ग्रेफाइट क्या है | ग्रेफाइट के -गुण ,उपयोग

admin

BLOG

ग्रेफाइट क्या है

ग्रेफाइट एक प्रकार का अधातु तत्व होता है ,ग्रेफाइट में प्रत्येक कार्बन परमाणु समानता में निकटवर्ती तीन अन्य कार्बन परमाणु से जोड़कर शटकोणीय (cristal )संरचना बनती है प्रत्येक कार्बन परमाणु का चौथा इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है जो इस क्रिस्टल में घूमते रहता है ग्रेफाइट अधातु होने के बात भी धातु का उत्तम चालक होता है

ग्रेफाइट के गुण

  • ग्रेफाइट बहुत मुलायम मृदु और चिकना होता है
  • अधिकांश एसिड के प्रति अक्रिय होता है
  • जब इसमें उच्च ताप और दाब पड़ता है तब यह हीरे में बदल जाता है

ग्रेफाइट के उपयोग

  • इसकी मुलायम मृदु और चिकना होने की वजह से इसका उपयोग पेंसिल में किया जाता है
  • इसका उपयोग विद्युत इलेक्ट्रोड के रूप में होता है क्योंकि यह विद्युत का उत्तम चालक है
  • इसका उपयोग धातु को गलाने के लिए किया जाता है क्योंकि इसकी तापमान सहन क्षमता अधिक होती है
  • नाभिकीय रिएक्टर में इसका उपयोग विखंडन को नियंत्रित करने के लिए मंदक के रूप में किया जाता है

अन्य भी पढ़े

न्यूलैंड का अष्टक नियम क्या हैऊष्मागतिकी क्या है
रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले कारकनाभिकीय ऊर्जा क्या है
रासायनिक अभिक्रिया की दर या वेगसमस्‍थानिक क्‍या है
रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल के दोषग्रेफाइट क्या है
ऊष्माक्षेपी और ऊष्माशोषी अभिक्रिया क्या हैपरमाणु क्या है

Share this

Leave a Comment