जीरो फाइट प्लांट्स क्या है
जो पेड़ पौधे ऐसे जगहों पर उगते हैं जहां पर पानी की कमी होती है, जिसके कारण गर्म और सुस्क पर्यावरण में उगने वाले ऐसे पेड़ पौधों को मरुदभीद्द या xerophyte प्लांट्स कहा जाता है
xerophyte – Meaning in Hindi – में मरूद्भिद कहा जाता है
Xerophyt plants को Xerophytic plants ,जीरोफाइट या मरूद्भिद नाम से भी जाना जाता है
इन्हे मरुदभीद्द क्यों कहा जाता है
ऐसे पौधे जो मरुस्थल/ रेगिस्तान में उगते है जिसकी कारण इन्हे मरुदभीद्द कहा जाता है
जीरो फाइट प्लांट्स कहां पाए जाते हैं
यह अधिकांश उन जगहों पर पाए जाते हैं जहां पर पानी की बहुत कमी होती है या फिर ऐसा कहा जा सकता है जहां पर पानी बहुत कम गिरती हो, इस आधार पर जीरो फाइट पौधे हमेशा रेगिस्तान में आपको मिलेंगे इसके अलावा यह उन स्थलों पर भी मिलेंगे जो रेगिस्तान तो नहीं है किंतु वहां पर पानी कम गिरती है
जीरो फाइट प्लांट्स कौन-कौन से हैं
जैसे कि हमने आपको बताया की यह पेड़ पौधे उन जगहों पर उगते हैं जहां पर पानी बिल्कुल कम होती है,या होती ही नहीं है इस आधार पर यदि हम इन पेड़ पौधों को तलाशें तब आपने देखा होगा कि जो पेड़ पौधे जेरॉफाइट होंगे उन पेड़ की पत्तियों का आकार छोटा होगा साथ ही पेड़ भी छोटा होगा इसके अलावा उस पेड़ की डालियों और पत्तियों में कांटे पाए जाएंगे इस विशेषता के आधार पर हमारे आसपास कई पेड़ पौधे हैं जैसे कि बबूल,नागफनी, एलोवेरा इत्यादि
मरूद्भिद पौधे की विशेषता
पेड़ों की मुख्य विशेषता इनके आवास में पाया जाने के कारण भिन्न होता है जैसे कि
- इन पेड़ों का आकार छोटा होता है या वह झाड़ी नुमा होगा
- इनकी पेड़ की पत्तियां छोटी होंगी और उन में कांटे पाया जाएंगे इनकी इस प्रकार की छोटी पत्ती जलवॉस्प के रूप में जल की हानि को रोकने की होती है साथ ही इनमें पाया जाने वाले कांटे हैं कई शाकाहारी जीव जंतुओं से अपने पतियों को बचाते हैं
- इस प्रकार इस प्रकार के पेड़ बबूल प्रजाति के होंगे
- उनके तने में पाई जाने वाली छाल काफी मोटाई होगा जिससे कि वे इसमें जल संग्रहण कर सकते हो जैसे कि नागफनी और एलोवेरा
- जेरॉफाइट्स प्लांट्स के जड़ जमीन में बहुत गहरे चले जाते हैं जिससे कि उन्हें पानी मिल पाए
“जीरो फाइट प्लांट्स क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट peakstu.in पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम जीव विज्ञान जैसे विषय पर जानकारी साझा करते हैते रहे
और भी पढ़े >
FAQ
A नागफनी, एलोवेरा, बबूल
A मरूद्भिद पौधे या xerophyte plants कहलाते हैं
A बहुत सुस्क या सूखी जमीन में उगने वाले पौधे जीरोफाइट कहलाते हैं