मिनी कंप्यूटर क्या है | what is mini computer in hindi

admin

BLOG

मिनी कंप्यूटर क्या है

वे कंप्यूटर जो माइक्रो कंप्यूटर से अधिक शक्तिशाली होते हैं किंतु मेनफ्रेम कंप्यूटर से कम शक्तिशाली होते हैं मिनी कंप्यूटर कहलाते हैं इन कंप्यूटरों को पर्सनल कंप्यूटर जैसा उपयोग नहीं किया जाता इनका उपयोग बड़े-बड़े कंपनियों द्वारा किया जाता है जिसमें एक कंप्यूटर में एक से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा एक ही समय में काम किया जाता है

मिनी कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी कैसी होती है

मिनी कंप्यूटर मैं एक ही मदर बोर्ड पर बहुत सारे माइक्रोप्रोसेसर लगे होते हैं जोकि बहुत सारे काम को एक ही वक्त पर प्रोसेस करने के लिए बनाया होते हैं इसके अतिरिक्त इन कंप्यूटरों में माइक्रो कंप्यूटर की तुलना में भंडारण क्षमता अधिक होती है

मिनी कंप्यूटर कैसे काम करता है

मिनी कंप्यूटर एक सेंट्रल भंडारण युक्त टेक्नोलॉजी पर काम करता है जिस पर से कई उपयोगकर्ता माइक्रो कंप्यूटर से जुड़े होते हैं और इन दोनों के बीच में डाटा का ट्रांसफर होते रहता है और एक प्रकार से देखा जाए तो यह भी मेनफ्रेम कंप्यूटर जैसे काम करते हैं किंतु मेनफ्रेम कंप्यूटर की छमता मिनी कंप्यूटर से बहुत ज्यादा होती है

मिनी कंप्यूटर द्वारा कंप्यूटर के संसाधनों का बंटवारा किया जाता है और एक ही वक्त पर कई उपयोगकर्ता एक टर्मिनल द्वारा जोड़कर कई काम को करते हैं

मिनी कंप्यूटर का उपयोग कहां कहां होता है

  • प्राइवेट और गवर्नमेंट कंपनी द्वारा अपने एंप्लॉय की पेरोल बनाने में किया जाता है
  •  किसी कंपनी की एक वित्तीय वर्ष में उपयोग की गई कई प्रकार की बिलो का रखरखाव किया जाता है
  • बिजनेस रिलेटेड किसी प्रोडक्ट का ग्रोथ रेट मॉनिटर  किया जाता है
  • मार्केट में उपलब्ध किसी वस्तु या सेवाओं का मार्केट के आधार पर ग्रोथ और लॉस का अध्ययन किया जाता है
  • बैंकिंग क्षेत्र में बैंकिंग से संबंधित सभी काम किए जाते हैं
  • ऑनलाइन बुकिंग वाले पोर्टल द्वारा डाटाओं का स्टोरेज और अपडेट का काम किया जाता है

पहला मिनी कंप्यूटर कौन सा है

सन 1965 में डिजिटल इक्विपमेंट कारपोरेशन कंपनी द्वारा पहला मिनी कंप्यूटर का निर्माण किया गया जिसका नाम PDP 8 था जिसका आकार एक रेफ्रिजरेटर के बराबर था

और भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)