processor क्या है | processorकैसे काम करता है?

admin

BLOG

processor क्या है

माइक्रोप्रोसेसर एक ऐसा integrated circuit से बना इलेक्ट्रिकल डिवाइस है जो किसी mother bord में लगाया जाता है  input को प्रोसेस करने के लिए इसकी सहायता से कई सारे कामों को proceed किया जाता है ,इसको बनाने के लिए सिलिकॉन चिप का उपयोग किया जाता है जिसमे बहुत सारे माइक्रो इलेक्ट्रिक सर्किट बना होता है

ये एक छोटे से सिलिकॉन चिप पर बनाया जाता है जिसमे बहुत सारे माइक्रो ट्रांसिस्टर से एक छोटे से स्थान पर लार्ज स्केल इंटाइग्रेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर processor बनाया जाता है,processor मोबाइल ,tab या कंप्यूटर के motherbord में लगाया जाने वाला सिलिकॉन चिप है इसका काम होता है process करना

माइक्रोप्रोसेसर में कोर क्या है

माइक्रोप्रोसेसर को कार्य करने की छमता के आधार पर कोर में बाटा गया है, कोर को आप कोई एक आदमी जैसे मान सकते है,एक आदमी एक समय में एक ही काम कर सकता है तब आप इसे सिंगल कोर कहेँगे, दो आदमी एक साथ दो काम कर सकते है तब इसे dual core कहा जायेगा 

इस तरह से आप समझ सकते है की जितने अधिक कोर होंगे उतने task एक साथ किये जा सकते है इसे multi tasking कहा जाता है

आज कल market में

Single core, dual core, octa core, hexa core, deca कोर जैसे प्रोसेसर आ गए हैं 

माइक्रोप्रोसेसर में giga hertz क्या है

माइक्रोप्रोसेसर की कार्य करने की सकती को giga hertz में मापा जाता है

आज कल market में 1 giga hertz से लेकर 4.2 giga hertz तक के माइक्रो processor उपलब्ध है, high end कंप्यूटर औऱ लैपटॉप में अधिक giga hertz वाले माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग किया जाता है 

प्रोसेसर का इतिहास

जब computer का जनरेशन जब प्रारम्भ हुआ तब के कंप्यूटर में

माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग नहीं किया जाता था उस वक्त बड़े बड़े ट्रांसिस्टर का उपयोग होता था

लगभग 1970 आस पास के वक्त कंप्यूटर का थर्ड जनरेशन आया उस वक्त पहला माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार किया गया जिसका नाम intel 4400 था इसके बाद तो कंप्यूटर निर्माण औऱ उपयोग में बहुत जादा क्रन्तिकारी बदलाव आया

प्रोसेसर का विकास

 Intel 4004

 दुनिया में प्रोसेसर की दुनिया में यह सबसे पहला प्रोसेसर था जिसे सन 1971 में इंटेल कंपनी द्वारा बनाया गया था इसमें 2300 ट्रांजिस्टर लगे हुए थे और इस प्रोसेसर का मुख्य उद्देश्य टैबलेट केलकुलेटर जैसे उपकरणों में इसका उपयोग करना था जब इसे 8 बिट का इंस्ट्रक्शन प्राप्त होता था तब इसके द्वारा 4 बिट का प्रोसेस किया जाता था इसमें कुल 40  इंस्ट्रक्शन दे जा सकते थे

इसमें कुल 16 पिन लगे हुए थे

Intel 4040

 Intel 4004  के बाद इसका उन्नत संस्करण Intel 4040 आया जो मुख्य रूप से गेम खेलना और रिसर्च करना जैसे कामों में उपयोग होता था इसमें कुल 24 पिन लगे हुए थे और यह अपने पूर्ववर्ती प्रोसेसर से 14  इंस्ट्रक्शन अधिक प्रोसेस कर सकता था इसमें 8GB किलोबाइट प्रोग्राम मेमोरी प्रोसेस करने की शक्ति थी

Intel 8008

यह दुनिया का पहला 8 फीट का माइक्रो प्रोसेसर था जिसको 1202  नामक,कोड नेम द्वारा जारी किया गया था

इसका उपयोग टर्मिनल कंट्रोलर मैं किया जाता था

Intel 8086

प्रोसेसर का उपयोग सबसे पहले पुराने वाले आईबीएम कंप्यूटर में उपयोग किया गया था यह प्रोसेसर 16 bit का था

Intel 8088

16 बिट के साथ बनाया गया यह Intel 8086 का अपग्रेड था

Intel 80186

 इनके द्वारा 1986 में बनाया गया था इसमें प्रारंभिक क्लॉक रेट 6 मेगाहट्र्ज था  इसका उपयोग एंबेडेड प्रोसेसर जैसे किया जाता था

Intel 80188

यह अपने पुराने वर्जन का अपग्रेड रुप था इसमें पेरीफेरल डिवाइस को प्लग किया जा सकता था इस माइक्रो प्रोसेसर के उपयोग में 16 bit के बदले एक्सटर्नल डाटा बस का उपयोग किया गया था

Intel 80286

यह इंटेल का पहला प्रोसेसर था जो मेमोरी मैनेजमेंट यूनिट की गुणों से युक्त था इसी कारण यह मल्टीटास्किंग जैसे कार्य कर लेता था लेकिन इसमें मल्टीटास्किंग सीमित रूप से होती थी इसमें सेगमेंट मेंमेरी होती थी

Intel 80386

यह अपने पहले वाले प्रोसेसर का अपग्रेड वर्जन था इसमें पहली बार 32 बिट डाटा बस तथा एड्रेस बस था तथा इसमें भी मल्टीटास्किंग की जाती थी

Intel 80386SX

यह भी अपने पुराने वाले का अपग्रेड वर्जन था इसमें डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए बेहतर बनाया गया था

Intel 486

इस प्रोसेसर की मुख्य विशेषता इसमें ऑप्टिमाइज डाटा इंस्ट्रक्शन सेट था

डाटा के स्थल इसके अतिरिक्त इसमें फ्लोटिंग प्वाइंट यूनिट और एक विस्तारित बस इंटरफेस इकाई इसमे बनाया  गया था इसके द्वारा इसकी क्लॉक रेट को बढ़ाया गया था

Pentium

इनटेल का पहला उन्नत प्रोसेसर था जिसमें 16 किलोबाइट आम चिपके 16 बिट मेमोरी इंटरफेस था और इसका उस्मा विघटन 16 वाट था इसका नाम पेंटीअम पढ़ने की वजह यह अपने श्रृंखला 8086 का पांचवा प्रोसेसर था

Pentium pro

या पहला ऐसा प्रोसेसर था जिसे 32 बिट सॉफ्टवेयर के उपयोग के लिए बनाया गया था इसको पेंटीअम प्रो इंटरनल रिस्क आर्किटेक्चर के ऊपर बनाया गया था

 Pentium ll

यह Pentium परिवार का अगला सदस्य था इसमें भी Pentium वाली सभी गुण थी इसके 4 वर्जन मार्केट की डिमांड को रखकर लाए गए थे सभी Pentium में उचित मल्टीटास्किंग सिस्टम तथा कैश नियंत्रक जैसे फीचर थे Pentium सेकंड एक सुपर स्केल सीपीयू था जिसमें 7 मिलीयन ट्रांजिस्टर लगे हुए थे

Pentium lll

इसे सन 1999 में मार्केट में लाया गया था इसका आर्किटेक्चर Pentium ll के समान था इसमें 512 किलोबाइट की सेकेंडरी cache bus रह सकता था

Pentium iv

यह पहला बहुमुखी और मल्टी useful प्रोसेसर था जिसके द्वारा इमेज प्रोसेसिंग, वीडियो एडिटिंग,गेम्स खेलना तथा मल्टीमीडिया जैसे कामों को संपन्न कराना था यह प्रोसेसर ऐसा था जिसके द्वारा आधुनिक ऑफिसों में मल्टीटास्किंग करना संभव हुआ

इसके बाद इंटेल की ही अनेक प्रोसेसर आए जिन्हें हम i3,  i5,  और i7 के नाम से जानते हैं जोकि बहुत ही अच्छे कंप्यूटिंग क्षमता के होते हैं इसके अतिरिक्त भी इंटेल की ही i9  जैसे प्रोसेसर भी है जो बहुत ज्यादा कंप्यूटिंग क्षमता युक्त होते हैं वर्तमान मार्केट में दो प्रकार के प्रोसेसर निर्माता है जिसमें पहला इंटेल का है और दूसरा AMD का है

 AMD क्या है

यह एक processor  बनाने  वाली कंप्यूटर है जिस में भी बहुत सारे पॉपुलर प्रोसेसर आते हैं जिनको हम राइजन 3,राइजन 4 और राइजन 5, के नाम से जानते हैं इनकी आने से पहले भी AMD की atholon जैसे प्रसिद्ध प्रोसेसर भी मार्केट में आए

processor किससे बना होता है

माइक्रोप्रोसेसर को intigrated circuit से बनाया जाता है, इसमें सिलिकॉन चिप पर बहुत सारे छोटे छोटे सर्किट बनाया जाता है, जिससे ये सिस्टम से इनपुट लेकर आउटपुट का काम करते हैं

processor कौन बनाता हैं

आज के वक्त में intel औऱ AMD दो प्रसिद्ध Microprocessor कम्पनिया हैं, जो हर COMPUTER में उपयोग किये जाते हैं

इसके अलावा मोबाइल के लिए snapdragon, mediatek और unisos जैसे कम्पनिया Microprocessor बनाते हैं 

Intel के प्रसिद्ध माइक्रोप्रोसेसर के नाम – intel celeron, pentenium, i3, i4, i5, i7, i9 इत्यादि

AMD के प्रसिद्ध माइक्रोप्रोसेसर के नाम – atholon, ryzen 3, ryzen 5, ryzen 7

CONCLUSION -processor क्या है

processor को सिलिकॉन चिप  और ट्रांजीस्टर मे INTEGRATIOM कर बनाया जाता है, इसमें बहुत सारे छोटे छोटे ELECTRONICS  सर्किट होता है, इसका निर्माण 1970 के बाद से आज तक सुधार के साथ लगातार किया जा रहा है, 

processor का उपयोग बहुत सारे इलेक्ट्रिकल डिवाइस में किया जाता है जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, TAB इत्यादि में

उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट processor कैसे काम करता है अच्छा लगा होगा 

और भी पढ़े >

Dos अटैक क्या है cyber attack क्या है
हार्ड डिस्क ड्राइव क्या हैडिक्रिप्शन क्या है
रिबूट क्या है रिबूट के प्रकार
processor क्या है
लो लेवल लैंग्वेज क्या हैइनपुट डिवाइस क्या है
ऑप्टिकल डिस्क क्या हैहार्डवेयर क्या है
DDos अटैक क्या हैब्लू रे डिस्क क्या है
रिमोट सेंसिंग क्या हैप्लॉटर क्या है
सुपर कंप्यूटर क्या हैमाइक्रो कंप्यूटर क्या है
मिनी कंप्यूटर क्या हैडार्क वेब क्या है
Search Engine क्या हैक्लाउड होस्टिंग क्या है
रोम क्या है



FAQ
  1. Q. Processor क्या होता है?

    A. Processor, एक कंप्यूटर सिस्टम में सभी डेटा और इंस्ट्रक्शन को विश्लेषण और प्रोसेस करने के लिए जिम्मेदार होता है। Processor मशीन भाषा में लिखे गए इंस्ट्रक्शन को समझता है और उसे अपनी बिट्स और बाइट्स की भाषा में बदलता है।

  2. Q. Processor का काम क्या होता है?

    A. Processor का मुख्य काम, कंप्यूटर की सभी गतिविधियों को नियंत्रित करना होता है। Processor द्वारा संचालित गतिविधियों में, प्रक्रियाओं को विश्लेषित, अभिकल्पित, स्थापित और निष्पादित किया जाता है। Processor द्वारा बिना किसी त्रुटि के इंस्ट्रक्शनों को स्वीकार कर विश्लेषण भी किया जाता है।

  3. Q. Processor की परिभाषा क्या है?

    A. Processor एक चिप होता है जो कंप्यूटर सिस्टम में संचालित सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है। Processor द्वारा संचालित गतिविधियों की स्पीड कंप्यूटर सिस्टम की क्षमता का पता लगाती है।

  4. Q. Processor कितने प्रकार के होते हैं?

    A. Processor कई प्रकार के होते हैं जैसे – Intel, AMD, ARM, PowerPC आदि। ये विभिन्न कंप्यूटर सिस्टम और उपयोग के लिए डिजाइन किए गए होते हैं।

  5. Q. CPU और Processor में क्या अंतर होता है?

    A. CPU (Central Processing Unit) और Processor दोनों ही कंप्यूटर की मुख्य इकाई होते हैं। इन दोनों के नाम एक ही चीज को दर्शाते हैं। आमतौर पर CPU एक Processor के लिए एक अन्य नाम होता है।

  6. Q. Processor के बिना कंप्यूटर काम कैसे करता है?

    A. कंप्यूटर के बिना Processor नहीं होता है। Processor कंप्यूटर के मूल घटक में से एक होता है जो सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है। कंप्यूटर उपयोगकर्ता के द्वारा दी गई इंपुट को Processor द्वारा संसाधित किया जाता है और तब आउटपुट प्रदान किया जाता है।

  7. Q. Processor की स्पीड कैसे मापी जाती है?

    A. Processor की स्पीड हर्ट्ज (Hz) में मापी जाती है जो इसकी क्लॉक फ्रीक्वेंसी को दर्शाती है। एक Processor की क्लॉक फ्रीक्वेंसी यह निर्धारित करती है कि वह कितनी तेजी से काम कर सकता है।

  8. Q. Processor के लिए बेहतरीन कंपनियां कौन सी हैं?

    A. Processor के लिए बेहतरीन कंपनियां दर्शनीय तरीके से काम करने वाली कंपनियां हैं। Intel, AMD, Qualcomm, Apple, IBM, Nvidia, Samsung और ARM उनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं। यह सभी कंपनियां विभिन्न प्रकार के Processor डिजाइन और विकसित करती हैं जो विभिन्न उपयोग और आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)