प्रवाल क्या होता है | प्रवाल भित्ति ( coral reef)क्या होता है | मूँगा  क्या है 

admin

BLOG

प्रवाल क्या होता है

प्रवाल या कोरल (पॉलीप्स ) एक प्रकार का समुद्री पानी में पाये जाने वाला अकेसुरुकी  जीव है जो कठोर कैल्शियम कार्बोनेट की आवरण वाले खोल के अंदर पाए जाते हैं इनका शरीर कोमल होता है, इन्हें मूंगा और प्रवाल के नाम से भी जाना जाता है

इस प्रकार की जीव अधिकांश उष्णकटिबंधी और उपोष्ण कटिबंध समुद्रो में विकसित होते हैं इस प्रकार की जीव को जीवित रहने के लिए 20-21 सेंटीग्रेड तापमान की आवश्यकता होती है जहां पर यह जीव अच्छी प्रकार से फालते फूलते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं

  • इन प्रवाल में शैवाल भी पाया जाता है जो की Zooxanthellae प्रजाति का होता है, इन दोनों के बीच सहजीवी सम्बन्ध पाया जाता है
  • प्रवाल के द्वारा ज़ूजैन्थेले को प्रकाश संश्लेषण करने हेतु कुछ जरुरी raw materiyal देता है। बदले में Zooxanthellae प्रवाल को जैविक उत्पाद प्रदान करता है जो प्रवाल के द्वारा अपने कैल्शियम कार्बोनेट के कवच के लिए उपयोग होता है
  • कोरल अंडे देने वाले जीव होते है जो अपने निवास स्थान के आसपास अंडे देते हैं इन अंडों से नए कोरल पैदा होते हैं और इस प्रकार एक कोरल समुदाय बनता है  इस कोरल समुदाय में कोरल की कई प्रजातियां पाई जाती है जिनको हम रंग के आधार पर अलग-अलग जातियों में बांट सकते हैं
  • Domain: – Eukaryota
  • Kingdom:- Animalia
  • Phylum: – Cnidaria

कोरल रीफ क्या होता है

जब प्रवाल मर जाता है तब उसके ऊपर दूसरा प्रवाल अपना निवास बनाता है इस प्रकार एक के ऊपर एक मरते हुए एक प्रकार का दिवाला बनता है जिसे कोरल रीफ कहा जाता है कोरल रीफ को हिंदी में प्रवाल भित्ति कहा जाता है और यह एक बहुत बड़ा पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करता हैं. इसके अतिरिक्त यह समुद्र में इकोटोन छेत्र का निर्माण करता है

कोरल रीफ अधिकांश उन भागों में ज्यादा पाया जाता है जहां पर जहां पर उष्णकटिबंधी और उपोष्ण कटिबंध समुद्र पाया जाता है इसकी अतिरिक्त उस स्थान पर पानी का तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस तापमान होना चाहिए और पर्यावरण प्रदूषण कम होना चाहिए ऐसी स्थान पर ही कोरल रीफ की अधिकांश संरचना पाई जाती है

विश्व का सबसे बड़ा प्रवाल भित्ति ग्रेट बैरियर रीफ है जो ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है

प्रवाल भित्ति के प्रकार

तटीय प्रवाल भित्ति

यह किसी द्विप या महाद्वीप के तट पर पाए जाने वाला प्रवाल भित्ति होता है जो की समुद्र तट में बहुत लंबे चौड़े छेत्र में फैला होता है कभी-कभी यह इतना बड़ा हो जाता है कि यह समुद्र से बाहर आ जाता है और दिखने लगता है और एक दीवाल की भांति बनकर लैगुन का निर्माण करता है

अवरोधक प्रवाल भित्ति

जब प्रवाल भित्ति किसी द्विप या महाद्वीप को पूरी तरह से  घर कर दीवाल की भांति काम करता है तब उसे अवरोधक प्रवाल भित्ति कहा जाता है

वलयकार प्रवाल भित्ति

यह किसी घोड़े की नाल के आकार की प्रवाल भित्ति की रचना होती है जिसकी केंद्र में लैगुन पाया जाता है  प्रवाल भित्ति पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए काफी अच्छे होते हैं क्योंकि कोरल रीफ के द्वारा पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण किया जाता है जो की सभी प्रकार के छोटे और मध्यम का आकर के जीव जंतु के लिए आवास का निर्माण करता है जिसकी वजह से ऐसे क्षेत्रों में जैव विविधता सर्वाधिक होती है

कोरल रीफ का महत्व

जिस प्रकार वर्षा वन किसी भू स्थान पर जैव विविधता का हॉटस्पॉट होता है इस प्रकार कोरल रीफ के द्वारा समुद्री हॉटस्पॉट का निर्माण किया जाता है ऐसे क्षेत्र में प्रजाति  विविधता बहुत ज्यादा देखने को मिलती है और एक समुद्री पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण होता है जिसकी वजह से कई छोटे और मध्यम आकर के जीव जंतुओं का आवास और भोजन की व्यवस्था हो पाती है,

किसी क्षेत्र में जैव विविधता बढ़ाने की वजह से उसे क्षेत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ती है और नए जीव को आकर्षित करती है इस प्रकार कोरल रीफ कीटोन प्रकार का महत्व दर्शाते हैं

समुद्री परतंत्र किसी जगह पर स्थापित होने से सभी प्रकार की जीवधारी के लिए लाभदायक होता है एक स्वच्छ समुद्री  पारितंत्र के होने से ऐसे क्षेत्रों पर पर्यटन के विकास पर जोर दिया जा सकता है इसकी अतिरिक्त इसपर रिसर्च और स्टडी की जा सकती हैं 

कोरल रीफ को किससे खतरा होता है- कोरल रीफ को कैसे बचाएं?

यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप कोरल रीफ की मदद कर सकते हैं:

जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए काम करें-

जलवायु परिवर्तन की वजह से किसी कोरल रीफ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है समुद्री तापमान में अंतर होने की वजह से कोरल मरने लगते हैं और कोरल भित्ति भी नष्ट होने लगती है

प्रदूषण को कम करे –

प्रदूषण की वजह से कोरल भित्तियों पर प्रभाव पड़ता है मानव निर्मित प्लास्टिक और खतरनाक केमिकल परवल को बहुत नुकसान पहुंचता है इसका एक ही उपाय है कि जितना हो सके प्रदूषण कम किया जा सके

कोरल रीफ को अति-शोषण से बचाएं-

कोरल रीफ एक प्राकृतिक रूप से बना हुआ पारिस्थितिक तंत्र है अगर इस पारिस्थितिक तंत्र पर इंसानी गतिविधियों बहुत ज्यादा की जाती है तब समुद्री जीव जंतुओं की आवास और भोजन संबंधी समस्या उत्पन्न होती है जो की कोरल रीफ पर शोषण के समान है 

कोरल रीफ को देखने के लिए जिम्मेदार पर्यटक बनें

अधिकांश देखा जाता है कि प्राकृतिक क्षेत्र पर बहुत अधिक पर्यटक आते हैं और उनकी आने से वह क्षेत्र प्रदूषित हो जाती है और जीवो की एकांत अवस्था भी प्रभावित होती है

CONCLUSION –

कोरल रीफ समुद्र में पाए जाने वाले एक प्रकार के प्राकृतिक संरचनाएं हैं जो कोरल पॉलीप्स द्वारा बनाई जाती हैं.

कोरल पॉलीप्स एक प्रकार के समुद्री जीव हैं जो एक साथ मिलकर एक समुदाय बनाते हैं. वे कैल्शियम कार्बोनेट से बनी एक कठोर कंकाल का निर्माण करते हैं, जो एक साथ मिलकर कोरल रीफ का निर्माण करती हैं.

कोरल रीफ दुनिया भर में पाए जाते हैं, लेकिन वे सबसे अधिक उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं. कोरल रीफ का निर्माण करने वाले कोरल पॉलीप्स को प्रकाश की आवश्यकता होती है, इसलिए वे उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जहां सूर्य का प्रकाश अधिक मात्रा  में  होता है.

कोरल रीफ समुद्र में एक महत्वपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र हैं. वे एक बड़ी संख्या में समुद्री जीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं, जिनमें मछली, क्रस्टेशियन, मोलस्क और समुद्री शैवाल शामिल हैं. कोरल रीफ भी समुद्र तटों को कटाव से बचाते हैं और वे एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं.

हालांकि, कोरल रीफ कई खतरों का सामना कर रहे हैं, जिनमें जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और अति-शोषण शामिल हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्र का तापमान बढ़ रहा है, जो कोरल पॉलीप्स को नुकसान पहुंचा रहा है और उन्हें सफेद कर रहा है.

प्रदूषण भी कोरल रीफ को नुकसान पहुंचा रहा है. अति-शोषण के कारण कोरल रीफ को नुकसान पहुंच रहा है, क्योंकि लोग इनका उपयोग भोजन, आवास और सजावट के लिए कर रहे हैं.

कोरल रीफ को बचाने के लिए हमें इन खतरों को कम करने के लिए काम करना होगा. हमें जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए काम करना होगा, प्रदूषण को कम करना होगा और कोरल रीफ को अति-शोषण से बचाना होगा. अगर हम इन खतरों को कम नहीं कर पाए तो कोरल रीफ खत्म हो जाएंगे, जिससे समुद्र में एक बड़ा पारिस्थितिक संकट पैदा हो जाएगा.

कोरल रीफ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. वे एक बड़ी संख्या में समुद्री जीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं, वे समुद्र तटों को कटाव से बचाते हैं और वे एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं. हमें कोरल रीफ को बचाने के लिए काम करना चाहिए 

” प्रवाल ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट peakstu.in पर यू ही आते रहे

अन्य भी पढ़े

Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)