मुँह में दाँत का छरण क्यो होता है
जब मुँह में लार के pH का मान 5.5 से कम हो जाता है तब दाँत सड़ने लगता है इसका कारण बैक्टीरिया स्ट्रेप्टोकॉकस म्युटान्स (Streptococcus mutans) और लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया का मुँह में एक्टिव हो जाना हैँ और दाँत का छरण करने लगते हैं इसके कारण दाँत में छेद होने लगता है और इसे दंत छय या दाँत का छरण होना कहा जाता है
दंत छय का कारण क्या है
मुँह में ph 6-7 के बीच होना आवश्यक होता है किन्तु जब लार का pH जब 5.5 से कम हो जाता है तब demineralization होने लगता है दांतो का जिसमे दांतो में छेद होने लगते हैं और इसे दंत छय कहा जाता है
दंत छय से कैसे बचे
- इसके लिए छारीय टूथपेस्ट या मंजन का उपयोग करना चाहिए जिससे की pH 6-7 के बीच बना रहें
- मुँह में साफ सफाई रखना बहुत आवश्यक है
और भी पढ़े >