माइक्रो कंप्यूटर क्या है | micro computer kya hai

admin

BLOG

माइक्रो कंप्यूटर क्या है

जो कंप्यूटर बहुत छोटे होते हैं और जिनको अपने साथ में रखा जा सकता है ऐसे कंप्यूटर को माइक्रो कंप्यूटर कहा जाता है ,यह कंप्यूटर एक टेबल पर या एक सूटकेस पर भी रखा जा सकता है इसलिए इन्हें पर्सनल कंप्यूटर दिखाया जाता है घर पर पाया जाने वाला पीसी लैपटॉप और नोटबुक माइक्रो कंप्यूटर के उदाहरण है

माइक्रो कंप्यूटर की शुरुआत कब हुई

जब सन 1970 के आसपास माइक्रोप्रोसेसर का अविष्कार हुआ तब इसके साथ ही माइक्रो कंप्यूटर का भी विकास हुआ इससे पहले प्रोफेसर बहुत बड़े होते थे माइक्रो प्रोसेसर के अविष्कार ने डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स  में क्रांतिकारी बदलाव लाया

माइक्रो कंप्यूटर कैसे बनाया जाता है

आमतौर पर माइक्रो कंप्यूटर को पीसी या लैपटॉप कहा जाता है जिसमें लैपटॉप को आप कहीं पर भी ले जा सकते हैं इसमें एक छोटा सा मदरबोर्ड होता है इसमें सभी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट लगे होते हैं और इसी से लगा हुआ एक मॉनिटर की होता है जोकि मुड़ने वाला होता है

 आमतौर पर इसे छोटे से सूटकेस नुमा स्ट्रक्चर पर बनाया जाता है ,और अगर हम डेक्सटॉप की बात करें तब इसमें एक सीपीयू ( सीपीयू क्या होता है ) होता है जोकि एक टावर नुमा स्ट्रक्चर युक्त होता है इसी सीपीयू पर एक मदरबोर्ड लगा होता है जिस पर बहुत सारे कंपोनेंट लगे होते हैं और इससे लगा हुआ एक मॉनिटर होता है जो टीवी के समान दिखाई देता है

माइक्रो कंप्यूटर की विशेषताएं

  • माइक्रो कंप्यूटर का आकार छोटा होता है जिससे इसे कहीं भी ले जा जा सकता है
  • आकार में छोटे होने के कारण यह बहुत सस्ते होते हैं जिसे आम व्यक्ति भी खरीद सकता है
  • इसे स्टेबल करने के लिए बहुत कम जगह की जरूरत पड़ती है
  • माइक्रो कंप्यूटर में बहुत सारे सॉफ्टवेयर का उपयोग कर बहुत सारे काम किया जाता है जिससे इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है
  • माइक्रो कंप्यूटर घर और ऑफिस में बहुत ज्यादा उपयोग होने वाले कंप्यूटर होते हैं

माइक्रो कंप्यूटर का उपयोग कहां कहां होता है

  • माइक्रो कंप्यूटर का उपयोग पीसी के रूप में  घरों में होता है
  • बहुत सारे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट जैसे स्कूल कॉलेज या कोई ट्रेनिंग सेंटर में माइक्रो कंप्यूटर का उपयोग होता है
  • सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में सारे काम डिजिटल रूप से कंप्यूटर में किए जाते हैं
  • दुकानों में बिलिंग का काम कंप्यूटर द्वारा किया जाता है
  • मूवी बनाने वाले बहुत सारे फिल्म मेंकरो द्वारा कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है
  • मनोरंजन के साधन के रूप में वीडियो  वीडियो देखने और गाना सुनने में किया जाता है
  • माइक्रो कंप्यूटर में हाई ग्राफिक्स युक्त वीडियो गेम खेला जा सकता है
  • माइक्रो कंप्यूटर में टैली सॉफ्टवेयर द्वारा खाता ओं का प्रबंधन किया जाता है
  • एडोब जैसे सॉफ्टवेयर से डिजाइन का काम किया जाता है

और भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)