स्पीति दाब क्या है
जब किसी पादप कोशिका में जल का प्रवेश अतः प्रसारण के कारण होता है तब कोशिका रस और कोशिका भित्ति के मध्य एक प्रेशर का निर्माण होता है इस प्रेशर के कारण कोशिका भित्ति पर दबाव बढ़ता है जिसकी वजह से कोशिका का आयतन बढ़ जाता है तब इसे स्पीति दाब कहा जाता है
भित्ति दाब क्या है
जब कोशिका भित्ति पर दबाव पड़ता है तब कोशिका भित्ति में उत्पन्न प्रत्यास्थ गुण के कारण वह स्थिति दाब की विपरीत दिशा में जीव द्रव पर दबाव लगाना प्रारंभ करता है इसे भित्ति दाब कहते हैं
स्पीति दाब का महत्व
पौधे के विकास के लिए आवश्यक है
पौधों में स्टोमेटा का खुलना
द्रव का संचरण होने की वजह से क्रमांकुंचन गति होना
इसकी कारण ही जल पौधे के जायलम में प्रवेश कर पाते हैं
पौधों को खड़ा रखने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाती है
पौधों में विशिष्ट लक्षण जैसे छुईमुई वाली क्रिया विधि दिखाई पड़ती है
इसकी वजह से इस स्पीति कोशिका में वृद्धि और विभाजन पाया जाता है