autoimmunity किसे कहते हैं
जब किसी ह्यूमन या किसी जीव में अपनी ही शरीर के अंदर की विशेष अंगों या रचनाओं के प्रति प्रतिरोध या टकराव उत्पन्न हो जाए जिससे शरीर की बहुत सारे काम प्रभावित होते है जिससे बॉडी में नेगेटिव प्रभाव पड़ता है तब इसे इसे स्व प्रतिरोधकता ( auto immunity )कहा जाता है
autoimmunity से क्या प्रभाव पड़ता है
ऑटोइम्यूनिटी से शरीर के अंदर कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं इसके अलावा शरीर में कई सारे अंगों की कार्य करने की क्षमता और एक्टिविटी भी प्रभावित होती हैं और कभी कभी किसी व्यक्ति की शरीर इससे बहुत जादा प्रभाव भी होता है जिससे इंसान की मृत्यु भी हो जाती है
चलिए स्वप्रतिरोधकरता से क्या क्या प्रभाव पड़ता है जानते है
उदाहरण 1
यदि हमारे शरीर पर उपस्थित लाल रक्त कणिकाओं के विरुद्ध ऑटोइम्यूनिटी पैदा हो जाए तब रक्त कणिकाओं में उपस्थित आरबीसी रक्त के अंदर से खत्म हो जाएगा या उसकी संख्या कम हो जाएगी जिसके कारण शरीर के अंदर एनीमिया उत्पन्न हो जाएगा और इसके बाद इस शरीर के अंगों में ऑक्सीजन पहुंचाने में व्यवधान उत्पन्न होगा जिसके कारण शरीर बहुत ज्यादा कमजोर हो जाएगा
उदाहरण 2
हमारे शरीर में उपस्थित यकृत बहुत सारे कामों को करता है और शरीर में उसका विशेष स्थान होता है अगर उस लीवर के प्रति हमारे शरीर में प्रतिरोधकता उत्पन्न हो जाए तब क्या होगा पहली बात तो यह है कि लीवर द्वारा पाचक रस का स्त्राव किया जाता है जो कि भोजन के बचाने के लिए बहुत जरूरी है अगर प्रतिरोधकता उत्पन्न हो जाता है तब भोजन के पाचन के लिए पाचक रस उत्पन्न नहीं हो पाएगा और दूसरी बात लिवर में बहुत सारी बीमारियां भी होती है जिसे हेपिटाइटिस कहा जाता है इसके कारण शरीर में और अन्य बीमारी भी उत्पन्न होने लगती हैं
autoimmune disease नाम लिस्ट
- टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 Diabetes)
- सीलिएक रोग (celiac disease),
- ल्यूपस (Lupus),
- मल्टीपल स्केलेरोसिस (multiple sclerosis),
- सोरायसिस (psoriasis)
- सोरियाटिक गठिया (psoriatic arthritis)
Conclusion- autoimmunity किसे कहते हैं
हमारे शरीर में बहुत सारे रोग होते रहते हैं इनमें से ऑटोइम्यून डिसीसिस भी प्रमुख है जोकि शरीर की स्वप्रतिरोधकता के कारण उत्पन्न होते हैं इसके कारण हमारे शरीर पर कई प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं इसके अलावा शरीर के अंगों की कार्य पद्धति भी प्रभावित होती है, उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आएगी
- स्वप्रतिरोधकरता किसे कहते हैं
बॉडी में अपने ही अंगो के प्रति प्रतिरोध को स्वप्रतिरोध कहा जाता है
- स्वप्रतिरोधकरता से क्या प्रभाव पड़ता है
इससे बॉडी के अंदर कई प्रकार के दोस उत्पन्न हो जाता है