Meristem क्या है | मेरिस्टेम ( विभज्योतक )के भाग

admin

BLOG

Meristem क्या है

प्लांट्स में पौधे का सबसे ऊपरी भाग जो लगातार विकसित होता रहता है ,इसका कारण  इस भाग पर कोशिका का बहुत ज्यादा और  तीव्र विभाजन है और जिसकी वजह से पौधे का आकार बढ़ता है वह भाग Meristem ( विभज्योतक ) कहलाता है

पौधे का यह भाग बहुत ज्यादा एक्टिव होने की वजह से इस भाग पर बैक्टीरिया और वायरस का प्रभाव बिल्कुल भी नहीं होता

मेरिस्टेम को तीन भागों में बांटा गया है

  शीर्षस्थ विभज्योतक, अंतरविस्ट विभज्योतक, पारस्व  विभज्योतक

शीर्षस्थ विभज्योतक-

इस प्रकार का विभज्योतक सिर्फ जड़ और पौधे की सबसे ऊपरी तरफ पर पाया जाता है इन कोशिकाओं की विभाजन से पौधे का तना तथा जड़ की लंबाई बढ़ती है

अंतरविस्ट विभज्योतक-

इस प्रकार का विभज्योतक शीर्षस्थ विभज्योतक के बाद पाया जाता है और इसका निर्माण शीर्षस्थ विभज्योतक से होता है  किंतु यह हमेशा स्थाई नहीं होता इसका आकार बढ़ते रहता है जिसकी वजह से पौधों में तने की लंबाई बढ़ती है किंतु बाद में इस प्रकार की  विभज्योतक स्थाई हो जाता है

 पारस्व  विभज्योतक-

इस प्रकार के उत्तक पेड़ के तने और जोड़ों के पिछले भाग पर पाया जाता है इस प्रकार की उत्तक का निर्माण स्थाई उतको  की पुनः विभेदीकरण से होता है इनकी विभाजन से कोशिका में द्वितीयक विभाजन होता है जिससे जोड़ और तनो की मोटाई में वृद्धि होता है

” Meristem क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट peakstu.in पर यू ही आते रहे

अन्य भी पढ़े >>

गुणसूत्र के प्रकार
भारत में वनों के प्रकार
ड्रोसोफिला मेलानोगास्टर हिन्दी में

मेरिस्टेम क्या है
बलानोग्लोसस क्या है पित्त रस के कार्य
एलेलोपैथी क्या हैबीज प्रौद्योगिकी के उद्देश्य
बीज प्रसुप्ति क्या हैवाष्पोत्सर्जन क्या होता है
मैंग्रोव वन क्या हैAllelo chemicals क्या है

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)