मनुष्य में ऑक्सीजन का परिवहन | ऑक्सीजन का परिवहन रक्त  और गैस में

admin

BLOG

मनुष्य में ऑक्सीजन का परिवहन (oxygen ka parivahan )

मनुष्य में ऑक्सीजन का परिवहन गैसीय माध्यम में होता है इसमें गैस का प्रवाह अन्तः ग्रहण नाक और मुंह द्वारा होते हुए फेफड़ों तक पहुंचता है और फेफड़ों तक सिरा द्वारा रक्त प्रवाह में ऑक्सीजन गैस मिल जाती है

 वैज्ञानिकों द्वारा यह प्रमाणित किया गया है कि गैसों का परिवहन विसरण विधि द्वारा होता है ऑक्सीजन और  कार्बन डाइऑक्साइड के परिवहन की क्षमता रक्त प्लाज्मा में पानी की अपेक्षा अधिक होती है जैसे 100 cc प्लाज्मा में . 2 cc ऑक्सीजन और और.3 cc कार्बन डाइऑक्साइड घुलनशील होती है

फेफड़े में ऑक्सीजन का विनिमय

जब रक्त में CO2 की मात्रा सिरा द्वारा मिला दिया जाता है तब यह रक्त अशुद्ध कहलाता है इस अशुद्ध रक्त को सिरा द्वारा राइट हृदय में स्थित  आलिंद और निलय में लाया जाता है इसके पश्चात निलय से होते हुए अशुद्ध रक्त फुफुस धमनी द्वारा फेफड़ों में भेजा जाता है

फेफड़ों में जाने के बाद अशुद्ध रक्त ( BLOOD TYPES )में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड फेफड़ों की कुपिकाओ द्वारा अवशोषित कर ली जाती है और वातावरण से अवशोषित ऑक्सीजन को अशुद्ध रक्त में मिलाया जाता है

जिससे ऑक्सी कृत रक्त शुद्ध हो जाता है तभी शुद्ध रक्त को फुफुस शिरा द्वारा लेफ्ट हृदय में लाया जाता है और तब यह ऑक्सी कृत रक्त आलिन्द से होते हुए निलय में जाकर वहां से पूरे शरीर में चली जाती है

इस प्रकार फेफड़ा द्वारा गैसों के आदान-प्रदान के जरिए से ऑक्सीजन का हमारे शरीर में प्रवेश होता है जिसमें रक्त के अवशोषण के लिए हिमोग्लोबिन नामक प्रोटीन प्रमुख भूमिका निभाता है इससे ही श्वसन की क्रिया पूर्ण रूप से क्रियान्वित हो पाती है

 ऑक्सीजन का परिवहन कई चरणों में होती है

ऑक्सीजन का परिवहन

श्वसन की क्रिया में ऑक्सीजन का बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इस स्थिति में वातावरण की ऑक्सीजन से ग्रहण कर हेतु द्वारा रक्त में मिलाने के लिए 250ml ऑक्सीजन प्रति मिनट मिश्रित होकर रक्त में चली जाती है

 उसी प्रकार कार्बन डाइऑक्साइड लगभग 200 ml  प्रति मिनट निकलकर वायुमंडल में चली जाती है इस प्रकार रक्त   के माध्यम से गैस का विनिमय वायु कोशिकाओं फेफड़ों में क्रियान्वित होती है कोशिकाओं में एक्टिव मेटाबॉलिज्म के कारण हमेशा ऑक्सीजन की कमी रहती है और कार्बन डाइऑक्साइड की अधिकता होती है

 ऑक्सीजन का परिवहन विभिन्न चरणों में होता है जिसे हम अभी बताएंगे

ऑक्सिहीमोग्लोबिन का निर्माण एक सामान्य मनुष्य में लगभग 350 लीटर ऑक्सीजन शरीर की कोशिकाओं तक पहुंचता है एक सामान्य मनुष्य में 100ml रक्त में 15 से 20 एमएल रक्त परिवहन करने की क्षमता होती है

 लेकिन उसमें से 3 पर्सेंट भाग की रक्त प्लाज्मा द्वारा परिवहन हो पाता है। ऑक्सीजन का आरबीसी की हिमोग्लोबिन द्वारा ऑक्सीजन  के साथ अस्थाई योगिक ऑक्सिहिमोग्लोबिन बनाकर ऑक्सीजन का परिवहन होता है

 ऑक्सीजन के परिवहन के लिए हिमोग्लोबिन मुख्य रूप से जिम्मेदार होता है हिमोग्लोबिन लोहा युक्त प्रोटीन है ,इसके हिम प्रोटीन में ऑक्सीजन वहन करने की क्षमता होती है, यही हिम जब ऑक्सीजन से मिलती है तब हिमोग्लोबिन कहलाती है

 हिमोग्लोबिन कि 4 आयरन परमाणु ऑक्सीजन के एक एक अणु से बंध बनाकर ऑक्सीजन गैस का परिवहन करते हैं, हिमोग्लोबिन द्वारा ऑक्सीजन को उसको तक पहुंचाने के बाद छोड़ दिया जाता है और वहां से कार्बन डाइऑक्साइड को पकड़ कर फेफड़ों तक लाती है देखा जाए तो रक्त शरीर का मुख्य संयोजी उत्तक है

ऑक्सीजन का उत्तक में परिवहन

सामान्य अवस्था में उतक द्रव्य में ऑक्सीजन का दबाव कम होता है जब रक्त की धमनियों में ऑक्सीजन का दबाव 100 एमएम hg दबाव के साथ प्रवाहित होती है तब 98% ऑक्सीजन हिमोग्लोबिन के साथ उतक कोशिका में प्रवेश करती है

 जैसी ही ऑक्सीजन उतक में प्रवेश करती है विसरण की क्रिया द्वारा ऑक्सीजन कोशिकाओं में फैल जाती है इस प्रकार हिमोग्लोबिन से ऑक्सीजन का निष्कासन हो जाता है और ऑक्सीजन की सांद्रता कम हो जाती है

“मनुष्य में ऑक्सीजन का परिवहन ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट peakstu.in पर यू ही आते रहे

और भी पढ़े >

गुणसूत्र के प्रकार
भारत में वनों के प्रकार
ड्रोसोफिला मेलानोगास्टर हिन्दी में

मेरिस्टेम क्या है
बलानोग्लोसस क्या है पित्त रस के कार्य
एलेलोपैथी क्या हैबीज प्रौद्योगिकी के उद्देश्य
बीज प्रसुप्ति क्या हैवाष्पोत्सर्जन क्या होता है
मैंग्रोव वन क्या हैAllelo chemicals क्या है

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)