परासरण और विसरण में क्या अंतर है

admin

BIOLOGY

परासरण और विसरण में क्या अंतर है 

क्रमांक विसरण परासरण
1इस प्रकार के विलियन मे अधिक सांद्रता वाले पदार्थ, कम सांद्रता वाले पदार्थ की ओर प्रवाहित होते हैंइसमें विलायक के अणुओ के अर्द्ध पारगम्य झिल्ली से उच्च रासायनिक विभव से निम्न रासायनिक विभव वाले विलयन की ओर प्रवाहित होती है
2विसरण किसी भी माध्यम में संभव हो पाता हैपरासरण क्रिया केवल तरल माध्यम मे ही संभव है
3इसमें अर्द्ध परगम्य झिल्ली की अवश्यकता नहीं पडतीपरासरण क्रिया के लिए अर्द्ध पारगम्य झिल्ली का होना आवश्यक है
4विसरण-  क्रिया मे विसरण मे शामिल अणुओ की मुक्त पर ऊर्जा पर निर्भर करता हैंपरासरण  की क्रिया मे एक विलायक द्वारा दूसरे विलेय पर ऊर्जा के reduction ( हास )पर निर्भर करता है
5इसमें सम्पूर्ण भाग मे शामिल अणुओ की सांन्द्रता को बराबर किया जाता हैइसके द्वारा अर्द्ध पारगम्य झिल्ली की दोनों ओर की पदार्थो की सांन्द्रता बराबर नहीं किया जा सकता 
6विसरण मे विलेय के विभव पर कोई प्रभाव नहीं पड़तापरासरण विलेय की विभव पर पूर्ण तह आश्रित होता है 

“परासरण और विसरण में क्या अंतर है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे

अन्य भी पढ़े

Share this

Leave a Comment