PEGASUS क्या है | Pegasus को किसने बनाया है | Pegasus कैसे hack करता है mobile

admin

BLOG

 

PEGASUS क्या है

Pegasus एक spyware सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग लोगो की जासूसी के लिए उपयोग किया जाता है,  इसकी सहायता से लोगो की mobile मे ऐप install कर  सोशल मीडिया एप से chat, calling, video calling की जानकारी लेकर अपने server मे भेजती है

 Pegasus को किसने बनाया है

इस spyware सॉफ्टवेयर को इज़रायली cyber security ferm company NSO द्वारा विकसित किया गया है  यह android, symbion  और ios आधारित operating system को target करती है

वैसे company का कहना है की यह एक surveillance system है जिसको security के लिए उपयोग किया जाता है जिस मोबाइल मे एप install हो जाता है उसका remote access कंपनी को मिल जाता है इसके बाद वे जैसे चाहे उसका इस्तमाल कर सकते हैं

 Pegasus  spyware को कौन उपयोग कर सकता हैं

Pegasus download के लिए publickly उपलब्ध नही है  इसका उपयोग सिर्फ goverment करती है अपनी security और जासूसी के लिए,

इसकी कंपनी के अनुसार से इसे किसी country, army और security आर्गेनाइजेशन  को ही लायसेंस के रूप मे बेचा जाता है 

Pegasus को वे देश खरीदते हैँ जिनके पास खुद की जादा बड़ी और secure  surveillance system नही होता और यह बहुत महगा सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग आम इंसान तो बिलकुल नही कर सकता

कई सरकारे इस कंपनी की  कस्टमर है , goverment इसको खरीदने के बाद अपने अनुसार से use करती है इसलिये इस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए training की भी जरुरत पडती है 

 Pegasus कैसे data चुराती है

  1. सबसे पहले उस  mobile number को target करते हैं जिसको  hack करना होता है
  2. उसके बाद उस नंबर पर downloading लिंक भेजा जाता है जिससे वह install हो जाती है
  3. दूसरे तरीके मे  video call द्वारा भी एप mobile मे इनस्टॉल हो जाता है
  4. इसका आकार इतना छोटा है की mobile मे पता ही नही चलता और mobile की संसाधनों का बहुत कम उपयोग करता है जिससे user को कभी doubt नही होता
  5. इसका एप thumbnail मोबाइल यूटिलिटी जैसा खुद को show करता है जिससे पहचानने मे मुश्किल होते है
  6. इनस्टॉल होने के बाद यह आपके data को चुराते रहता है इस पर  encryption का भी कुछ असर नही होता

Spyware से कैसे बचे

  1. कभी भी अनजान नंबर से आयी हुई लिंक को ना खोले
  2. अपने मोबाइल मे out of google play -app को install ना करें
  3. Antivirus और anti spyware का उपयोग करें
  4. Unnone email id को खोलने से बचे 
  5. अनजान  Video call किसी का भी अटेंड नही करें
  6. किसी भी वेबसाइट मे अपना पासवर्ड को save ना करें
  7. वेबसाइट  में अपनी निजी जानकारी देने से बचे
  8. Cyber कैफ़े मे वेबसाइट से  logout होने के बाद history और  cache डिलीट कर दे
  9. मोबाइल का  लेटेस्ट फर्मवेयर अपडेट करते रहना चाहिए

 

इनक्रीप्शन और डिस्क्रिप्शन

जब हम कोई सुचना को किसी व्यक्ति को भेजते वक्त उसको कूट भाषा मे बदल देते हैं जिससे कोई दूसरा व्यक्ति उसको नही पढ़ सकता  इसको इनक्रीप्शन कहा जाता हैं

और जब सुचना को पढ़ने के लिए उसे  सामान्य भाषा मे बदलने  के लिए code  का उपयोग किया जाता हैं तब डिस्क्रिप्शन कहा जाता है 

जानने योग्य बात 

ग्रिक मे pegasus का सामान्य अर्थ  होता है एक सफेद घोड़ा जिसके पंख होते है जो सचाई और बुद्धि का प्रतीक होता है

 ” PEGASUS क्या है  ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है 

अन्य भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)