Hacking क्या है और Mobile hacking से कैसे बचे | हैकिंग से बचने के तरीके

admin

BLOG

Hacking क्या है और Mobile hacking से कैसे बचे -जब illigal तरीके से कोई आपके computer या mobile में प्रवेश कर  आपके file के साथ छेड़छाड करता है या पूरा acess अपने हाथो में ले लेता है तब यह hacking कहलाता है ,

और हमें अपने कंप्यूटर या मोबाइल को बचाने के लिए अपने gadget मे बहुत सारे सुरक्छा उपाय लागु करने होते हैं जैसे पिन, 2 factor authentication, otp इत्यादि

Hacking क्या है और Mobile hacking से कैसे बचे

अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में अपने डॉक्यूमेंट save करके रखते हैं जो बहुत जरुरी हैं और कई पर्सनल सीक्रेटस चीजे भी होते हैं जिसको आम इंसान पब्लिक्ली share नही करना चाहता

लेकिन एक दिन आपको पता चलता है कि,कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट computer से गायब है या data carupt हो चूका है तब आप क्या करेंगे
इस प्रकार का काम एक हैकर का होता है

जो आपके computer में गलत तरीके से प्रवेश कर आपको हानि पंहुचाता है वह खुद के व्यक्तिगत लाभ के लिए इस प्रकार का काम hacking कहलाता है और hacking करने वाला hacker कहलाता है

hacker कौन होता है

आम तौर पर पहले जो computer coding में expert होते थे उन्हें कंप्यूटर की सुरछा व्यवस्था में खामी ढ़ूढ़ने में कोई कठिनाई नही होती थी बाद में यही लोग गलत तरीके से पैसे कमाने के लिए या गलत उदेश्य की पूर्ति के लिए hacking जैसे कार्य करने लगते हैं

इसके अतिरिक्त वर्तमान मे बहुत सारे white hat हैकर द्वारा ethichal हैकिंग कोर्स द्वारा यह सिखाया जाता है किन्तु इनमें से कुछ व्यक्ति गलत उदेश्य के लिए हैकिंग करने का प्रयास करते हैं

और यही बाद मै हैकर बनकर किसी भी टारगेट कंप्यूटर या सर्वर मै सेंध लगाने की कोशिस करने लगते हैं, हैकिंग करने के ये बहुत सारे टूल का उपयोग करते हैं जिसमे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों होते है

Hacker कितने प्रकार के होते हैं

जिस प्रकार इंसान अच्छे और बुरे होते है वैसे ही hacker भी अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के होते हैं आम तौर पर जो समाज के भलाई के लिए hacking करता हैं वह white hat hacker होता हैं

white hat hacker

अब आप लोग सोच रहें होंगे की white hat क्यों कहा गया तो आपको बता दु सफेद रंग सच्चाई और शांति का प्रतिक हैं ये hacker कई बैंको, कंपनियों,  फर्म्स की वेबसाइट में सुरछा खामिओ को निकालकर उन्हें दूर करने की कोसिस करते हैं

इसलिये  इन्हे white hat hacker कहा जाता है, सरकार भी इनकी मदद लेता है और खुद की वेबसाइट की सुरछा व्यस्था को मजबूत करते है


इसके अलावा google, facebook जैसी बड़ी कंपनियों तो खुद के वेबसाइट में bug ढ़ूढ़ने पर अच्छे hacker को बहुत सारा पैसा भी देती है
वेबसाइट, mobile, apps को secure करने के लिए ethical hacking का course आज कल प्रचलन में है जिसे सीखकर दुसरो को सुरछा मुहैया करवाया जा सकता है

Black  hat hacker

जो  hacker किसी की वेबसाइट या कंप्यूटर में घुस कर उसके data को डिलीट कर देता है या data को publicly करने का आपको डर  दिखा कर आपसे पैसे लेने के फिराक में रहता है तब गलत नियत से किया गया hacking को करने वाला black hat hacker कहा जाता है


आज जबकि हमारे डाक्यूमेंट्स, अकाउंट नंबर, atm पिन नंबर सब कुछ हम अपने कंप्यूटर या mobile में रखते है और यदि किसी ने ये सब चुरा लिया या हमारे id का गलत इस्तेमाल करता है तब हमें बहुत नुकसान होता है

हैकर कैसे हैक करता है

हैकर के पास बहुत सारी तरकीब होती है जिसका वह उपयोग कर सुरछा में सेंध लगाकर सफल हो जाता है
इसके लिए वह बहुत से tools का उपयोग करता है

जिसमे वह कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग कर सामने वाले को फ़साने के लिए जाल  बिछाता  है और कई प्रकार से आपको हानि पंहुचाता है आप इन सब से सीख कर खुद को सुरछित रख सकते है  चलिए विस्तार से जानते है

  • वेबसाइट हैकिंग – किसी के वेबसाइट को हैक करना जिसमे उसके लॉगिन और पासवर्ड को प्राप्त कर वेबसाइट को अपने कण्ट्रोल में लेना
  • नेटवर्क हैकिंग − किसी वेबसर्वर और होस्टिंग में सेंध लगा कर वंहा की सभी जानकारी प्राप्त करना
  • ईमेल हैकिंग − किसी के ईमेल को हैक करना और उसकी सभी अकाउंट और सोशल अप्प की जानकारी लेना
  • एथिकल हैकिंग − यह किसी व्यक्ति द्वारा अच्छे उदेस्यो के लिए मोबाइल या वेबसाइट में खामिया ढूंढ़ना और खामिया दूर करने का कोसिस करना
  • कंप्यूटर हैकिंग − किसी के कंप्यूटर की सुरछा को ब्रेक कर आनाधिकृत कंप्यूटर में प्रवेश करना

हैकर कैसे आपके पैसे चुराता है

आज कल यह घटना बहुत जादा हो रही है इसलिये आपको इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है

इसके लिए वह सबसे पहले target के बारे में प्रारंभिक जानकारी जुटाना, उसका नाम और date of birth जैसे data जुटाता है इसके लिए वे अपने target को फ़साने के लिए fishing technik का उपयोग करते है जिसमे

1#इसमें पहला तरीका है  target को किसी चीज का लालच देना जैसे किसी व्यक्ति को कहा जाये की उसकी फलाना लोटरी लगी है जिसमे आपको अपने account number, name, date of birth के बारे में पूछा जायेगा

इसके बाद atm का number और पिन लेकर उसके account में स्थित सारे रुपये  निकाल लेते है अधिकांश आज कल यही वाला technik अपना कर आपका पैसा चुरा लेते है इसलिये कभी भी ऐसे call या sms का जवाब देने से बचना चाहिए

2#डार्क वेब में बहुत सारे लोगो का details को हैकर द्वारा हैक कर data को  उपलोड कर दिया जाता है  जहाँ पर कोई दूसरा हैकर द्वारा data को खरीद कर उसके इनफार्मेशन का उपयोग कर आपके बैंक का और आपका details को उपयोग करता है

और पैसा  अपने account में transfer करने में उन्हें बस आपके एक otp की जरुरत होती है किसी तरीके से वह आपसे otp प्राप्त कर आपके पुरे पैसे वह उड़ा ले जाता है,

इसलिये कभी भी आपको कोई otp यदि मांगता है जो आपने generate नही की है तब बिलकुल share नही करना चाहिए

3#यदि किसी तरीके से  हैकर द्वारा आपके mobile को हैक कर लिया गया हो तब तो यह बहुत आसानी से संभव है

  इसके लिए हैकर आपके पास अपने app का link share करता है जो sms या सोशल मीडिया द्वारा आपके पास आता है उसमे उस app को बहुत उपयोगी बता कर पेस किया जाता है या उससे पैसे कमाने जैसे झांसा दिया जाता है

आम इंसान उस link से app instal कर लेता है अपने mobile में और ये करते ही आपके mobile का पूरा control उनके पास चला जाता है और आपका mobile  हैक हो जाता है

Mobile hacking से कैसे बचे – 

देखिये इससे बचने के लिए बहुत सारे तरीके है जिससे आप अपने mobile को हैक होने से बचा सकते हैं चलिए जानते है

1 #किसी भी ऐसे link पे क्लिंक ना करें जिसे आप नही जानते और यदि click होने के बाद कोई वेबसाइट में आपको लेजाकर आपसे कहा जाता है की आपके mobile में virus है remove करने के लिए इसे instal करें

तब आपको भूल के भी ऐसा नही करना है क्योंकि वह apps virus हो सकता है,

2 #अपने email id को हमेशा 2 factor authentication security को on रखे, और otp के लिए कोई ऐसा number का उपयोग करें जो हमेशा आपके पास रहता हो

3  #ईमेल पासवर्ड को कम से कम 8 डिजिट का रखे जिसमे अल्फाबेट, नुमैरिक, और special symbol हो इसके अलावा upper/ lower case दोनों रखे

4 #अपने ईमेल id में अपने नाम के साथ अपने जन्मदिन को address में ना डाले नही तो हैकर को पता चल जाता है की आपकी date of birth क्या है और वह अनुमान लगाकर  पासवर्ड generate कर लेगा

5 #पासवर्ड को कभी भी नाम और date of birth वाला नही रखना चाहिए

6#Mobile antivirus का उपयोग करना चाहिए इसके जरिये से आप अपने mobile में install सभी app पर नजर रख पाएंगे और anitvirus app द्वारा सदिग्ध app पर alert भी दिया जाता हैँ

जिससे आपको पता चल जायेगा की किसको अनइंस्टाल करना हैँ इसके अलावा यह आपको melicious वेबसाइट पर जाने से भी रोकेगा

7#आम तौर पर यह देखा गया हैँ की अधिकांश hacking जैसी समस्या app instal करने से भी होती हैँ अब आपको यहाँ जानना जरुरी हैँ की कहा से ऑफिसियल app  downlod करें तो इसके लिए आपको करना यह होगा की आप google play जैसे विस्वासनीय app market से ही app downlod करें

और अपने mobile में अननोन resource app instalesion को बंद रखे और बाहर से app बिलकुल ना install करें

ऑनलाइन पैसो की धोका धड़ी से कैसे बचे

1# आजकल फर्जीवाड़े की वजह से आपके द्वारा बैंक में रखा पैसा भी सेफ नही खास तौर पर ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन के कारण, आप यदि बहुत जादा ऑनलाइन shoping करते है तब आपको हमेशा अपने account details देते वक्त सावधानी बरतना चाहिए

इसके लिए आपको विश्वसनीय वेबसाइट में ही अपनी निजी जानकारी share कर सकते है और वह वेबसाइट की policy ऐसी होनी चाहिए की जिसमे लिखा हो की वह आपके personal details किसी अन्य के साथ share नही करेगी और payment getway को हमेशा secure रखेगी
लेकिन किसी वेबसाइट की विस्वसनीय मानना या ना मानना आपके विवेक पर निर्भर करती है

2# यदि आप ऑनलाइन payment app का उपयोग करते है तब आपको अपने app का पासवर्ड को भी अच्छी तरह secure करना चाहिए इसके लिए भी आपको अपने date of birth से रिलीटेड पासवर्ड बनाने से बचना चाहिए साथ ही बहुत ही आसान जैसे 1234567890 जैसे तो बिलकुल नही रखना चाहिए

3#बहुत से लोग अपना पासवर्ड mobile में सेव कर लेते है जो की बहुत बड़ी गलती साबित होती है

4#ये वाला तरीका तो बहुत हास्यपद है की कोई इंसान पासवर्ड भूल ना जाऊ सोच कर अपना पॉसवर्ड atm के rapper में ही लिख लेते है, अगर आपका atm गुम जाता है तब जिसको यह मिलेगा उसकी तो फिर लॉटरी लग गयी ,कभी भी इस प्रकार लिख कर ना रखे

5#कभी भी आपके बैंक द्वारा call करके आपको कुछ भी बताया नही जाता इसलिये कोई आपसे यदि कहे आपका atm card की validity expire होने वाली है और validity बढ़ाने के लिए otp मांगता हो तो बिलकुल otp share ना करें

Social media hacking से कैसे बचे

1 #आप कभी भी अपने सोशल मीडिया वेबसाइट या app पर कभी भी उस ईमेल id को बिलकुल भी show ना करें उसे  hide रखे, यदि आप बिज़नेस purpuse से आपका account है तब आप अपना contact के लिए दूसरा ईमेल id दे जो show करता हो

2#आप जब कभी किसी cyber cafe में जाते हैँ और  अपने किसी सोशल id पर login करने के बाद जब अपने काम समाप्त कर वहाँ से जा रहें होते हैँ तब आपको मुख्य काम करना होगा अपने cache डिलीट करना,

3# histiory – जब आप  cyber cafe में जाकर login करते हैँ तब आपको logout  करने के बाद  history को पूरा डिलीट करना होता हैँ जिससे किसी को पता नही चलता आप किस किस website में गये और आपने क्या किया

4# publick place में उपलब्ध मुफ्त wifi से conect करते वक्त सावधान रहें और login के लिए आपसे email id यदि मांगा जाये तो देने से बचना चाहिए क्योंकि उसी server पे आपका cache store हो जायेगा और आपका  email id तो उनके पास उपलब्ध  होगा ही,

तब ऐसे जगह पर vpn network का उपयोग करना बहुत जरुरी होता हैँ जिससे क्योंकि यह आपके और उस wifi server के बीच एक security layer  जैसे माध्यम बना देता हैँ जिससे आपके सोशल id और account safe रहता हैँ

आपने क्या सीखा- Hacking क्या है और Mobile hacking से कैसे बचे

आज के इस digital world में हम अपना बहुत सारा काम ऑनलाइन करते हैँ इसमें सुविधा तो हैँ पर खतरे भी बहुत हैँ इसी सम्बन्ध में हमने आपसे शेयर किया किया की hacking क्या हैँ और hacking से कैसे बचे,
उम्मीद हैँ बताये गये तरीको से आप खुद को सुरछित रख पाएंगे

” Hacking क्या है और Mobile hacking से कैसे बचे ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

और भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)