क्लाउड स्टोरेज क्या है |क्लाउड स्टोरेज कैसे काम करता है  | What is Cloud Storage in Hindi

admin

BLOG

क्लाउड स्टोरेज क्या है

जब हम अपने डाटा को किसी क्लाउड सर्वर मैं अपलोड कर देते और जब जरूरत होती है तब वहां से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर लेते हैं या लाइव अपडेट भी कर पाते हैं तब यहां सिस्टम क्लाउड स्टोरेज कहलाता है

अगर आपको पता नहीं होगा तब हम आपको बता दें हमारे मोबाइल पर जो गूगल का गूगल ड्राइव है वह गूगल क्लाउड स्टोरेज टेक्नोलॉजी पर काम करता है जिसमें सभी डाटा गूगल के क्लाउड सर्वर द्वारा आपको प्राप्त होता है

क्लाउड स्टोरेज क्या है

जब किसी भी प्रकार की डाटा को हम अपने मोबाइल लिया कंप्यूटर में ना रख कर उससे किसी कंपनी की ऑनलाइन डाटा स्टोरेज टेक्नोलॉजी द्वारा बनाई गई वेबस्टोरेज पर स्टोर करते हैं और वहां से चाहे गई डाटा को कभी भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इंटरनेट की सहायता से तुरंत प्राप्त कर लेते हैं तब  ये  टेक्नोलॉजी क्लाउड स्टोरेज कहलाता है

क्लाउड स्टोरेज कैसे काम करता है

बहुत सारी कंपनियां आपको फ्री और paid भी क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइड करवाती है

ये  अपने लिए खुद का डाटा सेंटर और वेब होस्टिंग बनवाते हैं जहां पर वे बहुत सारा डाटा ssd जेसे स्टोरेज डिवाइस में स्टोर करते हैं और इन्हीं स्टोरेज में से कुछ डाटा स्टोरेज आम लोगों के लिए भी उपलब्ध करवाते हैं ताकि वे अपने डेटा को क्लाउडरी एक्सेस कर पाए

इसके लिए इंटरनेट सर्विस बहुत जरूरी होती है

क्लाउड वेब सर्वर द्वारा जब इस डाटा को इंटरनेट की सहायता से acess किया जाता है तब डाटा बहुत ही स्पीड से यूज़र को मिलती है

कौन-कौन सी कंपनियां क्लाउड स्टोरेज फ्री में  प्रोवाइड करवाती है

 गूगल,माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां आपको फ्री में क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइड करवाती है आप अपने मोबाइल में गूगल गूगल ड्राइव का उपयोग तो करते होगे इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट का वनड्राइव भी आजकल प्रचलित है किंतु गूगल द्वारा द्वारा एंड्राइड का अधिग्रहण करने के बाद से गूगल ड्राइव का उपयोग हर कोई करता है अपने डाटा को cloud storage में रखने के लिए

क्लाउड स्टोरेज के लाभ

  • क्लाउड स्टोरेज ( क्लाउड होस्टिंग क्या है ) के द्वारा हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर उपस्थित सभी प्रकार के डाटा को क्लाउड स्टोरेज पर बैकअप बनाकर रख सकते हैं
  • क्लाउड स्टोरेज पर बैकअप रखने से कंप्यूटर या मोबाइल पर स्टोरेज की क्षमता बढ़ाई जा सकती है
  • इंटरनेट यह ( इंटरनेट क्या है )की सहायता से कभी भी क्लाउड स्टोरेज में रखी गई डाक्यूमेंट्स तुरंत उपलब्ध हो जाती है

क्लाउड स्टोरेज की हानि

  • क्लाउड स्टोरेज के लिए इंटरनेट सबसे जरूरी चीज है जोकि यही इसकी सबसे बड़ी समस्या है आमतौर पर आजकल हर जगह इंटरनेट है मौजूद है तब तो कोई समस्या नहीं होती लेकिन जब कभी हम इंटरनेट एक्सेस नहीं कर पाएंगे और डाटा को क्लाउड स्टोरेज से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे तब बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो जाती है
  • अगर आपने क्लाउड स्टोरेज पर डाटा का बैकअप बना कर रखा है और बैकअप डेटा की सिक्योरिटी कि आपने कुछ खास तैयारी नहीं की है तब आपका यह डाटा गलत लोगों के हाथों में जा सकता है
  •  इसलिए क्लाउड स्टोरेज उपयोग करते वक्त है ध्यान रहे कि बहुत ज्यादा जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने से बचे और अगर करते हैं तो क्लाउड स्टोरेज को यूजर आईडी और स्ट्रांग पासवर्ड से सुरक्षित रखें क्लाउड स्टोरेज पर भूलकर भी अपने एटीएम वगैरह का पिन स्टोर कर ना रखें

FAQ- क्लाउड स्टोरेज क्या है

Q क्लाउड स्टोरेज क्या है इन हिंदी

 A क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) एक  ऐसा  Storage है   जिसमे डाटा को अपने डिवाइस 
से दूर  रिमोट सर्वर  पर रखकर उस डाटा को इंटरनेट  के जरिये से कभी भी दोबारा प्राप्त किया जा सकता है |  इसमें डाटा को मैनेज और उसका बैकअप वेब सर्वर से दूर रहकर भी किया जाता है

Q क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते हैं?

A वैसे तो इस्तेमाल के आधार  पर क्लाउड स्टोरेज  के चार होते है – Personal, Public, Private और Hybrid. 

Q क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म का उदाहरण क्या है?

A गूगल ड्राइव,ondrive- क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म का उदाहरण है

Q क्लाउड में कैसे पहुंचे?

A बस,आपको मोबाइल  या कंप्यूटर में गूगल ड्राइव पर टैप कर  आप सॉफ्टवेयर को ओपन कर ले उसके बाद फाइल को सेलेक्ट कर आप मेन्युअल डेटा बैकअप ले सकते है.

Q क्लाउड में कौन कौन सी फाइल अपलोड की जा सकती है?

A  क्लाउड में अधिकांश प्रकार की फाइल जैसे इमेज ,वीडियो ,सॉफ्टवेयर ,सांग अपलोड की जा सकती है

और भी पढ़े >

conclusion –

इस पोस्ट को पढ़कर क्लाउड स्टोरेज के बारे में पूरी जानकारी ले ली इस पोस्ट में हमने आपको बताने की कोशिश की है कि क्लाउड स्टोरेज क्या है,

 क्लाउड स्टोरेज कैसा काम करता है जिसमें हमने आपको बताया कि आप इसमें हैं अपने सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स को क्लाउड सर्वर पर स्टोर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसको कहीं से भी इंटरनेट के साथ से प्राप्त कर सकते हैं

 क्लाउड स्टोरेज आजकल बहुत जरूरी है क्योंकि आप सभी जगह सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स लेकर नहीं चल सकते आपको उनका बस एक बैकअप क्लाउड स्टोरेज पर बनाना होता है

उसके बाद आप जब चाहे तब उसने डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं तब देखा जाए तो क्लाउड स्टोरेज लाभदायक है क्लाउड स्टोरेज से संबंधित अन्य किसी प्रकार की आपके दिमाग में कोई क्वेश्चन हो तो जरूर कमेंट बॉक्स में क्वेश्चन पूछे हम उनका जवाब जरूर देंगे

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)