लेंस किसे कहते हैं | लेंस की परिभाषा | उत्तल लेंस किसे कहते

admin

BLOG

लेंस क्या होता है

कांच की गोलाकार संरचना लेंस कहलाता है यह पारदर्शी होता है और जिसे  दोनों ओर से देखा जा सकता है , लेंस दो प्रकार के होते हैं उत्तल लेंस और अवतल लेंस

लेंस की परिभाषा-एक या अधिक गोली पृष्ठ युक्त पारदर्शी माध्यम को लेंस कहा जाता है इसके दो प्रकार होते हैं उत्तल लेंस और अवतल लेंस

उत्तल लेंस किसे कहते है ( convex lens in hindi)

जिस लेंस में बीच वाला हिस्सा उभरा हुआ हो और किनारे का हिस्सा दबा हुआ हो और पतला हो तभी उत्तल लेंस कहलाता है,उत्तल लेंस अपने में से गुजरने वाले प्रकाश को एक जगह संग्रहित करती है इसलिए इसे अभिसारी लेंस  भी कहा जाता है
उत्तल लेंस तीन प्रकार के होते हैं


कन्वैक्सो कन्वैक्स लेंस   -इस प्रकार के उत्तल लेंस में दोनों पारदर्शी सतह में उभार होता है

प्लानो कन्वैक्स लेंस  -उत्तल लेंस में एक तल उभरा हुआ होता है और दूसरा तल समतल होता है

अवतल लोत्तल लेंस -इस प्रकार के लेंस में एक तल उभरा हुआ रहता है और दूसरा तल अवतल होता है अवतल मतलब यहां पर गड्ढा से मतलब है

उत्तल लेंस का उपयोग

  1. फोटोग्राफी कैमरा में उपयोग होने वाले लेंस- उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है
  2. टॉर्च में उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है
  3. सूक्ष्मदर्शी में उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है
  4. दूरदर्शी में उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है

अवतल लेंस क्या होता है और अवतल लेंस के प्रकार कितने होते हैं

जिस लेंस के बीच में पतला हो और किनारों पर मोटाई या उभार हो तब वह लेंस अवतल लेंस कहलाता है मतलब इसे आप कह सकते हैं कि यह बीच में उभरा हुआ नहीं होता बल्कि गड्ढा नुमा होता है और किनारों पर उभार होता है

अवतल लेंस के द्वारा जब कोई प्रकाश होकर गुजरती है तब वहां फैल जाती है इस कारण से अपसारी लेंस भी कहा जाता है

अपसारी लेंस के प्रकार

कॉनकेव कॉनकेव लेंस-
इस लेंस में दोनों पारदर्शी सतह अवतल होते हैं

समतल अवतल लेंस
इस प्रकार के लेंस में एक पारदर्शी सतह समतल लेंस और दूसरा पारदर्शी सतह अवतल लेंस होता है

उत्तल अवतल लेंस
इस लेंस में पहली सतह उत्तल और दूसरा सतह अवतल होता है

अवतल लेंस का उपयोग

  • गैलीलियो दूरदर्शी में अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है

लेंस से संबंधित महत्वपूर्ण संबंध

प्रकाशिक केंद्र
लेंस के भीतर मुख्य अक्ष पर स्थित वह बिंदु जिस पर से गुजरने वाली प्रकाश में अपवर्तन के पश्चात भी विचलन नहीं होता

फोकस तल
मुख्य अक्ष के लंबवत फोकस से होकर गुजरने वाली तल फोकस तल कहलाती है

फोकस दूरी
लेंस की प्रकाशिक केंद्र और फोकस तल की बीच की दूरी फोकस दूरी कहलाती है

लेंस द्वारा प्रतिबिंब रचना

  • जब वस्तु अनंत पर हो
    ऐसी स्थिति में प्रतिबिंब फोकस पर वास्तविक उल्टा तथा वस्तु से छोटा बनता है
  • जब वस्तु अनंत और 2F के बीच हो
    ऐसी स्थिति में प्रतिबिंब 2F और F के बीच वास्तविक उल्टा और वस्तु से छोटा बनता है
  • जब वस्तु 2F पर हो
    ऐसी स्थिति में प्रतिबिंब 2F पर ही बनता है परंतु वह नीचे उल्टा होता है तथा वस्तु के आकार का होता है
  • जब वस्तु F तथा 2F के बीच हो
    ऐसी स्थिति में प्रतिबिंब 2F और अनंत के बीच वास्तविक उल्टा होता है और वस्तु से बड़ा होता है
  • जब वस्तु फोकस पर हो ऐसी स्थिति में प्रतिबिंब अनंत पर बनता है जो वास्तविक उल्टा और वस्तु से बहुत बड़ा बनता होगा है

जब वस्तु लेंस के बीच हो ऐसी स्थिति में प्रतिबिंब वस्तु के सामने में सीधा आभासी और वस्तु से बड़ा बनता है

अवतल लेंस द्वारा प्रतिबिंब बनना

उत्तल लेंस में वस्तु की प्रत्येक स्थिति में प्रतिबिंब लेंस और फोकस के बीच बनता है जो सीधा आभासी और वस्तु से छोटा होता है

लेंस की छमता
किसी लेंस की छमता को उसके द्वारा प्रकाश किरण को मुड़न की क्षमता पर निर्भर करता है यदि कोई लेंस प्रकाश किरण को जितना अधिक मुड़ेगा,
उस की फोकस दूरी उतनी ही कम होगी तथा क्षमता उतना ही ज्यादा होगा इस प्रकार है लेंस की छमता उसकी मीटर में मापी गई फोकस दूरी के प्रतिलोम के बराबर होती है

जिस लेंस के बीच में पतला हो और किनारों पर मोटाई या उभार हो तब वह लेंस अवतल लेंस कहलाता है मतलब इसे आप कह सकते हैं कि यह बीच में उभरा हुआ नहीं होता बल्कि गड्ढा नुमा होता है और किनारों पर उभार होता है

और भी पढ़े >

FAQ- लेंस किसे कहते हैं ( Lens in hindi )

Q कैमरे में किस लेंस का उपयोग किया जाता है

A उत्तल लेंस का

Q लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है

A डायोंप्टर है

Q जल में वायु का बुलबुला कैसा व्यवहार करता है

A अवतल लेंस की भांति व्यवहार करता है

Q किस लेंस की छमता धनात्मक तथा ऋणआत्मक होती है

A उत्तल लेंस की छमता धनात्मक तथा अवतल लेंस की छमता ऋणआत्मक होती है

Qअभिसारी लेंस किसे कहते हैं

A उत्तल लेंस को अभिषरी लेंस कहा जाता है क्योंकि इसे गुजरने वाले प्रकाश को एक जगह केंद्रित करता है

Qअपसारी लेंस किसे कहते हैं

A अवतल लेंस को अपसारी लेंस कहा जाता है क्योंकि यह प्रकाश को एक जगह केंद्रित नही करती बल्कि फैला देती है























Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)