अंडाशय को अंतः स्त्रावी ग्रंथि क्यों कहा जाता है | अंडाशय से निकलने वाला हार्मोन

admin

BLOG

अंडाशय को अंतः स्त्रावी ग्रंथि क्यों कहा जाता है

जब अंडाशय बन जाता है तब वह अपने अंदर से हार्मोन का स्रावित करने लगता है, यह स्त्रावण अंडाशय में पाया जाने वाले कॉरपस लूटियस के कारण निषेचन के तुरंत बाद सक्रिय होकर स्त्रावण होने लगता है, इस कारण अंडाशय को अंतः स्त्रावी ग्रंथि कहा जाता है |

अंडाशय से निकलने वाला हार्मोन

अंडाशय से  प्रोजेस्टरॉन और रिलैक्सिंग हार्मोन का स्त्रवण होता है

प्रोजेस्टरॉन

  यह हार्मोन महिलाओं में गर्भधारण करने के लिए आवश्यक होता है इसलिए इसे गर्भावस्था हार्मोन कहा जाता है

 रिलैक्सिंग

जब प्रसव का वक्त आता है तब इसके द्वारा श्रोणि मेखला के प्यूबिक सिम्पफाइमिस को शिथिल कर दिया जाता है जिसकी वजह से योनि द्वार चौड़ा हो जाता है और शिशु आसानी से बाहर आता है

अन्य भी पढ़े>>

Meristem क्या हैफीता कृमि क्या है
वर्गीकी क्या हैpheromone क्या है
वसा क्या हैAllelo chemicals क्या है
एलेलोपैथी क्या हैवाष्पोत्सर्जन क्या होता है
बलानोग्लोसस क्या है ईकोटोन क्या है
मनुष्य में ऑक्सीजन का परिवहनजड़ों का रूपान्तरण
गुणसूत्र क्या हैड्रोसोफिला क्या है
Share this

Leave a Comment