Workstation Computer क्या है | वर्क स्टेशन का उपयोग किन कामों में किया जाता है

admin

BLOG

Workstation Computer क्या है

वर्क स्टेशन पर्सनल कंप्यूटर के सामान होता है किंतु इसे पर्सनल कंप्यूटर के तुलना में बहुत ज्यादा शक्तिशाली बनाया जाता है जिससे कि कई प्रकार की कामों को बहुत आसानी से किया जा सकता है

इसमें हाई प्रोसेसिंग छमता के लिए अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर और high capicity ram और स्टोरेज का उपयोग किया जाता है जिसमे एक से अधिक मॉनिटर और CPU का उपयोग होता है इसके अतिरिक्त एक अच्छे GPU के कारण वीडियो एडिटिंग ,गेमिंग ,डिजाइनिंग , रिसर्च जैसे कामो को आसानी से किया जा सकता है

Workstation Computer कैसे होता है

माइक वर्क स्टेशन कंप्यूटर साधारण कंप्यूटर जैसे ही दिखते हैं किंतु वर्कस्टेशन कंप्यूटर में एक साथ 3 से 4 मॉनिटर एक ही CPU ( CPU किसे कहते है ) से जुड़े होते हैं और यह जो सीपीयू होता है वह बहुत शक्तिशाली होता है इसकी वजह से मल्टी टास्किंग करने में वर्कस्टेशन कंप्यूटर में कोई समस्या नहीं होती जिससे लेग फ्री होकर काम किया जा सकता है

वर्क स्टेशन की टेक्नोलॉजी कैसी होती है

वर्क स्टेशन कंप्यूटरों में हाई प्रोसेसिंग क्षमता युक्त माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग किया जाता है इसके साथ ही बहुत ज्यादा क्षमता युक्त मदर बोर्ड का उपयोग किया जाता है

 जिसमें रैम बढ़ाने की कैपेसिटी बहुत ज्यादा होती है इस वर्क स्टेशन कंप्यूटर में ग्राफिक से रिलेटेड काम करने के लिए बहुत अधिक high-performing क्षमता युक्त ग्राफिक्स कार्ड ( gpu kya hai  )लगाया जाता है

 जोकि वीडियो एडिटिंग ग्राफिक्स मेकिंग और ऑटोकैड डिजाइनिंग जैसे कामों में उपयोग में लाया जाता है इसके साथ ही बहुत अधिक स्टोरेज क्षमता युक्त एसएसडी और हार्ड डिस्क का भी उपयोग किया जाता है

वर्क स्टेशन का उपयोग किन कामों में किया जाता है

जब कोई काम साधारण कंप्यूटर में नहीं किया जा सकता तब ऐसे कामों को workstations कंप्यूटर में किया जाता है,जैसे कोई इंजीनियर कोई भवन का डिजाइन निर्माण करना चाहता हो तब इस स्थिति में एक वर्कस्टेशन कंप्यूटर द्वारा डिजाइन का निर्माण किया जा सकता है और जिसकी सभी आयामों को 3-4 मॉनिटर द्वारा अलग-अलग एंगल से देखकर डिजाइन की त्रुटियों को सुधारा जाता है और नया डिजाइन भी बनाया जाता है इस आधार पर देखे तो वर्क स्टेशन का उपयोग निम्न कामों में किया जाता है

  • 3D मॉडल बनाने में
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और टेस्टिंग में
  • मूवी बनाने में
  • स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टर द्वारा डाटा  को देखने में
  • ग्राफिक्स मेकिंग में

और भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)