रोम क्या है | रोम के -प्रकार, फुल फॉर्म

admin

BLOG

ROM -read only memory कंप्यूटर की दुनिया में रोम एक स्थाई स्टोरेज डिवाइस है जो कि डाटा स्टोर करने का काम आता है आमतौर पर रैम और रोम समान ही लगते हैं किंतु इनकी काम करने की तकनीक के आधार पर रोम में बहुत अंतर पाया जाता है इस पोस्ट पर हम कंप्यूटर के स्टोरेज टेक्निक में रोम के बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे और जानेंगे कि रोम के कितने प्रकार हैं और रोम किस प्रकार काम करते हैं

रोम क्या है

रोम एक स्थाई भंडारण तकनीक है जिसमें कंप्यूटर की डाटा स्टोर होते हैं जब कंप्यूटर का निर्माण किया जाता है तब रोम में program स्टोर कर दिया जाता है कंप्यूटर में पावर ऑफ होने के बावजूद भी ROM में उपस्थित डाटा को डिलीट नहीं किया जा सकता है

इस में उपयोग किए जाने वाले डाटा परिवर्तित और डिलीट नहीं किए जा सकते हैं इन्हें केवल पढ़ा जा सकता है इसलिए इन्हें रीड ओनली मेमोरी कहा जाता है

रोम के कितने प्रकार हैं

रोम के कुछ प्रकार निम्न है

  • PROM – PROGRAMMABLE READ ONLY MEMORY
  • EPROM – ERASABLE PROGRAMMABLE READ ONLY MEMORY
  • EEPROM – ELECTRICAL ERASABLE PROGRAMMABLE READ ONLY MEMORY 

चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है

PROM

इसे प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी कहा जाता है क्यों इसे एक बार ROM में डाल दिया जाता है तो इसका दोबारा मॉडिफिकेशन नहीं किया जा सकता है इसकी विशेषता होती है कि यह हाई लेवल लैंग्वेज को अधिक तेजी से एग्जीक्यूट करने की क्षमता रखता है

EPROM

इसे इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी कहा जाता है

इसके अंदर डाले गए प्रोग्राम को पराबैगनी किरणों के द्वारा मिटाया जा सकता है और फिर से नया प्रोग्राम इसमें डाला जा सकता है

EEPROM

इलेक्ट्रिकली इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी इस का फुल फॉर्म इसमें डाले गया प्रोग्राम को विद्युत विधि द्वारा मिटाया जा सकता है और दोबारा प्रोग्राम डाला जा सकता है

CONCLUSION – रोम क्या है

रोम का फुल फॉर्म रीड ओनली मेमोरी है अधिकांश कंप्यूटर लैपटॉप टेबलेट मोबाइल जैसे डिजिटल दिवस में उपयोग किया जाता है रूम में एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसे बदलना मुश्किल जाता है इस सॉफ्टवेयर के द्वारा ही ऑपरेटिंग सिस्टम लोड किया जाता है इस पोस्ट पर हमने आपको बताने की कोशिश की है रोम क्या है और रोम किस प्रकार काम करता है

” रोम  ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट peakstu.in पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

अन्य भी पढ़े

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)