ओम का नियम क्या है | परिभाषा तथा सूत्र  

admin

BLOG

जर्मनी की भौतिक विज्ञानी जॉर्ज साइमन ओम ने किसी चालक में बहने वाली विद्युत धारा और विभवांतर में संबंध बताने के लिए अपना एक नियम लाया जिसे ओम का नियम कहते हैं

ओम का नियम क्या है

इस नियम के अनुसार यदि किसी चालक की भौतिक अवस्था में परिवर्तन ना हो तो उस चालक में बहने वाली विद्युत धारा, चालक के सिरों के बीच लगाए गए विभवांतर की अनुक्रमानुपाती होता है

यदि किसी चालक की सिरों के बीच लगाया गया विभांतर V तथा परिपथ में बहने वाली धारा I हो तो ओम के नियम के अनुसार

V=R I

इस फार्मूला मे R एक नियातांक है जिसे प्रतिरोध कहा जाता है इसका मान विभवांतर V और धारा I पर निर्भर नहीं करता

ओम के नियम की शर्तें

1 ताप नियत होना चाहिए

यदि किसी चालक तार का तापमान नियत होगा तब उसका प्रतिरोध एक समान होगा अन्यथा प्रतिरोध परिवर्तित हो जाएगा

2 चालक पदार्थ में विकृति नहीं होना चाहिए

यदि किसी चालक पदार्थ की लंबाई और अनुप्रस्थ काट  के क्षेत्रफल में परिवर्तन होता है तो उसका प्रतिरोध हमेशा एक समान नही होगा

3 विद्युत विभव (V) के बराबर विद्युत धारा (I) और विद्युतधारा (R) का गुणन अनिश्चितता रहित होता है। इस शर्त को V = I x R के रूप में लिखा जाता

images 1 removebg preview562984763471921020

अन्य भी पढ़े >>

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)