प्रतिरोध क्या है | प्रतिरोध का एस आई मात्रक क्या है

admin

BLOG

प्रतिरोध क्या है

जब किसी विद्युत परिपथ में धारा प्रवाहित की जाती है  तब धारा के मार्ग में चालक पदार्थ द्वारा  उत्पन्न रुकावट,प्रतिरोध कहलाती है, प्रतिरोध की वजह से करेंट अच्छी तरह से प्रवाहित नही हो पाता जिसकी वजह से ऊर्जा का हास ताप के रूप मे होने लगता है, और कभी कभी वायर मे आग भी लग जती है

प्रतिरोध सूत्र

R=V / I

  • जहाँ R किसी वस्तु का प्रतिरोध है
  • जहाँ V वस्तु का  विभवान्तर है
  • जहाँ I वस्तु में प्रवाहित होने वाला विद्युत धारा  है

प्रतिरोध का एस आई मात्रक क्या है

प्रतिरोध का एस आई मात्रक ओम है

प्रतिरोध को किसमे मापा जाता है

प्रतिरोध को ohm में मापा जाता है

प्रतिरोध और विभांतर में क्या संबंध है

यदि किसी बंद परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो तब दोनों सिरों में उत्पन्न विभवांतर और उत्पन्न प्रतिरोध में एक निश्चित अनुपात होता है

CONCLUSION- प्रतिरोध क्या है

प्रतिरोध किसी विद्युत्धारा के मार्ग में चालक द्वारा किया गया विरोध ही प्रतिरोध कहलाता है ,इसको OHM से मापा जाता है

अन्य भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment