फ्यूज तार क्या है | फ्यूज तार की विशेषता | फ्यूज तार लगाने के फायदे

admin

BLOG

फ्यूज तार क्या है

अपने घरो में उपयोग होने वाले विद्युत् उपकरण को ख़राब होने से बचाने के लिए फ्यूज तार का उपयोग किया जाता है , जब बहुत ज्यादा विद्युत् प्रवाह जब होता है तब यह परिपथ को तोड़कर विद्युत् उपकरण को ख़राब होने से बचा लेता है ,

फ्यूज तार विद्युत परिपथ में पाई जाने वाली एक ऐसी सुरक्षा उपाय है जिसके द्वारा परिपथ में उच्च वोल्ट वाली विद्युत धारा प्रवाहित होने पर विद्युत परिपथ को तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को सुरक्षित रखती है, इसको हमेसा श्रेणी क्रम में रखकर संयोजित किया जाता है

एक अच्छे फ्यूज तार की विशेषता क्या है

  • एक अच्छा फ्यूज तार का गलनांक कम होता है जीससे अधिक धारा प्रवाहित होने पर वह गल जाये
  • फ्यूज तार का प्रतिरोध अधिक होना चाहिए
  • मिश्र धातु का बना होता है

small fuses removebg preview 17153680365003092350
Image credit Wikipedia

फ्यूज तार कैसे काम करता है

जब विद्युत परिपथ में हाई वोल्टेज वाली धारा प्रवाहित होती है तब फ्यूज तार गल जाती है जिससे कि परिपथ में विद्युत सप्लाई नहीं हो पाती है और कई प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक मशीन सुरक्षित रह पाते हैं

फ्यूज तार किसका बना होता है

फ्यूज तार मिश्र धातु का बना होता है जिसमें तांबा टिन और सीसा मिला होता है

फ्यूज तार विद्युत परिपथ में कैसे लगाया जाता है

फ्यूज तार विद्युत परिपथ में श्रेणी क्रम में लगाया जाता है

फ्यूज तार लगाने के फायदे

  • फ्यूज तार के लगाने से घर की वायरिंग सुरक्षित होती है
  • इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को खराब होने का खतरा नहीं होता
  • वायरिंग के जलने से होने वाले खतरे को टाला जा सकता है
  • मानवीय दुर्घटना से बचा जा सकता है

अन्य भी पढ़े >

तापमापी किसे कहते हैंधारामापी किसे कहते हैं
कोलाइड क्या हैधरती से चांद कितना दूर है
विभवमापी क्या है धारामापी क्या है
विद्युत चुंबक कैसे बनाया जाता हैविद्युत् मोटर क्या है
प्रकाश का अपवर्तन क्या है प्रकाश का प्रकिर्णन क्या है
प्रतिरोध क्या है कोयले से कैसे बनती है बिजली
नाभिकीय ऊर्जा क्या है घर्षण क्या है

FAQ -फ्यूज तार क्या है

  1. Q फ्यूज में कौन सा तार होता है?

    फ्यूज तार मिश्र धातु का बना होता है जिसमें तांबा टिन और सीसा मिला होता है

  2. Q फ्यूज तार क्या है इसका उपयोग क्यों किया जाता है?

    यह एक सुरक्छा उपायहै जिसके द्वारा विद्युत् उपकरण को सुरक्छित रखा जाता है

  3. Q फ्यूज क्या है?

    अधिक मात्रा धारा प्रवाह होने पर मार्ग में अवरोध पैदा करने के लिए कम ग्लानांक का तार उपयोग करना फ्यूज कहलाता है

  4. Q फ्यूज कितने प्रकार के होते हैं?

    फ्यूज के प्रकार kit kat fuse , round fuse ,cartige fuse , plug fuse

  5. Q फ्यूज के तार की तीन प्रमुख विशेषताएं क्या है?

    i) फ्यूज का प्रतिरोध उच्च होता है।
    (ii) फ्यूज का गलनांक न्यूनतम होता है।
    (iii) घरों में श्रेणी क्रम में लगाया जाता है

  6. Q फ्यूज कैसे काम करता है?

    धारा प्रवाह को रोककर विद्युत् उपकरण को सुरक्छित करता है

  7. Q फ्यूज तार का गलनांक होता है

    निम्न गलनांक होता है

  8. फ्यूज तार का प्रतिरोध क्या होता है?

    उच्च प्रतिरोध होता है

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)