नेटवर्क उपकरण क्या है | Network Devices- के प्रकार

admin

BLOG

नेटवर्क उपकरण क्या है ( Network Devices )-आप जब इस पोस्ट पर पोस्ट को पढ़ पा रहे रहे हैं तब यह हो सकता है कि आप अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से से पढ़ पा रहे होंगे तब बात यह आती है कि आप यह जो पोस्ट पढ़ रहे हैं वह आप तक पहुंची कैसे ,तो इंटरनेट नेटवर्क को हमसे पहुंचने के लिए किसी माध्यम की जरूरत पड़ती है जिसे हम नेटवर्क उकरण कहते है,जिस nod से हम इंटरनेट नेटवर्क पर संबंध स्थापित करते हैं वह कोई न कोई उपकरण होता है

नेटवर्क उपकरण क्या है

आज के इस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के इस युग में नेटवर्क का अपना महत्व है तब यहीं पर बात आती है नेटवर्क उपकरण क्या है यह नेटवर्क उपकरण ही ऐसा माध्यम होता है जो आपकी कंप्यूटर या मोबाइल को संचार और इंटरनेट के नेटवर्क से जोड़ती है, आज पूरी दुनिया इंटरनेट के जाल से घिरी हुई है,

यह इंटरनेट समुद्र के अंदर से केबल के द्वारा, स्थल मै अंडर ग्राउंड केबल और पोल के ऊपर लटकाये केबल द्वारा और satelite सिस्टम द्वारा हम तक पहुँचता है, इस नेटवर्क को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए बहुत सारे इलेक्ट्रिकल कम्पोनेट्स की जरूरत पडती है जो टेक्निकल requirment के आधार पर होती है

नेटवर्क उपकरण केबल, node, bridge, hub, routers, repeater, getway जैसे उपकरण शामिल हैं

नेटवर्क उपकरण के प्रकार

NIC

एन ए सी का फुल फॉर्म नेटवर्क इंटरफेस कार्ड होता है यह कार्ड कंप्यूटर में एक्सपेंशन स्लॉट के जरिए लगाया जाता है इस कार्ड का मुख्य उद्देश होता है कि इस इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ा जा सके अधिकांश nic कार्ड का डिजाइन उपयोग,नेटवर्क,प्रोटोकॉल तथा मीडिया को ध्यान में रखते हुए किया जाता है इसके अतिरिक्त कई NIC कार्ड ऐसे होते हैं जिसे किसी भी हार्डवेयर से जोड़ा जा सकता है

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम को संक्षेप में NOS कहा जाता है यह स्पेशली नेटवर्क को कंप्यूटर तथा अन्य हार्डवेयर में जोड़ने हेतु प्रोग्राम किए जाते हैं इसमें कुछ ऐसी फंक्शन होती है जिससे यह किसी कंप्यूटर नेटवर्क को जोड़ने के लिए विशेष सुविधा प्रदान करती है

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम शब्द का उपयोग खास तौर पर ऐसे सॉफ्टवेयर के लिए किया जाता है जो पूरी तरह से नेटवर्किंग काम के लिए ही उपयोग की जाती है ऐसे कुछ स्पेशल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो NOS का काम आसानी से करते हैं जैसे यूनिक्स,माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सर्वर तथा विंडोज एनटी

ब्रिज ( BRIDGE )

बृज एक प्रकार का हार्डवेयर है जो दो प्रकार के लोकल एरिया नेटवर्क को आपस में जोड़ने के लिए उपयोग किए जाते हैं इस प्रकार के हार्डवेयर में 2 लोकल एरिया नेटवर्क को आपस में समायोजित होने के लिए जरूरी है कि उनमें समान सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाए

और यदि हार्डवेयर अलग-अलग होते हैं तो कोई समस्या नहीं होती ब्रिज का उपयोग कर जब दो लोकल एरिया नेटवर्क वापस में जोड़ा जाता है जिसमें एक समान सॉफ्टवेयर उपयोग होता है तब सभी नेटवर्क से जुड़े हुए हार्डवेयर आपस में कनेक्ट हो जाते हैं और इसके बाद डाटा का ट्रांसफर किया जा सकता है

हब  ( HUB )

एक ऐसा डिवाइस होता है जिसमें बहुत सारे कंप्यूटर को एक ही कॉमन हार्डवेयर पर जोड़ा जाता है इस प्रकार के टेक्नोलॉजी को स्टार नेटवर्क भी कहा जाता है इसमें हम एक केंद्रीय नियंत्रण उपकरण होता है जिस से जुड़ने के लिए अनेक छोटे-छोटे छिद्र बनाए जाते हैं जिन्हें पोर्ट कहा जाता है इन पोर्ट से वायर द्वारा सभी कंप्यूटर जुड़े होते हैं

ROUTERS

यह एक इंटरनेट नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जिसमें वायरलेस होकर होकर कई हार्डवेयर को जोड़ा जाता है, इस टेक्नोलॉजी में डाटा भेजने के लिए दोनों हार्डवेयर में समान प्रकार की प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है इसमें जरूरी नहीं है कि एक ही सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाए बल्कि अलग-अलग सॉफ्टवेयर का उपयोग करके दांटा को भेजा जा सकता है किंतु इसके लिए एक ही प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाना चाहिए

Repeater

  जब इंफॉर्मेशन सिग्नल को एक जगह जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है तब लंबी दूरी भेजने में यह सिग्नल कमजोर हो जाते हैं तब इसको कमजोर ना पड़े इसके लिए Repeater हार्डवेयर का उपयोग किया जाता है और इंफॉर्मेशन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए कई रिपोर्टर का उपयोग किया जा सकता है जिससे कि उसकी सिग्नल कमजोर नहीं होती है इसके लिए रिपीटर द्वारा bit स्तर पर डाटा को ट्रांसफर किया  जाता है

गेटवे

यह भी ROUTERS की तरह काम करता है किंतु इसमें काम करने की क्षमता अधिक होती है यह किसी भी कंप्यूटर नेटवर्क को आपस में जोड़ सकता है इसके लिए जरूरी नहीं आएगी दोनों हार्डवेयर में उपयोग होने वाला सॉफ्टवेयर एक ही हो यह किसी भी सॉफ्टवेयर के बीच समायोजन कर नेटवर्क के उपयोग को आसान बनाता है

conclusion – नेटवर्क उपकरण क्या है

आज  इंटरनेट नेटवर्क टेक्नोलॉजी के इस वक्त मे में इंटरनेट की सतत प्रवाह  और उपयोग के लिए अनेक प्रकार के नेटवर्क उपकरण का उपयोग किया जाता है जिससे कि इंटरनेट डिवाइस जुड़  जा सके इस पोस्ट पर हमने नेटवर्क उपकरण के बारे मे विस्तार से बताया है 

 

FAQ – नेटवर्क उपकरण क्या है

नेटवर्क उपकरण कितने प्रकार के होते हैं

– हब, स्विच,मोडेम, ब्रिज, प्रिंटर, राउटर, डीएसएल मोडेम और राउटर, गेटवे, नेटवर्क उपकरण में शामिल है


नेटवर्क उपकरणों से क्या अभिप्राय है

वे उपकरण जिससे कंप्यूटर या अन्य संचार उपकरण को जोडा जाता है

नेटवर्क का उपयोग क्या है

सुचना और डाटा पहुंचाने में नेटवर्क का उपयोग होता है

नेटवर्क का क्या महत्व है

नेटवर्क में दो या अधिक नोड्स के द्वारा आपस में एक जाल संरचना बनाकर डाटा का ट्रांसफर किया जाता है , इसलिए नेटवर्क बहुत जरुरी होता है

अन्य भी पढ़े



Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)