C3 चक्र क्या है ( केल्विन चक्र )
केल्विन बेनसन और बाशम के द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्साइड की इस विधि का वर्णन किया गया था इस विधि में प्रथम स्थाई यौगिक फास्फोग्लिसीरिक ग अम्ल प्राप्त होता है जिसमें तीन कार्बन होते हैं जिस कारण इस चक्र को C3 चक्र कहा जाता है और जिस पौधे में या चक्र पाया जाता है उसे C3 पौधे ( C3 प्लान्ट्स क्या है )कहते हैं ,केल्विन के योगदान के लिए इसे केल्विन चक्र भी कहा जाता है
केल्विन के द्वारा C3 चक्र का अध्ययन करने के लिए शैवालो का उपयोग किया गया था जिसमें क्लोरेला और scenedesmus का उपयोग किया गया उन्होंने माध्यमिक उत्पादों की पहचान के लिए रेडियो ट्रेसर तकनीक को अपनाया उनके द्वारा C3 चक्र को दो निरीक्षण के आधार पर प्रस्तुत किया गया
जब प्रकाश संश्लेषण करने वाले पौधों को कम मात्रा में प्रकाश मिलता है तब इनमें PGA की मात्रा बढ़ जाती है जबकि RuDP की मात्रा कम हो जाती है
जब पौधे के द्वारा प्रकाश संश्लेषण की जा रही होती है तब यदि उन्हें कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा काम प्राप्त होती है तब RuDP की मात्रा में वृद्धि हो जाती है जबकि PGA की मात्रा कम हो जाती है
प्रथम निरीक्षण के दौरान
प्रकाश की अनुपस्थिति में NADPH + H* एवं एटीपी का निर्माण नहीं होता है
NADPH + H* एवं ATP, PGA के रूपनांतरण के लिए अति आवश्यक है इसलिए PGA की मात्रा कम हो जाती है
द्वितीय निरीक्षण के दौरान
कार्बन डाइऑक्साइड की अनुपस्थिति के कारण RDP का PGA में परिवर्तन नहीं हो पता है परंतु पहले की क्रिया के दौरान उपस्थित PGA ही ATP एवं NADPH + H* की सहायता से RuDP में परिवर्तित हो जाता है
केल्विन चक्र की क्रियाविधि
केल्विन चक्र की प्रक्रिया में केल्विन चक्र कई चरणों में पूर्ण होती है जिसमें
- कार्बनिकरण
- अपचयन
- हेक्सोस शर्करा का निर्माण
- राइबोलोज 5 poshphate का पुनः निर्माण
Imp fact of C3 cycle
केल्विन चक्र की खोज मेल्विन केल्विन द्वारा (1961) में की गयी थी। किन्तु इस चक्र की विभिन्न रासायनिक क्रियाओं का वर्णन बेन्सन एवं बाशम द्वारा किया गया था।
केल्विन चक्र को C3 चक्र भी कहा जाता हैं, क्योंकि इस प्रक्रिया के दौरान प्रथम स्थायी उत्पाद 3 कार्बन वाला यौगिक P.GA. होता है।
केल्विन चक्र निम्नलिखित चरणों में पूर्ण होता है-
(i) कार्बोक्सीलेशन, (ii) अपचयन, (iii) हेक्सोज शर्करा का निर्माण, (iv) राइबुलोज-5-फॉस्फेट का पुनर्निर्माण ।
C3 चक्र के दौरान 16 ATP एवं 12 NADPH, का उपयोग CO₂ के अपचयन में किया जाता है।
अन्य भी पढ़े
” C3 चक्र क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट peakstu.in पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम जीव विज्ञान जैसे विषय पर जानकारी साझा करते है