प्लूटोनियम क्या है
प्रकृति में प्राकृतिक रूप से रेडियोएक्टिव तत्व पाए जाते हैं किंतु प्लूटोनियम एक ऐसा तत्व है जिसको इंसान ने बनाया है इसलिए से कृत्रिम रेडियोएक्टिव तत्व कहा जाता है इसका परमाणु क्रमांक 94 होता है तथा द्रव्यमान संख्या 244 होता है
प्लूटोनियम का उपयोग
इसका उपयोग नाभिकीय विखंडन वाले बमो को बनाने में किया जाता है
आधुनिक न्यूक्लियर पावर प्लांट में इसका उपयोग किया जाता है
Note
जापान के नागासाकी में गिराए गए बम मैं प्लूटोनियम 239 का उपयोग किया गया था
अन्य भी पढ़े