धारामापी क्या है | धारामापी का सिद्धान्त | प्रकार, उपयोग

admin

BLOG

 

धारामापी क्या है

जब किसी विद्युत परिपथ में यदि धारा प्रवाहित हो रही हो तब प्रवाहित धारा की मात्रा इसके द्वारा ज्ञात की जाती है या धारामापी के द्वारा भी किसी परिपथ में धारा की उपस्थिति का पता  लगाया जाता है

धारामापी के दो प्रकार हैं

धारामापी को कुंडली और चुंबक से मिलकर बनाया जाता है इस आधार पर धारामापी के दो प्रकार हैं

चल कुंडली धारामापी & चल चुंबक धारामापी

चल कुंडली धारामापी-इस प्रकार की धारामापी में चुंबकीय स्थिर रहता है जबकि कुंडली विक्षेपित होता है

चल कुंडली धारामापी की दो प्रकार हैं

निलंबित कुंडली धारामापी

इस प्रकार की धारामापी में कुंडली को चुंबक के दोनों धुर्व के बीच में एक निलंबन तार की सहायता से लटका दिया जाता है जब कुंडली में विक्षेप होता है तब लैंप और पैमाना की सहायता से इसका मापन किया जाता है

 किलकित कुंडली या वेस्टन धारामापी

इस प्रकार की धारामापी मी कुंडली चुंबक के दो धुर्व के बीच में pivots पर संतुलित अवस्था में रहती है और कुंडली के साथ ही एक संकेतक लगा होता है 

चल चुंबक धारामापी

इस प्रकार के धारामापी में कुंडली स्थिर रहता है जबकि चुंबक विक्षेपित हो जाता है

अन्य भी पढ़े>>

विद्युत मोटर क्या है विद्युत चुम्बक कैसे बनाया जाता है
प्रतिरोध क्या हैविभवमापी क्या है
तापमापी क्या है धारामापी क्या है
ओम का नियम क्या है फ्यूज क्या है
सौर ऊर्जा क्या हैBIOFUEL क्या है
प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन क्या है रिमोट सेंसिंग क्या है
विद्युत चुंबक कैसे बनाया जाता हैविद्युत् मोटर क्या है
OTEC क्या हैतापमापी किसे कहते हैं

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)