरनेट की सहायता से दोबारा अपने पीसी या लैपटॉप में प्राप्त भी कर लेते हैं
गूगल ड्राइवर गूगल द्वारा यूजर के लिए क्लाउड स्टोरेज की टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें किसी यूज़र के सभी प्रकार के डाटा को क्लाउड स्टोरेज पर सेव किया जाता है और जरूरत पड़ने पर उसे इंटरनेट की सहायता से दोबारा हासिल भी किया जा सकता है
मोबाइल में गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें
अगर आप एंड्राइड मोबाइल चलाते हैं तब सभी एंड्राइड मोबाइल पर बेल्ट इन गूगल ड्राइव उपलब्ध होते हैं गूगल ड्राइव की सेवाएं प्राप्त करने के लिए आपको बस एक जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है अगर आपने अपने मोबाइल को जीमेल अकाउंट के साथ लिंक किया हो तब आप सीधे गूगल ड्राइव को ओपन कर गूगल ड्राइव का लाभ उठा सकते हैं
इसमें आप मोबाइल की सहायता से पीडीएफ वीडियो इमेज MP3 सॉफ्टवेयर डॉक्यूमेंट जैसे सभी प्रकार के फाइलों को गूगल के ड्राइव पर सेव कर सकते हैं
हम आपको आगे बताएंगे कि आप मोबाइल पर गूगल ड्राइव पर अपने सभी डाक्यूमेंट्स का बैकअप कैसे ले सकते हैं
लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करना होगा उसके बाद क्रोम का जो यूजर बार होता है वहां पर आपको अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा जीमेल आईडी से लॉगिन करने के बाद आपको गूगल द्वारा प्रदान की गई सभी सुविधाएं प्राप्त होंगे जिसमें से गूगल ड्राइव भी है
क्रोम का जो होम पेज होता है गूगल के ईमेल आईडी से लॉगिन करने के बाद राइट की ओर आप अपना यूज़र आईडी और दिखाई देगा और वहां पर आपको कुछ squre शेप मे 9 DOT दिखाई देगा उस dot पर क्लिक करने के बाद
आपको गूगल की सभी मुफ्त में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के लिस्ट दिखेगी जिसमें से गूगल ड्राइव भी होगा आपको सीधे उसी को क्लिक करना है उसके बाद आपका गूगल ड्राइव ओपन हो जाएगा
या आप इस GOOGLE DRIVE लिंक पर क्लिक कर सीधे जा सकते है
गूगल ड्राइव ओपन हो जाने के बाद आपको सबसे पहले उसमें अपने काम के हिसाब से फोल्डर बनाना होगा जैसे मैं अपने लिए इमेज का एक बैकअप बनाना चाहता हूं तब फोल्डर का नाम इमेज रखूंगा और सेव कर लूंगा
और उसके बाद उस फाइल के अंदर घुस कर लेफ्ट कॉर्नर में प्लस का सिंबल बना होगा उस सिंबल को एक बार दबाना होगा उसके बाद एक ऑप्शन खुलेगा अपलोड फाइल ऑप्शन यूज करना है के बाद गूगल ड्राइव सीधे आपके कंप्यूटर के ड्राइव पर ले जाएगा जो कम्प्यूटर मे C,D,E DRIVE नाम से होता है
अब आपको backup बनाने के लिए drive मे से फाइल मे ढूंढ कर क्लिक करना होगा उसके बाद इमेज सीधे आपके गूगल ड्राइव पर अपलोड हो जाएगा इसी प्रकार ही आप मूवी गाने डाक्यूमेंट्स सॉफ्टवेयर सभी को अपलोड कर पाएंगे
और भी पढ़े >