VPN क्या है | VPN कैसे काम करता है

admin

BLOG

VPN – इंटरनेट नेटवर्क से  जब खुद की आईपी एड्रेस को सिक्योर करने की  बात आती है तब वीपीएन का उपयोग किया जाता है आप में से अधिकांश लोग अपने मोबाइल में या लैपटॉप पर VPN का उपयोग करते हैं और अपने  डिवाइस को सिक्योर रखते हैं कंप्यूटर की दुनिया में से इससे साइबर सिक्योरिटी कहा जाता है

आजकल अपना डिवाइस को सिक्योर रखना बहुत बड़ी बात हो चुकी है क्योंकि आपकी डिवाइस आपकी पर्सनल डायरी होती है और आपके पर्सनल डायरी को यदि कोई बाहरी व्यक्ति गलत तरीके से एक्सेस कर ले और उसका गलत उपयोग करें तब यह सब चीजें हैकिंग कहलाती है इन सब से बचने का एक अच्छा तरीका है कि हम अपने डिवाइस में वीपीएन का उपयोग करें और हैकर से बचें

VPN क्या है

 वीपीएन एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग कर हम अपना इंटरनेट प्रोटोकोल ऐड्रेस बदल सकते हैं और इस बदले हुए आईपी एड्रेस का उपयोग खुद को सुरक्षित रखते हुए अपने काम करने के लिए करते हैं

इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह सुरक्षित नहीं है यहां पर कई प्रकार के ऐसे लोग हैं जो आपकी पर्सनल ip-address के जरिए आपकी डिवाइस की डाटा हैक कर सकते हैं या डाटा के इंफॉर्मेशन निकाल सकते हैं इसलिए हमारा वास्तविक आईपी एड्रेस को  किसी वर्चुअल ऐड्रेस में बदलकर खुद को सुरक्षित रहते हुए उपयोग किया जाता है

वीपीएन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर पूरी तरह से प्राइवेट डाटा कम्युनिकेशन संचालित किया जाता है इस  के द्वारा पब्लिकली प्राप्त इंटरनेट नेटवर्क का उपयोग कर उसका प्राइवेट कम्युनिकेशन को प्रारंभ किया जाता है

वीपीएन कैसे काम करता है

इंटरनेट की तरह वीपीएन भी क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर पर काम करता है जिसमें वीपीएन द्वारा क्लाइंट्स टनलिंग तकनीक का उपयोग करते हुए वीपीएन सर्वर के साथ अपना सेशन को व्यवस्थित करते हैं

VPN अपने ग्राफिकल client प्रोग्राम के साथ इंटरनेट के साथ संयोजित होते हुए एप्लीकेशन टनल्स निर्माण नेटवर्क कंफीग्रेशन pptp,l2tp, IP SEC  तथा SOCKS जैसे कई अलग-अलग प्रकार के नेटवर्क प्रोटोकॉल का उपयोग कर सीधे जुड़ते हैं इसकी इसके अलावा वीपीएन अन्य वीपीएन सर्वर के साथ भी सीधे जुड़ जाते हैं

वीपीएन के उपयोग करने के फायदे

  • Vpn को सीधे अपने डिवाइस में सॉफ्टवेयर के रूप में उपयोग किया जा सकता है
  • उपयोग करने की लागत बहुत कम आती है
  • नेटवर्क हमेशा स्टेबल होता है
  • Vpn का उपयोग करना बहुत आसान होता है
  • Vpn का उपयोग कर खुद को सिक्योर रखा जा सकता है
  • Vpn उपयोग करने के नुकसान
  • नेटवर्क आधारित वीपीएन कमजोर टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं जिससे आईपी एड्रेस शेयर होने का डर लगा रहता है
  • इंटरनेट आधारित वीपीएन को पूरी तरह से कंट्रोल में रखना मुश्किल है

CONCLUSION- VPN क्या है

साइबरसिक्योरिटी के मद्देनजर वीपीएन का उपयोग करना आजकल बहुत ज्यादा जरूरी हो गई है आप सभी अपने डिवाइस में VPN का उपयोग करते होंगे और अगर नहीं करते हैं तो आपको करना चाहिए इस पोस्ट पर हमने आपको बताया है जी वीपीएन क्या है और VPN कैसे काम करता है इस पोस्ट को पढ़कर VPN उपयोग करने के फायदे  आप जान पाएंगे

अन्य भी पढ़े

Dos अटैक क्या है Network Attached Storage क्या है
CDN क्या हैकम्प्यूटर वायरस क्या है
हार्ड डिस्क ड्राइव क्या हैएन्क्रिप्शन क्या है
cyber attack क्या हैसुपर कंप्यूटर क्या है
ब्लू रे डिस्क क्या हैSearch Engine क्या है
लेजर क्या हैप्लॉटर क्या है
मिनी कंप्यूटर क्या है
माइक्रो कंप्यूटर क्या है
लो लेवल लैंग्वेज क्या हैरोम क्या है
इनपुट डिवाइस क्या हैडिक्रिप्शन क्या है
processor क्या हैरिबूट क्या है रिबूट के प्रकार
Share this

Leave a Comment

peakstu.in

peakstu.in: general knowledge की जानकारी देने वाला आपका पसंदीदा ब्लॉग है। यहां gk के रोचक तथ्यों, नवीनतम शोध और उपयोगी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलेगी।

GK hot view

Contact

peakstu.in

bilaspur ( chattisgarh)