पौधे में जल अवशोषण का मार्ग
जब पौधे के जड़ों में उपस्थित मूल रोम के द्वारा जल को अंत प्रसारण विधि की द्वारा अवशोषित करके कोरटेक्स एंडोडर्मिस की पैसेज सेल्स से होती हुई पेरी साइकिल को पार कर प्रोटो जालिम से मेट्रो जालिम में पहुंच जाता है इसके बाद पेशेंट ऑफ शॉप क्रिया के द्वारा जल जाइलम के leumen से प्रभावित होकर तनो के माध्यम से पत्तियों तक पहुंचता हैउच्च वर्ग के पौधों में जड़ों के माध्यम से पानी एवं खनिज पदार्थ पौधों को प्राप्त होते हैं
इसकी अतिरिक्त पौधों में दो अन्य प्रकार के पथ पाए जाते हैं
अब जानते हैं सिम प्लास्टिक पाथवे और एपोप्लास्टिक पाथवे क्या है
सिम प्लास्टिक पाथवे
पौधे की सभी प्रकार की कोशिका प्लाज्मोड्समता से जुड़कर एक जाल बनाते हैं यह सिंपलेस्ट कहलाता है सिंपलेस्ट पादप ऊतक का संपूर्ण जैविक भाग होता है इसके द्वारा बना हुआ जल और अयान पद को सिम प्लास्टिक पद कहा जाता है इसके द्वारा द्वारा जड़ की कोशिकाओं में चयनीकृत पारगम्य झिल्ली द्वारा जल और उनके आयनो को अंतर ग्रहण पर कंट्रोल रखता है
एपोप्लास्टिक पाथवे
पौधों की जड़ों की प्लाज्मा झिल्ली के बाहर पाए जाने वाले रिक्त अवकाश को एपोप्लास्ट कहा जाता है यह कोशिका भित्ति तथा अंतर कोशिकीय अवकाश का बना होता है किंतु इसमें प्रोटेप्लाज्म शामिल नहीं होता, इस कारण यह पादप कोशिका का अजैविक भाग होता है अपोप्लास्ट के द्वारा ही एपोप्लास्टिक पाथवे बनाया जाता है जिसकी सहायता से मिट्टी से पौधों में जल की माध्यम से खनिज का प्रवाह होता है