हेलोफाइट्स प्लांट्स क्या है( halophytes plants kya hai)
वे पौधे जो नमक के प्रति सहनशील होते हैं उन्हें हेलो फाइट प्लांट कहा जाता है ये पौधे समुद्र तट के नमकीन मिट्टी वाले पानी में उगते हैँ , halo का मतलब समुद्री होता है इस प्रकार ये पौधे लवण के प्रति सहनशील होते है और हमेसा समुद्री किनारे में दलदली स्थानों में पाए जाते है
ये हमेशा भूमध्य रेखा आस पास के समुद्री तट वाले एरिया मे पाए जाते है जहाँ सोडियम क्लोराइड, मैगनीसियम क्लोराइड, मैगनीसियम sulphate की अधिकता होती है
हेलो फाइट प्लांट्स का उदाहरण है –सुंदरी वृक्ष ( सुंदरी वृक्ष क्या है )
हेलोफाइट्स को लवण सहनशील पौधे क्यों कहा जाता है
इन पेड़ो की मुख्य विशेषता अधिक नमक युक्त परिस्थितिकी में भी ये आसानी से रह लेते हैं या यह कहा जा सकता हैं की इनमें लवण सहनशीलता ( salt tolrent ) की वजह से ये हमेसा salty area में ही पाए जाते हैं
लवणीय पौधा क्या है ( what is halophytes plants)
इस हिंदी टर्म्स के अनुसार जो लवणीय (salty ) जल मे उगने वाले पेड़ होते है उन्हें लवणीय पौधा कहा जाता है और इंग्लिश मे इन पौधों को halophyte plants कहा जाता है इन दोनों का मतलब एक ही है
हेलोफाइट्स प्लांट कहां पाए जाते हैं
हेलो फाइट प्लांट हमेशा समुद्र के किनारे में तटों पर
समुद्री जल और कीचड़ युक्त मिट्टी में पाए जाते हैं
हेलोफाइट्स पौधे किस प्रकार की पौधे हैं
दुनिया में जितनी भी लवणीय पौधे हैं वह सभी लवण सहन शील पौधे हैँ mangrove भी हेलो फाइट प्रजाति की पेड़ पौधे हैं,mangrove पेड़ की 4 प्रजाति पाई जाती है और यह चारों प्रजाति ही हमेशा हमेशा समुद्री तटों पर पाए जाते हैं
हेलोफाइट्स पौधे की विशेषता
- इनके जड़ चिकने होते हैं जिससे कि वह पानी पर नहीं सड़ते है इसका कारण इनके जड़ो पर सलेस्मा का निर्माण होना हैँ हैं और जिससे इनकी उम्र लंबी होती है
- हेलो फाइट पौधे की जड़े जमीन में हल्के धसे से होते हैं और इनका कुछ हिस्सा पानी के बाहर निकला होता है इन जोड़ों को स्वसनी जड़े कहा जाता है
- हेलो फाइट पौधे हेलो फाइट पौधे झाड़ी नुमा होते हैं जिससे इन के जंगलों में जीव जंतुओं के लिए बहुत ही अच्छी पर्यावरण आवास उपलब्ध करवाते हैं इसके अलावा इन के जंगलों में जैव विविधता भी अधिक होती है साथ ही इन पेड़ों की डालियों में अनेक पक्षियों का वास होता है तथा इनकी जड़ों के आसपास कई प्रकार की जलीय प्रजाति जैसे मछली, केकड़े इत्यादि पाए जाते हैं
- हेलो फाइट प्लांस प्राकृतिक आपदा को रोकने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं खास तौर पर सुनामी जैसे प्राकृतिक आपदा होता है कि जब समुद्र की बड़ी-बड़ी लहरें हैं तट की ओर आने लगती है तब यही हेलो फाइट प्लांस समुद्री लहरों को रोककर स्थल में रहने वाली जीव जंतु जैसे इंसान उनके पालतू जीव और उनकी प्रॉपर्टी को भी मैं ग्रो प्लांट्स नुकसान होने से बचाते हैं
- हेलो फाइट प्लांट्स वातावरण के कार्बन को सोखकर पर्यावरण प्रदूषण को कम करती है
हेलोफाइट्स प्लांट्स के प्रकार परिस्थितिकी के अनुसार
एक्वा-हलाइन्स
इस प्रकार के हेलो फाइट प्लांट्स मे तना जल स्तर से ऊपर रहता है
पूरा पौधा पानी मे डूबा रह सकता है
स्थलीय-हलाइन्स
Hygro-halophytes – दलदल भूमि पर उगने वाले हेलो फाइट मेसोहालोफाइट्स -दलदल या सूखे भूमि पर उगने वाले ज़ीरो-हैलोफाइट्स -पूरी तरह से सूखे भूमि पर उगने वाले
एयरो-हैलिन्स
इन पौधों को उगने वाले मिट्टी की लवणता के आधार पर बाटा गया है
Some halophytes plants name
- Anemopsis californica
- Atriplex
- Attalea speciosa
- Panicum virgatum
- Salicornia bigelovii
- Spartina alterniflora
- Tetragonia tetragonoides
- Dunaliella
- sesuvium portulacastrum
- Suaeda
- Halimione portulacoides
- Sarcocornia fruticosa
” हेलोफाइट्स प्लांट्स क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट peakstu.in पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम जीव विज्ञान जैसे विषय पर जानकारी साझा करते है
और भी पढ़े >
ये पेड़ हमेसा समुद्री दलदली जमींनऔर पानी पर पाए जाते है
वे पौधे जो नमक के प्रति सहनशील होते हैं उन्हें हेलो फाइट प्लांट कहा जाता
इसको हिंदी में लवणीय पौधा कहा जाता है
Anemopsis californica,Sarcocornia fruticosa,Halimione portulacoides