रासायनिक अभिक्रिया की दर या वेग

admin

BLOG

रासायनिक अभिक्रिया की दर या वेग

जब कोई राशन की प्रक्रिया होती है तब उसमें भाग लेने वाली अभिकारक की सांद्रता घटती जाती है और रासायनिक अभिक्रिया की फलस्वरूप बनने वाली क्रिया फल की सांद्रता बढ़ती जाती है

किसी रासायनिक अभिक्रिया की इकाई समय अंतराल में अभिकारक और क्रिया फल के सांद्रनण में परिवर्तन के बराबर होता है

रासायनिक अभिक्रिया की दर वक्त के अनुसार बदलती रहती है जिसमें क्रियाकरक कारकों की सांद्रता कम होती है और क्रिया फल की सांद्रता  बढ़ती जाती है जिसको निम्न सूत्र में लिखा जा सकता है

रासायनिक अभिक्रिया का वेग या दर =  dx / dt

रासायनिक अभिक्रिया  की दर को प्रभावित करने वाले कारक

अभिकारक का संद्रनण

अभिक्रिया में भागने लेने वाले अभिकारक  का संद्रनण बढ़ाने पर अभिक्रिया का दर बढ़ती है क्योंकि संद्रन बढ़ने से अणुओ में टक्कर की संभावना बढ़ जाती है और अभिकारक का संद्रन कम होने से रासायनिक अभिक्रिया का दर कम हो जाता है

अभिक्रिया का ताप

अभिक्रिया के दौरान यदि ताप में वृद्धि होती है तो रासायनिक अभिक्रिया कि दर बढ़ जाती है क्योंकि ताप बढ़ने से  अक्रिय तत्व सक्रिय हो जाते हैं और प्रभावित टककरो की संख्या बढ़ जाती है, समान्यतह 10 सेंटीग्रेड ताप बढ़ने पर अभिक्रिया की दर सामान्यतः दुगनी हो जाती है

उत्प्रेरक की उपस्थिति

रासायनिक अभिक्रिया के दौरान उत्प्रेरक की उपस्थिति से अभिक्रिया का दर बढ़ जाता है किंतु अभिक्रिया के दौरान उत्प्रेरक की स्थिति अपरिवर्तित होती है

अभिक्रिया का दाब

जब कोई रासायनिक अभिक्रिया गैसों में की जाती है तब यदि गैस का दाब बढ़ाया जाता है तो उसमें उपस्थित  गैसों की आयतन में कमी हो जाती है जिसकी वजह से अणुओ के बीच टक्कर बढ़ जाता है और अभिक्रिया का दर बढ़ जाता है

पृष्ठ का क्षेत्रफल

यदि किसी अभिकारक की अवस्था ठोस अवस्था में हो तब अभिकारक की पृष्ठ क्षेत्रफल बढ़ जाता है जिसकी वजह से अभिक्रिया का दर बढ़ जाता है

तीव्र और मंद राशयनिक अभिक्रिया

रासायनिक अभिक्रियाएं जब संपन्न की जाती है तब उनकी गति  तीव्र या मंद होता है

इसके आधार पर

मंद अभिक्रिया वे रासायनिक अभिक्रियाएं जो बहुत धीरे-धीरे संपन्न होती है यह जिनके पूर्ण होने पर अधिक समय लगता है मंद अभिक्रिया कहलाती है

जैसे-

  • दूध का दही में बदलना
  • लोहे में जंग लगना
  • हाइड्रोजन और आयोडीन की क्रिया द्वारा हाइड्रोजन आयोडाइड का बनना
  • तीव्र अभिक्रिया – रासायनिक अभिक्रियाएं जो बहुत तीव्र गति से संपन्न होती है, तीव्र अभिक्रिया    कहलाती है यह अभिक्रिया तत्वों की आयनो के मध्य होती है
  • इसके उदाहरण निम्न है
  • सोडियम को पानी में डालने पर आग लगना
न्यूलैंड का अष्टक नियम क्या हैऊष्मागतिकी क्या है
रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कारकनाभिकीय ऊर्जा क्या है
रासायनिक अभिक्रिया की दर या वेगसमस्‍थानिक क्‍या है
रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल के दोषग्रेफाइट क्या है
ऊष्माक्षेपी और ऊष्माशोषी अभिक्रिया क्या हैपरमाणु क्या है
Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)